IND U19 Vs USA U19 Highlights : भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक, यूएसए को 201 रनों से हराया
IND VS USA U19 Highlights: भारतीय क्रिकेट टीम ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में जीत की हैट्रिक दर्ज करते हुए यूएसए को 201 रनों से मात दे दी है। मैच में भारत की जीत के हीरो अर्शिन रहे जिन्होंने शतकीय पारी खेली
IND U19 Vs USA U19 Highlights : भारत ने अंडर-19 वर्ल्ड कप में लगाई जीत की हैट्रिक, यूएसए को 201 रनों से हराया
IND U19 VS USA U19 Match Highlights भारत और यूएसए के बीच खेला गया अंडर-19 वर्ल्ड कप का 23वां मैच अब समाप्त हो गया है। इस मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 201 रनों से जीत दर्ज की है। ये भारत की इस टूर्नामेंट में लगातार तीसरी जीत है। टीम ने इसी के साथ टेबल में टॉप पर रहकर सुपर 6 स्टेज में प्रवेश किया है। भारत डिफेंडिंग चैंपियन भी है और वह ये लय आगे भी बरकरार रखना चाहेगा।
मैच की बात करें तो इसमें टॉस जीतकर यूएसए ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया जो कि उन पर भारी पड़ गया। भारतीय टीम ने अर्शिन के शानदार शतक की बदौलत यूएसए के सामने 327 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। भारत की तरफ से मुशीर खान ने भी शानदार पारी खेली। उन्होंने 73 रन बनाए।
इस विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी यूएसए की टीम ने पहले 10 ओवर के भीतर ही 3 बड़े विकेट गंवा दिए। इसके बाद उत्कर्ष श्रीवास्तव ने पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन वे भी बुरी तरह फेल रहे। उत्कर्ष 40 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें नमन ने अपना शिकार बनाया। भारत की तरफ से सबसे सफल गेंदबाज नमन तिवारी रहे जिन्होंने 4 बड़े विकेट झटके। यूएसए की टीम केवल 50 ओवर की समाप्ति पर 8 विकेट के नुकसान पर केवल 125 रन ही बना पाई और 201 रनों से हार गई।
यूएसए U19 (प्लेइंग XI): प्रणव चेट्टीपलायम, भाव्या मेहता, सिद्धार्थ कप्पा, ऋषि रमेश (कप्तान), उत्कर्ष श्रीवास्तव, मानव नायक, अमोघ अरेपल्ली (विकेटकीपर), पार्थ पटेल, आरिन नाडकर्णी, अतींद्र सुब्रमण्यन, आर्य गर्ग
भारत U19 (प्लेइंग XI): आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडे
IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: भारत ने 201 रनों से दर्ज की जीत
भारतीय क्रिकेट टीम ने यूएसए के खिलाफ 201 रनों की विशाल जीत दर्ज कर ली है।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: यूएसए को लगा सांतवां झटका
यूएसए की टीम को 7 झटके लग गए हैं। भारत विशाल जीत की ओर बढ़ रहा है।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: यूएसए की आधी टीम लौटी पवेलियन
यूएसए की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है। भारत विशाल जीत की ओर बढ़ रहा है।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: उत्कर्ष श्रीवात्सव क्रीज पर डटे
उत्कर्ष श्रीवात्सव शानदार पारी खेल रहे हैं उन्होंने 35 रन बना लिए हैं।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: यूएसए ने गंवाए 2 विकेट
यूएसए की शुरुआत खराब रही है। टीम ने 5 ओवर के अंदर ही 2 विकेट गंवा दिए हैं।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: भारत की पारी समाप्त
भारतीय किकेट टीम की पारी समाप्त हो गई है। यूएसए को जीत के लिए 327 रनों का लक्ष्य मिला है।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: उदय सहारन आउट
भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा है। कप्तान उदय सहारन आउट हो गए हैं।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: भारत का स्कोर 200 के करीब
भारतीय क्रिकेट टीम का स्कोर 200 के करीब पहुंच गया है।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: भारत का स्कोर 150 पार
भारतीय क्रिकेट टीम का स्कोर 150 पार पहुंच गया है।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: भारत का स्कोर 75 पार
भारतीय क्रिकेट टीम का स्कोर 75 के पार पहुंच गया है।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: भारत को लगा पहला झटका
भारतीय क्रिकेट टीम को ओपनर आदर्श सिंह आउट हो गए हैंIND U19 Vs USA U19 LIVE Score: भारत की शानदार शुरुआत
भारतीय क्रिकेट टीम की शुरुआत अच्छी हुई है। टीम को दोनों ओपनर्स आदर्श और अर्शिन अच्छी लय में नजर आ रहे हैं।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: भारत की प्लेइंग 11
भारत U19 (प्लेइंग XI): आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, सचिन धस, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), मुरुगन अभिषेक, नमन तिवारी, राज लिम्बानी, सौम्य पांडेIND U19 Vs USA U19 LIVE Score: यूएसए ने जीता टॉस
यूएसए ने मैच में टॉस जीत लिया है और पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: थोड़ी देर में होगा टॉस
भारत और यूएसए के मैच में टॉस दोपहर 1 बजे होने वाला है।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: भारत टेबल में टॉप पर
टीम इंडिया अंडर-19 टीम वर्ल्ड कप के पॉइंट टेबल में टॉप पर है। टीम 4 अंक के साथ टेबल में टॉप पर है, जबकि अमेरिका अभी भी जीत का खाता नहीं खोल पाई।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: बस कुछ देर में होने वाला है मुकाबला
The final day of the #U19WorldCup group stage!
— ICC (@ICC) January 28, 2024
Australia and Sri Lanka battle for top spot in Group C as USA challenge India in Group A 👀
Details on where to watch 📺 https://t.co/YQUlqNkwni pic.twitter.com/PQBCZOXrsh
IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: कौन करेगा भारत की कप्तानी?
मैच में भारत की कमान उदय सहारन के हाथों में होगी।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: कब होगा टॉस?
मैच में टॉस भारतीय समयानुसार दोपहर 1 बजे होगा।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: मैच को टीवी पर कैसे देख सकेंगे लाइव?
मैच को मोबाइल पर डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देखा जा सकता है।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: भारत में टीवी पर कैसे सकेंगे लाइव?
मैच को भारत में टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है।IND U19 Vs USA U19 LIVE Score: मैच कब होगा शुरू
भारत और यूएसए के बीच मैच की शुरुआत दोपहर 1:30 बजे होगी।WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited