IND vs WI 1st T20 Highlights: 200वें मैच में भारत को मिली हार, वेस्टइंडीज ने 4 रन से दी मात
IND vs WI 1st T20: वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से हराकर जीता पहला टी20 मैच। 5 मैच की सीरीज में ली 1-0 की बढ़त
IND vs WI 1st T20 Live Streaming Online: Watch Here
I
IND vs WI 1st T20 Live Score: पहले टी20 में मिली भारत को हार
वेस्टइंडीज ने 5 मैच की टी20 सीरीज का आगाज जीत के साथ किया है। वेस्टइंडीज ने भारत को 4 रन से मात दी और सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।IND vs WI 1st T20 Live Score: अक्षर और कुलदीप मैदान पर
भारत को 12 रन पर 21 रन की दरकार, 129 रन के स्कोर पर गंवाया 7वां विकेट।IND vs WI 1st T20 Live Score: हार्दिक भी हुए आउट
19 रन बनाकर आउट हुए हार्दिक पांड्या, 5 विकेट गंवाकर मुश्किल में टीम इंडिया।IND vs WI 1st T20: T20I का नंबर वन बल्लेबाज रहा फेल
भारत ने 67 रन के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवा दिया है। सूर्यकुमार यादव 21 रन बनाकर जेसन होल्डर की गेंद पर आउट हुए।LIVE क्रिकेट स्कोर, IND vs WI 1st T20: डेब्यूटांट तिलक का शानदार प्रदर्शन
डेब्यूटांट तिलक वर्मा शानदार लय में नजर आ रहे हैं। वह केवल 13 गेंद पर 29 रन जबकि सूर्या 17 गेंद में 20 रन बनाकर खेल रहे हैं। भारत ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 63 रन बना लिए हैं।IND vs WI Live Score: भारत की ओपनिंग जोड़ी फेल
गिल के बाद फेल हुए इशान, भारत ने जल्दी-जल्दी गंवाए 2 विकेट। 150 रन का है लक्ष्य।IND vs WI Live Score: भारत को लगा पहला झटका
शुभमन गिल के रुप में भारत को लगा पहला झटका। 3 रन बनाकर अकील की गेंद पर हुए स्टंप।IND vs WI Live Score: इशान और गिल ने की शुरुआत
गिल और इशान की जोड़ी ने एक बार फिर से पारी की शुरुआत की। वेस्टइंडीज की ओर से अकील हुसैन ने गेंदबाजी की शुरुआत की।IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज ने भारत के सामने 150 रन का लक्ष्य रखा
रोवमेन पॉवेल के 48 और निकोलस पूरन के 41 रन की पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए। चहल और अर्शदीप सिंह ने 2-2 विकेट चटकाए।IND vs WI Live Score: कप्तान अर्धशतक से चूके पॉवेल
वेस्टइंडीज के कप्तान पॉवेल 48 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने सूर्या के हाथो कैच कराया।IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की आधी टीम पवेलियन में
वेस्टइंडीज ने 134 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवा दिया है। हेटमायर 10 रन बनाकर अर्शदीप की गेंद पर आउट हुए।IND vs WI Live Score: पॉवेल खेल रहे हैं कप्तानी पारी
रोवमेन पॉवेल कप्तानी पारी खेल रहे हैं। 26 गेंद पर 43 रन बनाकर उन्होंने अपनी टीम को कुछ हद तक मैच में वापसी दिला दी है। उनका साथ निभाने के लिए हेटमायर भी मौजूद हैं।IND vs WI Live Score: 100 के भीतर वेस्टइंडीज को चौथा झटका
वेस्टइंडीज ने चौथा विकेट गंवा दिया है। हार्दिक ने अच्छी लय में दिख रहे पूरन को 41 रन के निजी स्कोर पर तिलक के हाथो कैच कराया।IND vs WI Live Score: 9 ओवर के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर 63/2
वेस्टइंडीज ने रन तो 6 से ज्यादा के रन-रेट से बनाए हैं, लेकिन 3 विकेट भी गंवा दिए हैं। मैदान पर रोवमेन पॉवेल और निकोलस पूरन डंटे हुए हैं।IND vs WI Live Score: कुलदीप ने दिया वेस्टइंडीज को तीसरा झटका
58 रन के स्कोर पर वेस्टइंडीज को तीसरा झटका लगा है। चहल के बाद कुलदीप यादव ने भी अपना पहला विकेट झटक लिया है। उन्होंने चार्ल्स को 3 रन के निजी स्कोर पर आउट किया।IND vs WI Live Score: चहल ने पहले ही ओवर में झटके दो विकेट
युजवेंद्र चहल ने पहले ही ओवर में ओपनिंग जोड़ी को पवेलियन भेज दिया है। 5 ओवर बाद वेस्टइंडीज ने 2 विकेट के नुकसान पर 40 रन बना लिए हैं।IND vs WI Live Score: चहल ने पहली ही गेंद पर लिया विकेट
चहल ने अपने पहले ही गेंद पर काइल मेयर्स को आउट किया। मेयर्स शुरुआत से ही थोड़ा फंसते नजर आ रहे थे।IND vs WI Live Score: 3 ओवर बाद भी नहीं खुला मेयर्स का खाता
3 ओवर के बाद वेस्टइंडीज ने 21 रन बना लिए हैं, लेकिन काइल मेयर्स का खाता अब भी नहीं खुला है। ब्रेंडन किंग ने सारे रन बनाए हैं।IND vs WI Live Score: पहले ओवर में बने 7 रन
वेस्टइंडीज की अच्छी शुरुआत। पहले ओवर में किंग और मेयर्स ने बनाए 7 रन।IND vs WI Live Score: वेस्टइंडीज की प्लेइंग इलेवन
काइल मेयर्स, ब्रेंडन किंग, जॉनसन चार्ल्स (विकेटकीपर), निकोलस पूरन, शिमरन हेटमायर, रोवमैन पॉवेल (कप्तान), जेसन होल्डर, रोमारियो शेफर्ड, अकील होसेन, अल्ज़ारी जोसेफ, ओबेड मैककॉयIND vs WI Live Score: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमारIND vs WI Live Score: पहले टी20 मैच में दो खिलाड़ियों का डेब्यू
पहले टी20 मैच में तिलक वर्मा और मुकेश कुमार का हुआ डेब्यू। मुकेश ने इसी दौरे पर टेस्ट और वनडे में डेब्यू किया था।IND vs WI Live Score: टीम इंडिया ने किया डॉमिनेट
2017 के बाद से वेस्टइंडीज के खिलाफ कभी टी20 सीरीज नहीं हारा है भारत। ऐसे में रोवमेन पॉवेल के नेतृत्व में वेस्टइंडीज के सामने सुनहरा मौका है।IND vs WI Live Score: कैसा रहेगा मौसम
पहले टी20 मैच के दौरान 40 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि मैच पूरा हो पाता है या नहीं।IND vs WI Live Score: लंबे वक्त बाद चहल की वापसी
लंबे वक्त बाद युजवेंद्र चहल की टीम में वापसी हो सकती है। वनडे सीरीज में कुलदीप चहल को मिला था मौका।IND vs WI Live Score: मैच से पहले टीम इंडिया की मस्ती
IND vs WI Live Score: फटाफट क्रिकेट के मूड में टीम इंडिया
📸🤝
— BCCI (@BCCI) August 3, 2023
T20I mode 🔛 #TeamIndia | #WIvIND pic.twitter.com/Ftpp4AINGI
IND vs WI Live Score: गेंजबाजी में रवि बिश्नोई को मिल सकता है मौका
स्पिन गेंदबाजी में टीम इंडिया के पास बहुत विकल्प है। ऐसे में रवि बिश्वोई को मौका मिल सकता है।IND vs WI Live Score: ब्रायन लारा स्टेडियम में दूसरा T20I
ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाने वाला यह दूसरा T20I मुकाबला है। इससे पहले टीम इंडिया ने यहां वेस्टइंडीज के खिलाफ एक आसान जीत दर्ज की थी।IND vs WI Live Score: हेड टू हेड में भारत का पलड़ा भारत
हेड टू हेड में भारतीय टीम का पलड़ा भारी है। अब तक खेले गए 25 टी20 मुकाबलों में 17 में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की है, जबकि केवल 7 मुकाबले वेस्टइंडीज ने जीते हैं।सूर्यकुमार यादव पर होगी खास नजर
सूर्यकुमार यादव का यह फेवरेट फॉर्मेट है। ऐसे में उनके प्रदर्शन पर खास नजर होगी।3 खिलाड़ियों की हो सकती है डेब्यू
तिलक वर्मा, यशस्वी जायसवाल और मुकेश कुमार की हो सकती है टी20 डेब्यू।टीम इंडिया के लिए खास है मुकाबला
टीम इंडिया के लिए यह मुकाबला बेहद खास है क्योंकि यह उनका 200वां मैच है।बदले कप्तान के साथ दोनों टीम
टीम इंडिया हार्दिक पांड्या की कप्तानी में उतरेगी जबकि वेस्टइंडीज रोवमेन पॉवेल की कप्तानी में दम भरेगी।भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आगाज
आज से होगा भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी20 सीरीज का आगाज, पहला मुकाबला ब्रायन लारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited