IND vs SL 3rd T20 Highlights: 91 रन से इंडिया ने श्रीलंका को पटका! पंड्या की कैप्टेंसी में यह लगातार तीसरी T-20 सीरीज जीत
IND vs SL 3rd T20 Highlights: 91 रन से इंडिया ने श्रीलंका को पटका! पंड्या की कैप्टेंसी में यह लगातार तीसरी T-20 सीरीज जीत
हार्दिक पांड्या की कप्तानी में भारतीय टीम ने श्रीलंका को राजकोट (गुजरात) में खेले गए सीरीज के तीसरे और निर्णायक मुकाबले में 91 रन के बड़े अंतर से पटखनी दे दी। शनिवार (सात जनवरी, 2023) को हुए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने इसी के साथ सीरीज पर दो-एक के अंतर से कब्जा कर लिया। हार्दिक की कप्तानी में यह टीम इंडिया की लगातार तीसरी टी-20 सीरीज जीत है। हिंदुस्तान की इस जीत के पीछे टीम के सुपर स्टार बैट्समैन सूर्यकुमार यादव की विस्फोटक पारी ने अभी अहम योगदान निभाया। दरअसल, भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था। इंडिया ने 20 ओवर में यादव की 112* रन की आतिशी शतकीय पारी की बदौलत 228 /5 रन का स्कोर खड़ा किया था। जवाबी पारी में लंका के कप्तान दसुन शनाका की टीम 137 रन बनाकर ढेर हो गई। भारत के लिए सबसे ज्यादा तीन विकेट पुणे में विलेन बने अर्शदीप सिंह रहे। उन्होंने तीन विकेट 20 रन देकर चटकाए। वहीं, 2-2 विकेट सफलता से हार्दिक, युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक ने चटकाए।
IND vs SL 3rd T20 Live Streaming: Watch Here
...जब हार्दिक पंड्या के हाथ आई सीरीज की चमचमाती ट्रॉफी
India vs Sri Lanka 3rd T-20: 91 रन से इंडिया ने हरा 2-1 से अपने नाम की टी-20 सीरीज
IND vs SL 3rd T20 Live: सूर्या की बदलौत चमकी टीम इंडिया, 91 से जीत अपने नाम की सीरीज
टीम इंडिया के स्टार बैट्समैन सूर्य कुमार यादव की विस्फोटक पारी की बदौलत टीम इंडिया श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टी-20 में चमक कर उभरी। भारत ने 91 रनों से यह मैच जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली, जबकि दूसरा मुकाबला लंका ने जीता था और पहला मैच भारत ने अपने नाम किया था। IND vs SL 3rd T20 Live Score: SL 137 (16.4 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: श्रीलंका के हाथ से गया मैच! कप्तान शनाका भी आउट
श्रीलंका के कप्तान दसुन शनाका के आउट होने के बाद श्रीलंका के हाथ से यह मैच लगभग निकल चुका है। 16वें ओवर की दूसरी गेंद तक टीम नौ विकेट गंवा चुकी थी और 137 रन के स्कोर पर थी। टीम को जीत के लिए 21 बॉल पर 92 रन चाहिए। IND vs SL 3rd T20 Live Score: SL 137/9 (16.1 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: 16 ओवर तक श्रीलंका ने गंवा दिए आठ विकेट
वनिंदु हसरंगा के बाद टीम के लिए रन जुटाने की हड़बड़ी में चमिका करुणारत्ने और एम.तीक्षणा भी अपना विकेट गंवा बैठे। दो बॉल खेलकर करुणारत्ने शून्य पर आउट हुए, जबकि तीक्षणा पांच गेंद पर दो रन बनाकर आउट हो गए। IND vs SL 3rd T20 Live Score: SL 135/8 (16 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: गए दो और विकेट, संकट में लंका
श्रीलंका फिलहाल संकट में नजर आ रहा है। ऐसा इसलिए, क्योंकि धनंजय डिसिल्वा (22 रन) और डब्ल्यू हसरंगा (नौ रन) भी 11वें से 12वें ओवर के बीच चलते बने। IND vs SL 3rd T20 Live Score: SL 121/6 (12.6 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: झटके पर यूं लगे तीन झटके!
श्रीलंका को झटके पर झटके पर तब लगे जब टीम का दूसरा विकेट चटका। पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर पी.निशंका 15 रन (17 बॉल) पर आउट हो गए। उनके बाद ए.फर्नांडो छठे ओवर की पहली बॉल पर आउट हुए और वह सिर्फ तीन बॉल का सामना कर एक ही रन बना पाए थे, जबकि चरिथ असलंका 19 रन (14 बॉल) बनाकर आउट हो गए। IND vs SL 3rd T20 Live Score: SL 84/4 (9.3 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: लंका को पहला झटका, मेंडिस आउट
श्रीलंका को पहला झटका तब लगा जब कुशल मेंडिस चौथे ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। अक्षर पटेल की गेंद पर अर्शदीप सिंह ने उनका कैच लपका। उन्होंने 15 बॉल पर 23 रन बनाए और इस दौरान उन्होंने दो चौके और दो छक्के जड़े।IND vs SL 3rd T20 Live Score: SL 44/1 (4.5 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: सूर्या ने जड़ा अंतरराष्ट्रीय टी20 में तीसरा शतक, लगाई रिकॉर्डस की झड़ी
टीम इंडिया की श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में उपकप्तानी कर रहे सूर्यकुमार यादव ने अपनी आतिशी बल्लेबाजी से कहर बरपा दिया। उन्होंने अपना 360 डिग्री वाली आक्रामक रुख दिखाते हुए श्रीलंकाई गेंदबाजों के छक्के छुड़ाते हुए अंतरराष्ट्रीय टी20 में अपना तीसरा शतक जड़ दिया। साल...पढ़ें, पूरी खबर।IND vs SL 3rd T20 Live Score: SL 36/0 (3.5 Over)
IND vs SL 3rd T20 Live: सूर्यकुमार ने गुलाटी मारकर जड़ा छक्का, हर कोई रह गया हक्का-बक्का
श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में टीम इंडिया के उपकप्तान सूर्यकुमार यादव ने धमाल मचा दिया। उन्होंने अपना आतिशी बल्लेबाजी की मुजाहिरा पेश करते हुए 26 गेंद में पचासा जड़ दिया। पचासा जड़ने से ठीक पहले सूर्यकुमार ने अपना 360 अंदाज दिखाते हुए 13वें ओवर में...पढ़ें, पूरी खबर।IND vs SL 3rd T20 Live Score: SL 35/0 (3.3 Over)
IND vs SL 3rd T20 Live: भारत की ओर से किसने दिया कितने रनों को योगदान?
सूर्यकुमार यादव के नाबाद शतक से भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी20 मैच में पांच विकेट पर 228 रन बनाये। सूर्यकुमार 51 गेंद में सात चौकों और नौ छक्कों की मदद से 112 रन बनाकर नाबाद रहे । अक्षर पटेल ने नौ गेंद में 21 रन बनाये। इससे पहले शुभमन गिल ने 46 और राहुल त्रिपाठी ने 35 रन का योगदान दिया।IND vs SL 3rd T20 Live Score: SL 30/0 (2.4 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: पंड्या ने फेंका पहला ओवर, दिए सिर्फ छह रन
टीम इंडिया की ओर से कप्तान हार्दिक पंड्या ने पहला ओवर फेंका और उन्होंने इसमें सिर्फ छह रन दिए। उनके बाद दूसरा ओवर अर्शदीप सिंह ने कराया। श्रीलंका को फिलहाल जीत के लिए 18.5 ओवर में 218 रन चाहिए।IND vs SL 3rd T20 Live Score: SL 11/0 (1.1 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: सैकड़ा जमाने के बाद मैदान में यूं चमका 'सूर्य'
IND vs SL 3rd T20 Live: चमके सूर्या! लंका के सामने खड़ा किया यह स्कोर
IND vs SL 3rd T20 Live: लोट-लोट मैदान में लुटा दी लंका के गेंदबाजों की लुटिया!
IND vs SL 3rd T20 Live: पचासा जड़ यूं बल्ले से किया 'सलाम'
IND vs SL 3rd T20 Live: लंबा शॉट लगाने के चक्कर में हुड्डा भी आउट
सूर्या को फुलटू जोश में देखकर भारत के दीपक हुड्डा भी लंबा शॉट खेलने वाले थे और उन्होंने गेंद को उठा दिया। पर बदकिस्मती से दिलशान मदुशंका की बॉस पर वनिंदु हसरंगा ने उनका कैच लपक किया। वह दो बॉस पर सिर्फ चार रन बना पाए थे, जिसमें एक चौका शामिल रहा।IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 196/5 (17.2 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: पिछले दो मुकाबलों में क्या हुआ?
वैसे, पहले मैच में आखिरी गेंद पर जीत दर्ज करने के बाद भारतीय टीम दूसरे मैच में 16 रन से हार गई। युवा तेज गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन हार का प्रमुख कारण रहा था, पर उमरान मलिक और शिवम मावी को बखूबी पता है कि उन्हें इससे काफी कुछ सीखने को मिला। खराब लाइन और लेंथ का श्रीलंकाई बल्लेबाजों ने बखूबी फायदा उठाया। चोटों से उबरकर टीम में लौटे बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने अपने दो ओवरों में पांच नोबॉल डाली थी। वह पहले ओवर में लगातार तीन बार क्रीज से बाहर रहे और टी20 में नोबॉल की हैट्रिक लगाने वाले पहले भारतीय गेंदबाज बने। पहले मैच में शानदार डेब्यू करने वाले मावी और अर्शदीप दोनों ने काफी नोबॉल फेंकी। ऐसे में कप्तान हार्दिक पंड्या को स्पिनरों पर निर्भर रहना पड़ा । वैसे महज एक मैच में खराब प्रदर्शन की गाज युवाओं पर नहीं गिरेगी क्योंकि उन्हें अनुभव की जरूरत है।IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 196/5 (17.2 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: फिर सस्ते में निपटे हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पंड्या इस मुकाबले में भी सस्ते में निपट गए। वह सिर्फ चार गेंदों का सामना कर चार रन ही बना पाए। कसुन रजिथ की गेंद पर उन्होंने अपना कैच धनंजय डिसिल्वा को गंवा दिया। IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 178/4 (16 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: 'SKY' का पचासा पूरा, चौका जड़ किया...
टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव ने चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 13 ओवर तक टीम के स्कोर को 130 के पार पहुंचा दिया। उन्होंने 30 गेंद में तब तक 64 रन जड़ दिए थे, जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल थे और इस दौरान उनका 225.81 फीसदी का स्ट्राइक रेट था। IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 143/2 (13.4 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: सूर्या का धमाल जारी, 100 के पार पहुंचाया टीम का स्कोर
सूर्य कुमार यादव का धमाल फिलहाल जारी है। उन्होंने छक्के के साथ टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचाया। 11वें ओवर तक उन्होंने 20 गेंदों पर 36 रन ना लिए थे, जिसमें तीन चौके और दो छक्के शामिल थे। IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 106/2 (11.1 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: सूर्या दि स्टार ने जड़ा लंबा छक्का, लंकाई गेंदबाजों की हवा खराब!
टीम इंडिया स्टार बैट्समैन सूर्य कुमार यादव भी मैदान में आने के कुछ ही क्षणों में अपने बल्ले से जलवा बिखेरने लगे। सातवें ओवर की पहली गेंद पर उन्होंने 76 मीटर का लंबा छक्का जड़ दिया था। लग इस दौरान 200 के स्ट्राइक रेट से खेल रहे थे। IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 73/2 (7.2 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: किसने किया त्रिपाठी को आउट?
राहुल त्रिपाठी पांचवें ओवर की पांचवीं गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। चमिका करुणारत्ने की बॉल पर उन्होंने दिलशान मदुशंका को अपना कैंच गंवाया। 16 गेंद पर वह 35 रन बना पाए थे और इस दौरान उन्होंने पांच चौके और दो छक्के लगाए थे।IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 54/2 (6.2 Over)India vs Sri Lanka 3rd T-20 LIVE Score: रन जुटा गिल-त्रिपाठी की जोड़ी मचाने लगी धूम-धड़ाम
IND vs SL 3rd T20 Live: जम गए गिल-त्रिपाठी! जड़ने लगे लंबे-लंबे शॉट
ईशान किशन के आउट होने के बाद टीम इंडिया के शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी पिच पर लगभग जम से गए। एक्शन मोड में आकर वे दोनों लंबे-लंबे शॉट्स जड़ने लगे। पांचवें ओवर तक उन्होंने टीम के स्कोर को 39 पहुंचा दिया था और तब तक गिल के 16 गेंद पर 13 रन और त्रिपाठी के 13 गेंद पर 23 रन बन चुके थे।IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 39/1 (5 Over)IND vs SL 3rd T20 Live: किशन को आउट कर यूं खुशी से उछले मदुशंका
IND vs SL 3rd T20 Live: किशन ने की ओपनिंग, पर पहले ही ओवर में गंवा बैठे कैच
टीम इंडिया की ओर से ईशान किशन और शुभमन गिल ने ओपनिंग की। हालांकि, वह टीम के लिए कुछ बड़ा कर पाते, इससे पहले ही वह आउट हो गए। दिलशान मदुशंका की गेंद (पहले ओवर की चौथी गेंद पर) पर उन्होंने धनंजय डिसिल्वा को अपना कैच गंवाया। IND vs SL 3rd T20 Live Score: India 3/1 (0.5 Over)India vs Sri Lanka 3rd T-20: श्रीलंकाई खेमे में हुआ यह बदलाव
भारतीय टीम ने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया। श्रीलंका ने भानुका राजपक्षे की जगह अविष्का फर्नांडो को मौका दिया है।India vs Sri Lanka के मैच से जुड़ी यह बात जानते हैं आप?
रोचक बात है कि भारत अब तक अपनी धरती पर श्रीलंका से बाइलेट्रल (द्विपक्षीय) सीरीज नहीं हारा है।India vs Sri Lanka 3rd T-20 में किस टीम की कितनी जीत की संभावना? जानिए
भारत और श्रीलंका के बीच यह मुकाबला शाम सात बजे चालू होगा और इस मुकाबले में भारत के जीत की 69 फीसदी संभावना है, जबकि श्रीलंका के जीतने के 31 परसेंट चांस हैं। यह संभावना शाम छह बजकर 45 मिनट पर इंटरनेट पर उपलब्ध लाइव विन प्रोबैबिलिटी (जीत की संभावना - सर्वे के आधार पर) में जताई गई। हालांकि, यह हर बार सही नहीं साबित होती है और खेल के हिसाब से पल-पल बदलती रहती है।India vs Sri Lanka 3rd T-20 LIVE Score: लंका की ओर से खेल रहे ये खिलाड़ी
पथुम निशंका, कुशल मेंडिस (विकेटकीपर), अविष्क फर्नांडो, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दसुन शनाका (कैप्टन), वनिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महीष तीक्षणा, कसुन रजिथ और दिलशान मदुशंका।Ind vs SL 3rd T-20: मैच के लिए ये है इंडिया की प्लेइंग-11
ईशान किशन (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सूर्य कुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दीपक हुड्डा, अक्षर पटेल, शिवम मावी, उमरान मलिक, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।India vs Sri Lanka 3rd T-20 LIVE Score: इंडिया ने जीता टॉस, पहले लिया बैटिंग का फैसला
गुजरात के राजकोट में भारत और श्रीलंका के बीच तीसरे और आखिरी टी-20 मुकाबले में भारत ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। चूंकि, पहला मैच भारत ने अपने नाम किया था, जबकि दूसरा मैच श्रीलंका जीता था। इस लिहाज से यह वाला मैच निर्णायक टक्कर है और दोनों ही टीमें इसे जीतने के लिए अपनी एड़ी चोटी का जोर लगाती दिखेंगी।IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited