IND U19 Vs IRE U19 LIVE क्रिकेट मैच स्कोर: आयरलैंड को 201 रन से हराकर भारतीय युवा ब्रिगेड ने बनाई सुपर सिक्स में जगह
IND U-19 VS IRE U19 Live Score, India U-19 Vs Ireland U-19 Live Score Online, Bharat banaam Ireland Aaj Ke Match Ka Live Cricket Match Score: भारत की युवा ब्रिगेड वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में आयरलैंड से खेल रही है। टॉस हारकर टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी कर रही है। पहले मुकाबले में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 84 रन से हराया था।
IND U19 Vs IRE U19 LIVE क्रिकेट मैच स्कोर: आयरलैंड को 201 रन से हराकर भारतीय युवा ब्रिगेड ने बनाई सुपर सिक्स में जगह
IND U19 Vs IRE U19 LIVE क्रिकेट मैच स्कोर: भारत ने आयरलैंड को 201 रन से हराकर वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। आयरलैंड के सामने जीत के लिए 302 रन का पहाड़ सा लक्ष्य था, लेकिन भारतीय गेंदबाजों के सामने पूरी टीम 29.4 ओवर में केवल 100 रन पर ढेर हो गई। भारत की ओर से नमन तिवारी ने सर्वाधिक 4 विकेट हासिल किए। नमन के अलावा सौम्य पांडे ने 3 विकेट झटके। लगातार दूसरी जीत दर्ज कर भारतीय टीम सुपर सिक्स में पहुंच गई है।
इससे पहले भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 301 रन का स्कोर खड़ा किया। भारत की ओर से मुशीर खान ने 118 और कप्तान उदय सहारन ने 75 रन की पारी खेली। भारत के लिए वर्ल्ड कप 2024 का यह पहला शतक है। इन दोनों ने तीसरे विकेट के लिए शानदार 156 रन की साझेदारी की। इन दोनों के अलावा अर्शिन कुलकर्णी ने 32 रन की पारी खेली। आयरलैंड की ओर से ओलिवर रिले ने सर्वाधिक 3 और मैकनले ने 2 विकेट चटकाए।
IND VS IRE U19 Live Score: भारतीय टीम ने आयरलैंड को हराया
भारतीय टीम ने आयरलैंड को 201 रन से हराया। लगातार 2 जीत दर्ज कर सुपर सिक्स में बना जगह।IND VS IRE U19 Live Score: टीम इंडिया ने बनाए 7 विकेट के नुकसान पर 301 रन
भारत ने आयरलैंड के सामने 302 रन का लक्ष्य रखा है। यहां से टीम की जीत सुनिश्चित लग रही है क्योंकि उसके पास एक शानदार गेंदबाजी क्रम है।IND VS IRE U19 Live Score: मुशीर की शतकीय पारी
मुशीर की शतकीय पारी से टीम इंडिया का स्कोर 250 रन के पार पहुंची। मुशीर खान 105 और अरवेल्ली अवनीश 21 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND VS IRE U19 Live Score: बड़े स्कोर की ओर टीम इंडिया
उदय और मुशीर की दमदार बल्लेबाजी के दम पर भारतीय टीम ने 35 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 150 रन बना लिए हैं।IND VS IRE U19 Live Score: अर्धशतक के करीब मुशीर
अर्धशतक के करीब पहुंते मुशीर खान, 29 ओवर बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 109 रन।IND VS IRE U19 Live Score: भारत को लगा पहला झटका
भारतीय टीम ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। पिछले मैच में अर्धशतकीय पारी खेलने वाले आदर्श सिंह 17 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम इंडिया को 32 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा है।IND VS IRE U19 Live Score: भारत की अच्छी शुरुआत
भारतीय टीम ने अच्छी शुरुआत की है। 2 ओवर के बाद टीम इंडिया ने बिना किसी नुकसान के 9 रन बना लिए हैं। आदर्श सिंह 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND VS IRE U19 Live Score: आयरलैंड की प्लेइंग इलेवन
जॉर्डन नील, रियान हंटर (विकेटकीपर), कियान हिल्टन, फिलिपस ले रॉक्स (कप्तान), स्कॉट मैकबेथ, जॉन मैकनेली, कार्सन मैकुला, ओलिवर रिले, मैकडारा कॉसग्रेव, डैनियल फॉर्किन, फिन लुट्टनIND VS IRE U19 Live Score: भारत की प्लेइंग इलेवन
आदर्श सिंह, अर्शिन कुलकर्णी, मुशीर खान, उदय सहारन (कप्तान), प्रियांशु मोलिया, अरवेल्ली अवनीश (विकेटकीपर), सचिन धास, मुरुगन अभिषेक, धनुष गौड़ा, सौम्य पांडे, नमन तिवारीIND VS IRE U19 Live Score: आयरलैंड के कप्तान ने जीता टॉस
आयरलैंड के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।IND VS IRE U19 Live Score: इन दो बल्लेबाजों पर होगी खास नजर
इस मुकाबले में इन दो बल्लेबाजों पर खास नजर होगी। पिछले मुकाबले में उदय सहारन ने पहले मैच में 64 और आदर्श सिंह ने 76 रन बनाये थे।IND VS IRE U19 Live Score: कहां देखें इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
भारत और आयरलैंड के बीच इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर होगी।IND VS IRE U19 Live Score: कब और कितने बजे शुरू होगा मुकाबला
भारत और आयरलैंड के बीच वर्ल्ड कप यह मुकाबला भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे होगा।IND VS IRE U19 Live Score: जीत के रथ को बरकरार रखना चाहेगी भारतीय टीम
पहले मुकाबले में उसने बांग्लादेश को 84 रन से हराया था। टीम इंडिया की कोशिश जीत के रथ को बरकरार रखने उतरेगी।IND U19 VS IRE U19 Live Score: वर्ल्ड कप के दूसरे मुकाबले में भारत का सामना आयरलैंड से
वर्ल्ड कप के अपने दूसरे मुकाबले में भारत की युवा ब्रिगेड का सामना आयरलैंड से होगा। भारतीय टीम जीत कर यहां पहुंची है जबकि आयरलैंड हारकर यहां उतरेगी।Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited