CSK vs PBKS Highlights, IPL 2023: आखिरी गेंद के रोमांच में पंजाब किंग्स ने चेन्नई को घर पर दी मात
IPL 2023 CSK vs PBKS Highlights: आईपीएल के 41वें मैच में एमए चिदंबरम क्रिकेट स्टेडियम में आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया। पंजाब को आखिरी ओवर में 9 रन बनाने थे जो उसने आखिरी गेंद तक चले मैच में हासिल कर लिया।
अर्शदीप सिंह, पंजाब किंग्स
CSK vs PBKS मैच लाइव स्कोर यहां देखें
पंजाब किंग्स की पारी201 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी रही और प्रभसिमरन सिंह और शिखर धवन ने पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी की। धवन 15 गेंद पर 28 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्हें तुषार देशपांडे ने मथिसा पाथिराना के हाथो कैच कराया। दूसरे विकेट के लिए प्रभसिमरन और अथर्व तायडे ने 31 रन की साझेदारी की। प्रभसिमरन सिंह 24 गेंद पर 42 रन बनाकर आउट हुए। जल्द ही तायडे आउट हुए लेकिन लियाम लिविंगस्टन और सैम करन ने चौथे विकेट के लिए तेजी से 57 रन जोड़कर पंजाब की वापसी करा दी। लिविंगस्टन ने 24 गेंद में 40 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 1 चौके और 4 छक्के लगाए।
चेन्नई सुपर किंग्स की पारी चेन्नई सुपर किंग्स टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। चेन्नई की ओर से पारी की शुरुआत रुतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने की है। पहले विकेट के लिए दोनों ने 58 गेंद में 86 रन की साझेदारी की। रुतुराज गायकवाड़ ने 31 गेंद में 37 रन बनाए। उन्हें सिकंदर रजा ने जितेश शर्मा के हाथो स्टंप कराया। दूसरे विकेट के लिए इनफॉर्म शिवम दुबे और कॉनवे के बीच 44 रन की साझेदारी हुई। दुबे 17 गेंद में 28 रन बनाकर अर्शदीप सिंह की गेंद पर आउट हुए।
हेड टू हेड में पंजाब का पलड़ा भारी
हेड टू हेड की बात करें तो पंजाब किंग्स का पलड़ा भारी है। पिछले सीजन में दो बार ये दोनों आपस में खेली थी और दोनों ही बार बाजी पंजाब के हाथ लगी थी, अब पंजाब ने चेन्नई को तीसरी बार हरा दिया। अब हेड टू हेड में पंजाब 3-0 से आगे है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
Syed Mushtaq Ali Trophy: अजिंक्य रहाणे ने जड़ा तूफानी अर्धशतक, सेमीफाइनल में पहुंचा मुंबई, अंतिम चार में पहुंचा दिल्ली
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited