DC vs PBKS Highlights, IPL 2023: प्रभसिमरन की सेंचुरी और हरप्रीत के चौके से पस्त हुई दिल्ली, 31 रन से जीता पंजाब
IPL 2023, DC vs PBKS Highlights: आईपीएल के 59वें मुकाबले में पंजाब किंग्स ने दिल्ल कैपिटल्स को 31 रन से हरा दिया। दिल्ली के सामने 168 रन का लक्ष्य था, लेकिन पंजाब के स्पिन गेंदबाजों के सामने टीम 8 विकेट के नुकसान पर 136 रन ही बना सकी। हरप्रीत बरार ने 4 विकेट चटकाए।
हरप्रीत बरार
यहां जानें DC vs PBKS Live Cricket Score
पंजाब किंग्स की पारी टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 10 रन के स्कोर पर उसे शिखर धवन के रुप में पहला झटका लगा। उन्होंने 5 गेंद में 7 रन बनाए और इशांत शर्मा की गेंद पर राइली रुसो के हाथो कैच आउट हुए। इशांत ने अगले ही ओवर में लियाम लिविंग्सटन को 4 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। जल्द ही इनफॉर्म बल्लेबाज जितेश शर्मा 5 रन बनाकर आउट हो गए।
लेकिन चौथे विकेट के लिए सैम करन और प्रभसिमरन सिंह ने 72 रन की साझेदारी कर पंजाब की वापसी करा दी। करन 24 गेंद में 20 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर प्रवीण दुबे की गेंद पर आउट हुए। लेकिन प्रभसिमरन सिंह डटे रहे और उन्होंने आईपीएल करियर का अपना पहला शतक जड़ दिया। वह 65 गेंद पर 103 रन की पारी खेलकर आउट हुए।
हेड टू हेड में पंजाब का पलड़ा भारीइस मैच में जीत के बाद पंजाब का पलड़ा भारी हो गया है। हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीम अब तक 31 बार एक दूसरे से भिड़ी है और 16 बार पंजाब को तो 15 बार दिल्ली को जीत मिली है। हालांकि, 2020 से दिल्ली का पलड़ा भारी रहा था। 2020 से अब तक खेले गए 6 में से 5 मुकाबलों में दिल्ली ने जीत दर्ज की थी, लेकिन आज पंजाब ने पटखनी दे दी है।
प्लेऑफ की रेस से बाहर दिल्लीइस हार के साथ ही आईपीएल 2023 में दिल्ली के प्लेऑफ में पहुंचने का सफर लगभग खत्म हो चुका है। अब उसके 12 मैच में 8 अंक हैं और दो मुकाबले बाकी हैं। अगर दोनों मुकाबला जीत भी लेती है तो वह 12 अंक तक पहुंच पाएगी जो प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पर्याप्त नहीं है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS: टीम इंडिया ने इस कारण खोया मोमेंटम, बोले- हरभजन सिंह- दी खास सलाह
WPL 2025 गुजरात जायंट्स ने आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले को बनाया बॉलिंग कोच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited