GT vs LSG Highlights, IPL 2023: गुजरात के खिलाफ फिर नहीं खुला लखनऊ का खाता, टाइटंस ने चौथी बार हराया
IPL 2023 GT vs LSG Highlights: आईपीएल के 51वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 56 रन से हरा दिया। गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ के सामने 228 रन का लक्ष्य रखा लेकिन लखनऊ जायंट्स 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी।
राशिद खान और मोहित शर्मा
IPL 2023, GT vs LSG Highlights: नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 51वें मुकाबले में भी लखनऊ, गुजरात के खिलाफ जीत का खाता नहीं खोल पाई। गुजरात टाइटंस ने इस मैच में लखनऊ को 56 रन से हरा दिया और प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर अपनी जगह बरकरार रखी। लखनऊ के सामने जीत के लिए 228 रन का विशाल लक्ष्य था, लेकिन एक बार फिर राशिद खान, नूर अहमद और मोहित शर्मा की तिकड़ी के सामने लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 171 रन ही बना सकी। मोहित शर्मा ने सबसे अधिक 4 और राशिद खान और नूर अहमद ने 1-1 विकेट चटकाए।संबंधित खबरें
इससे पहले गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए शुभमन गिल के नाबाद 94 और रिद्धिमान साहा के 81 रन की पारी के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 227 रन बनाए। संबंधित खबरें
GT vs LSG लाइव स्कोर यहां देखेंसंबंधित खबरें
लखनऊ सुपर जायंट्स की पारी228 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने अच्छी शुरुआत की। काइल मेयर्स और सीजन में पहली बार खेल रहे क्विंटन डीकॉक ने पहले विकेट के लिए तेजी से 88 रन जोड़े। काइल मेयर्स 32 गेंद पर 48 रन बनाकर मोहित शर्मा का शिकार बने। राशिद खान ने उनका बेहतरीन कैच पकड़ा। दूसरे विकेट के तौर पर दीपक हुड्डा आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने 11 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। इसके बाद लखनऊ ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए।
गुजरात टाइटंस की पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की तरफ से शुभमन गिल और रिद्दिमान साहा ने विस्फोटक शुरुआत की दोनों ने पहले विकेट के लिए केवल 73 गेंद में 142 रन की साझेदारी की। रिद्दिमान साहा 43 गेंद में 81 रन की विस्फोटक पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने अपनी इस पारी में 10 चौके और 4 छक्के लगाए। दूसरे विकेट के लिए हार्दिक ने शुभमन के साथ 42 रन की साझेदारी की। हार्दिक 15 गेंद में 25 रन बनाकर मोहसिन खान की गेंद पर आउट हुए। शुभमन गिल ने 51 गेंद में सर्वाधिक 94 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में 2 चौके और 7 छक्के लगाए।संबंधित खबरें
हेड टू हेड में गुजरात का पलड़ा भारीहेड टू हेड की बात करें तो गुजरात का पलड़ा भारी है। अब तक खेले गए 4 मुकाबलों में सभी मुकाबले टाइटंस के नाम रहे हैं, जबकि लखनऊ को अपनी पहली जीत का इंतजार है और इस बार भी उनका यह इंतजार पूरा नहीं हुआ। दोनों टीम पिछले सीजन में दो बार जबकि इस सीजन में एक बार भिड़ चुकी है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited