KKR vs CSK HIghlights: चेन्नई ने कोलकाता को उसके घर पर रौंदकर लगाई जीत की हैट्रिक

KKR vs CSK HIghlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स 49 रन से हराया। इसी जीत के साथ चेन्नई ने जीत की हैट्रिक लगाई और 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच गई।

KKR vs CSK

कोलकाता और चेन्नई।

KKR vs CSK Highlights: आईपीएल के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 49 रन से हराया। चेन्नई की यह लगातार तीसरी जीत है। इसी जीत के साथ चेन्नई 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। चेन्नई का यह आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जबकि कोलकाता के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में खेलने उतरी कोलकोता की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना सकी।

चेन्नई ने की अच्छी शुरुआत

टॉस हारकर चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। टीम ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 59 रन बनाए। चेन्नई को 8वें ओवर में पहला झटका लगा। अच्छी शुरुआत करने वाले रुतुराज गायकवाड़ 35 रन पर आउट हो गए। उनको सुयश शर्मा ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद डेवोन कॉन्वे भी र्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। कॉन्वे ने 140 की स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। कॉन्वे को वरुण ने विली के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद शिवम दुबे भी शानदार पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 238.09 की स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्के की मदद से 50 रन बनाए। रवींद्र जडेजा लंबी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 18 रन पर आउट हो गए। उनको कुलवंत खेजरोलिया ने रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया। अजिंक्य रहाणे ने नाबाद अर्धधशतकीय पारीखेली। उन्होंने 244.82 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। धोनी ने तीन गेंदों का सामना किया और दो रन बनाकर नाबाद रहे।

जेसन-रिंकू का अर्धशतक नहीं आया काम

जवाब में खेलने उतरी कोलकाता की खराब शुरुआत रही। टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना सकी। कोलकाता को पहले ही ओवर में पहला झटका लगा। सुनील नरेन बिना खाता खोले आउट हो गए। उनको आकाश सिंह ने आउट किया। इसके बाद नारायण जगदीशन भी आउट हो गए। वे भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। वे महज एक रन पर आउट हो गए। उनको तुषार देशपांडे ने आउट किया। शतकीय पारी खेलने वाले वेंकतेश अय्यर 20 रन पर आउट हो गए। उनको मोइन अली ने आउट किया। कप्तान नीतिश राणा भी फेल रहे। वे महज 27 रन पर आउट हो गए। उनको जडेजा ने रुतुराज के हाथों कैच आउट कराया। जेसन रॉय ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को संभाला। उन्होंने 26 गेंदों पर 5 चौके और 5 छक्के की मदद से 61 रन बनाए। उनको महीश तीक्ष्णा ने बोल्ड किया। इसके बाद आंंद्रे रसेल टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 9 रन पर आउट हो गए। उनको पथिराना ने आउट किया। इसके बाद डेविड विली भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वे 1 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। रिंकू सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 160.60 की की स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 3 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 53 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए।

हेड टू हेड में चेन्नई काफी आगे

कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के हेड टू हेड में चेन्नई का पलड़ा काफी मजबूत है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 27 मैच खेले गए हैं। इसमें चेन्नई को 17 मैचों में जीत मिली है, जबकि कोलकाता को सिर्फ 9 मैचों में जीत मिली है। दोनों के बीच एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकला है। चेन्नई का कोलकाता के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 220 रन है, जबकि कोलकाता का चेन्नई के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 202 रन है।

कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग-11

नीतिश राणा (कप्तान), एन: जगदीसन (विकेटकीपर), जेसन राय, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, सुनील नरेन, डेविड विसे, कुलवंत खेजरोलिया, सुयश शर्मा, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती।

कोलकाता नाइटराइडर्स सबस्टिट्यूट खिलाड़ी

मनदीप सिंह, अनुकुल रॉय, वैभव अरोड़ा, लिटन दास, वेंकटेश अय्यर।

चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11

एमएस धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा।

चेन्नई सुपर किंग्स सबस्टिट्यूट खिलाड़ीआकाश सिंह, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, आर. हैंगरगेकर।

KKR vs CSK के बीच मैच कब और कहां देखें

कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। फैंस इस मैच की कॉमेंट्री 12 अलग-अलग भाषाओं में सुन सकते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited