KKR vs CSK HIghlights: चेन्नई ने कोलकाता को उसके घर पर रौंदकर लगाई जीत की हैट्रिक

KKR vs CSK HIghlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 33वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स 49 रन से हराया। इसी जीत के साथ चेन्नई ने जीत की हैट्रिक लगाई और 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच गई।

कोलकाता और चेन्नई।

KKR vs CSK Highlights: आईपीएल के 33वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को 49 रन से हराया। चेन्नई की यह लगातार तीसरी जीत है। इसी जीत के साथ चेन्नई 10 अंक के साथ पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच गई है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। चेन्नई का यह आईपीएल का तीसरा सबसे बड़ा स्कोर है, जबकि कोलकाता के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। जवाब में खेलने उतरी कोलकोता की टीम ने निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 186 रन बना सकी।

चेन्नई ने की अच्छी शुरुआत

टॉस हारकर चेन्नई की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 235 रन बनाए। रुतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉन्वे ने टीम को अच्छी शुरुआत दी। टीम ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 59 रन बनाए। चेन्नई को 8वें ओवर में पहला झटका लगा। अच्छी शुरुआत करने वाले रुतुराज गायकवाड़ 35 रन पर आउट हो गए। उनको सुयश शर्मा ने बोल्ड कर दिया। इसके बाद डेवोन कॉन्वे भी र्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। कॉन्वे ने 140 की स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों पर 4 चौके और 3 छक्के की मदद से 56 रन बनाए। कॉन्वे को वरुण ने विली के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद शिवम दुबे भी शानदार पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 238.09 की स्ट्राइक रेट से 21 गेंदों पर दो चौके और पांच छक्के की मदद से 50 रन बनाए। रवींद्र जडेजा लंबी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 18 रन पर आउट हो गए। उनको कुलवंत खेजरोलिया ने रिंकू सिंह के हाथों कैच आउट कराया। अजिंक्य रहाणे ने नाबाद अर्धधशतकीय पारीखेली। उन्होंने 244.82 की स्ट्राइक रेट से 29 गेंदों पर 6 चौके और 5 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 71 रन बनाए। धोनी ने तीन गेंदों का सामना किया और दो रन बनाकर नाबाद रहे।

जेसन-रिंकू का अर्धशतक नहीं आया काम

End Of Feed