KKR vs PBKS Highlights, IPL 2023: आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी से जीता कोलकाता, प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद बरकरार

IPL 2023 KKR vs PBKS Highlights : आईपीएल के 53वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। आखिरी गेंद तक चले इस मैच में एक बार फिर रिंकू सिंह ने अपनी टीम कोलकाता को जीत दिला दी। इस जीत के साथ ही कोलकाता प्वाइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है।

रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल

IPL 2023, KKR vs PBKS Highlights: आईपीएल के 53वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने पंजाब किंग्स को 5 विकेट से हरा दिया। जीत के लिए कोलाकाता के सामने 180 रन का लक्ष्य था, जो आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह की विस्फोटक पारी के दम पर उसने 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। आखिरी ओवर में कोलकाता को 6 रन की दरकार थी, लेकिन अर्शदीप ने शानदार गेंदबाजी की और मुकाबले को आखिरी गेंद तक ले गए।

संबंधित खबरें

लेकिन एक बार फिर रिंकू सिंह ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर कोलकाता को दो अंक दिला दिया। इस जीत के साथ ही कोलकाता ने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को जिंदा रखा है। कोलकाता की तरफ से सर्वाधिक 51 रन की पारी कप्तान नीतीश राणा ने खेली। इससे पहले पंजाब किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान शिखर धवन के 57 और जितेश शर्मा के 21 रन की पारी के दम पर कोलकाता के सामने 180 रन का लक्ष्य रखा। आखिरी ओवर में पंजाब ने 21 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से वरुण चक्रवर्ती ने 3 और हर्षित राणा ने 2 विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें

KKR vs PBKS मैच लाइव स्कोर यहां जानें

संबंधित खबरें
End Of Feed