LSG vs CSK Highlights, IPL 2023: बारिश के कारण रद्द हुआ लखनऊ और चेन्नई सुपर किंग्स का मैच
IPL 2023 LSG vs CSK Highlights: लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल का 45वां मैच बारिश की भेंट चढ़ गया। जब बारिश के कारण खेल रोका गया तो लखनऊ की टीम 19.2 ओवर में 125 रन बना चुकी थी। लेकिन बारिश इतनी तेज थी कि खेल दोबारा शुरू नहीं किया जा सका।
लखनऊ सुपर जायंट्स और चेन्नई सुपर किंग्स
IPL 2023 LSG vs CSK Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया मुकाबला बारिश की भेंट चढ़ गया। जब बारिश शुरू हुई तो तब लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन बना लिए थे। उस वक्त आयुष बदौनी (59) रन बनाकर खेल रहे थे। लेकिन बारिश के कारण खेल दोबारा शुरू नहीं हो सका और दोनों कप्तानों की सहमति के बाद मुकाबला रद्द हो गया। इस मैच के रद्द हो जाने के बाद दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला है।संबंधित खबरें
इससे पहले टॉस जीतकर चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। केएल राहुल की अनुपस्थिति में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की तरफ से पारी की शुरुआत काइल मेयर्स और मनन वोहरा ने की। लेकिन दोनों लखनऊ को अच्छी शुरुआत नहीं दिला पाए। लखनऊ को पहला झटका 18 रन के स्कोर पर लगा जब काइल मेयर्स 17 गेंद पर 14 रन बनाकर मोईन अली की गेंद पर आउट हुए। जल्द ही लखनऊ को एक और झटका लगा, जब मनन वोहरा 10 रन बनाकर महेश तीक्ष्णा की गेंद पर आउट हुए। इसी ओवर में लखनऊ ने एक और विकेट गंवाया। कप्तान क्रुणाल पांड्या खाता भी नहीं खोल पाए। संबंधित खबरें
इसके बाद लखनऊ ने 17 रन के भीतर 2 और विकेट गंवाए। 44 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा चुकी लखनऊ को संभाला आयुष बदौनी और निकोलस पूरन ने, दोनों ने मिलकर 5वें विकेट के लिए 59 रन जोड़े। संबंधित खबरें
पूरन 20 रन बनाकर मथिसा पाथिराना की गेंद पर आउट हो गए। जब लखनऊ का स्कोर 19.2 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 125 रन था, तब बारिश के कारण खेल रोक देना पड़ा। उसके बाद मैच दोबारा शुरू नहीं हो सका। नतीजा दोनों टीम को एक-एक अंक से संतोष करना पड़ा। आईपीएल इतिहास में यह दूसरा मौका है जब बारिश के कारण खेल रद्द हुआ है। इससे पहले 2011 में दिल्ली और पुणे वॉरियर्स इंडिया के बीच मैच रद्द हुआ था।संबंधित खबरें
LSG vs CSK मैच का लाइव स्कोर यहां जानें संबंधित खबरें
हेड टू हेड में बराबरी पर
हेड टू हेड की बात करें तो यहां दोनों टीम 1-1 की बराबरी पर खड़ी है। पिछले सीजन में जब दोनों टीम भिड़ी थी तो लखनऊ ने सीएसके के खिलाफ 211 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी, जबकि इस सीजन जब दोनों टीम भिड़ी तो चेन्नई ने 217 रन डिफेंड किया और लखनऊ को 205 रन पर रोक दिया था।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited