LSG vs GT Highlights , IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ को घर में दी पटखनी, आखिरी ओवर में गिरे 4 विकेट

IPL 2023 LSG vs GT Highlights: आईपीएल के 30वें मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में लखनऊ को 12 रन की दरकार थी, लेकिन इस जादूई ओवर में उसने 4 विकेट गंवाया और गुजरात ने बाजी मार ली। मोहित शर्मा गुजरात की जीत के हीरो रहे।

MOHIT SHARMA

मोहित शर्मा, गेंदबाज गुजरात टाइटंस

IPL 2023, LSG vs GT Highlights: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 30वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रन से हरा दिया। लखनऊ के सामने जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य था, लेकिन आखिरी ओवर तक चले इस मैच में गुजरात ने लखनऊ को पटखनी दे दी। मोहित शर्मा जीत के हीरो रहे जिन्होंने गुजरात के लिए आखिरी ओवर डाला और दो विकेट चटकाए। इस ओवर में लखनऊ को 12 रन की दरकार थी, लेकिन वह केवल 5 रन ही बना सकी। इस ओवर में कुल 4 विकेट गिरे।

LSG vs GT मैच की लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें

लखनऊ की पारी136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 128 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में लखनऊ ने 4 विकेट गंवाए। इस ओवर में मोहित शर्मा ने केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस को आउट किया। इसके अलावा आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा रन आउट हुए। लखनऊ की तरफ से कप्तान केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। राहुल ने 61 गेंद पर 68 रन की पारी खेली और 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए।

इससे पहले 136 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ ने अच्छी शुरुआत की और केएल राहुल और काइल मेयर्स ने तेजी से रन बनाए। दोनों ने पहले विकेट के लिए 39 गेंद में 55 रन जोड़े। लखनऊ को पहला झटका मेयर्स के रुप में लगा, जिन्हें राशिद खान ने 24 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। दूसरे विकेट के लिए केएल राहुल ने क्रुणाल पांड्या के साथ मिलकर 51 रन की साझेदारी की, लेकिन पांड्या 23 रन बनाकर डेब्यूटांस नूर अहमद की गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद लखनऊ ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। दूसरी छोर पर केएल राहुल डटे हुए थे। लग रहा था कि वह मैच फिनिश करके लौटेंगे लेकिन 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर वह मोहित शर्मा की गेंद पर जयंत यादव के हाथो कैच आउट हो गए।

गुजरात की पारीटॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरे ओवर की पहली ही गेंद पर उसे शुभमन गिल का विकेट गंवाना पड़ा। गिल खाता भी नहीं खोल पाए और क्रुणाल पांड्या की गेंद पर रवि बिश्नोई के हाथो कैच आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए साहा और हार्दिक पांड्या ने 68 रन की साझेदारी कर गुजरात की वापसी कराई, लेकिन 47 रन के निजी स्कोर पर रिद्दिमान साहा को क्रुणाल पांड्या ने दीपक हुड्डा के हाथो कैच करवाया। गुजरात को एक और झटका जल्द ही लगा जब अभिनव मनोहर अमित मिश्रा की गेंद पर आउट हो गए। उन्होंने 3 रन की छोटी से पारी खेली। चौथे विकेट के तौर पर नवीन उल हक ने विजय शंकर को 10 रन के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया। 5वें विकेट के लिए कप्तान हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर ने तेजी से 40 रन जोड़े। हार्दिक 20वें ओवर में 66 रन बनाकर मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर आउट हुए।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

लखनऊ की प्लेइंग इलेवन-

केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, निकोल्स पूरन (विकेटकीपर), आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, अवेश खान, रवि बिश्नोई।

गुजरात की प्लेइंग इलेवन-

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (कप्तान), विजय शंकर, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, नूर अहमद, मोहित शर्मा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited