LSG vs GT Highlights , IPL 2023: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने लखनऊ को घर में दी पटखनी, आखिरी ओवर में गिरे 4 विकेट

IPL 2023 LSG vs GT Highlights: आईपीएल के 30वें मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रन से हरा दिया। आखिरी ओवर में लखनऊ को 12 रन की दरकार थी, लेकिन इस जादूई ओवर में उसने 4 विकेट गंवाया और गुजरात ने बाजी मार ली। मोहित शर्मा गुजरात की जीत के हीरो रहे।

मोहित शर्मा, गेंदबाज गुजरात टाइटंस

IPL 2023, LSG vs GT Highlights: इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 30वें मैच में गुजरात टाइटंस ने रोमांचक मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स को 7 रन से हरा दिया। लखनऊ के सामने जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य था, लेकिन आखिरी ओवर तक चले इस मैच में गुजरात ने लखनऊ को पटखनी दे दी। मोहित शर्मा जीत के हीरो रहे जिन्होंने गुजरात के लिए आखिरी ओवर डाला और दो विकेट चटकाए। इस ओवर में लखनऊ को 12 रन की दरकार थी, लेकिन वह केवल 5 रन ही बना सकी। इस ओवर में कुल 4 विकेट गिरे।

संबंधित खबरें

LSG vs GT मैच की लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें

संबंधित खबरें

लखनऊ की पारी136 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ सुपर जायंट्स 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर केवल 128 रन ही बना पाई। आखिरी ओवर में लखनऊ ने 4 विकेट गंवाए। इस ओवर में मोहित शर्मा ने केएल राहुल और मार्कस स्टोइनिस को आउट किया। इसके अलावा आयुष बडोनी और दीपक हुड्डा रन आउट हुए। लखनऊ की तरफ से कप्तान केएल राहुल को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं पाया। राहुल ने 61 गेंद पर 68 रन की पारी खेली और 20वें ओवर की दूसरी गेंद पर आउट हो गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed