PBKS vs RCB Highlights: विराट की कप्तानी में जीता बैंगलोर, पंजाब की घर में दूसरी हार
IPL 2023, PBKS vs RCB Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 27वें मैच में पंजाब किंग्स को घर पर दूसरी हार मिली है। आरसीबी ने 24 रन से पंजाब को हरा दिया। पंजाब के सामने 175 रन का लक्ष्य था, लेकिन टीम 150 रन ही बना सकी। मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट झटके।
विराट कोहली और सैम कुरेन
IPL 2023,PBKS vs RCB Highlights: आईपीएल के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पंजाब किंग्स को 24 रन से हरा दिया। पंजाब के सामने जीत के लिए 175 रन का लक्ष्य था, लेकिन मोहम्मद सिराज और वानिंदु हसरंगा की खतरनाक गेंदबाजी के सामने पूरी टीम केवल 150 रन बनाकर आउट हो गई। मोहम्मद सिराज ने 4 ओवर में केवल 21 रन देकर 4 विकेट झटके, जबकि हसरंगा ने 2 विकेट लिए है।संबंधित खबरें
पंजाब की पारी175 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दूसरी ही गेंद पर सिराज ने अथर्व तायडे को आउट किया। पंजाब ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए। नतीजा 43 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवा दिए। 5वें विकेट के लिए प्रभसिमरन सिंह और सैम कुरेन ने 33 रन जोड़। सैम कुरेन 10 रन बनाकर आउट हुए, वह रन आउट हुए। उसके बाद एक बार फिर पंजाब ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवाए। पंजाब की तरफ से इकलौते खिलाड़ी जितेश शर्मा ने 41 रन बनाए। संबंधित खबरें
आरसीबी की पारी
आरसीबी की तरफ से पारी की शुरुआत विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने की। दोनों ने मिलकर आरसीबी को सीजन की सबसे बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए के 16.1 ओवर में 137 रन जोड़े। 59 रन बनाकर विराट कोहली हरप्रीत बरार की गेंद पर आउट हुए। अगली ही गेंद पर बरार ने मैक्सवेल को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा। 84 रन बनाने के बाद फाफ डुप्लेसी भी नाथन एलिस की गेंद पर आउट हो गए। संबंधित खबरें
आरसीबी को आखिरी मुकाबले में चेन्नई से हार मिली थी, तो पंजाब किंग्स की टीम शिखर धवन की अनुपस्थिति में लखनऊ सुपर जायंट्स को हराया था। सिंकदर रजा और शाहरुख खान ने अच्छी बल्लेबाजी की थी। चोट से जूझ रहे शिखर धवन के आज भी खेलने पर सस्पेंस है जबकि लियाम लिविंगस्टन सेलेक्शन के लिए उपलब्ध होंगे और इस मैदान पर वह पंजाब के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं। पंजाब की टीम फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में नंबर 5 पर है जबकि आरसीबी 4 अंकों के साथ नंबर 8 पर है।संबंधित खबरें
हेड टू हेड में पंजाब का पलड़ा भारी
हेड टू हेड की बात करें तो आरसीबी के खिलाफ पंजाब किंग्स का पलड़ा काफी भारी है। अब तक खेले गए कुल 30 मैच में 17 में पंजाब ने बाजी मारी है तो केवल 13 मुकाबले में आरसीबी जीती है। आखिरी 6 मुकाबलों की बात करें तो केवल 1 बार ही आरसीबी जीत पाई है, ऐसे में विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल की तिकड़ी इस रिकॉर्ड को बेहतर करना चाहेगी।संबंधित खबरें
दोनों टीम की प्लेइंग इलेवनसंबंधित खबरें
पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवनसंबंधित खबरें
अथर्व तायदे, मैथ्यू शॉर्ट, हरप्रीत सिंह भाटिया, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, नाथन एलिस, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंहसंबंधित खबरें
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवनसंबंधित खबरें
विराट कोहली (कप्तानी), फाफ डु प्लेसी, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, सुयश प्रभुदेसाई, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराजसंबंधित खबरें
PBKS vs RCB के बीच मैच कब और कहां देखें?
पंजाब किंग्स और बैंगलोर के बीच इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। फैंस इस मैच की कॉमेंट्री 12 अलग-अलग भाषाओं में सुन सकते हैं।संबंधित खबरें
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
समीर कुमार ठाकुर author
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited