RCB vs CSK Highlights: काम नहीं आई मैक्सवेल और डुप्लेसी की पारी, चेन्नई ने आरसीबी को घर पर दी मात

IPL 2023 RCB vs CSK Highlights: आईपीएल के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 8 रन से हरा दिया। आरसीबी के सामने जीत के लिए 227 रन का लक्ष्य था, लेकिन आरसीबी की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 218 रन ही बना सकी।

CSK BEAT RCB

एमएस धोनी

IPL 2023, RCB vs CSK Live Cricket Score Online Updates: आईपीएल के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 8 रन से हरा दिया। आरसीबी के सामने जीत के लिए 227 रन का बड़ा लक्ष्य था, लेकिन आरसीबी की टीम फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के विस्फोटक पारी के बावजूद निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में आरसीबी को 19 रन की दरकार थी, लेकिन पथिराना ने इस ओवर में 10 रन दिए और 1 विकेट भी चटकाया।

आरसीबी की पारी

इस सीजन सर्वाधिक लक्ष्य 227 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर के चौथी गेंद पर विराट कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड हुए, उन्होंने 6 रन बनाए। जल्द ही आरसीबी को महिपाल लोमरोर के रुप में दूसरा झटका लगा। वह खाता भी नहीं खोल पाए और तुषार देशपांडे की गेंद पर गायकवाड़ को कैच दे बैठे। इसके बाद फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और केवल 61 गेंद में 126 रन की विस्फोटक साझेदारी की। मैक्सवेल 36 गेंद में 76 और फाफ डुप्लेसी 33 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में 28 और प्रभदेसाई ने 11 गेंद पर 19 रन की पारी खेलकर आखिरी ओवर तक लड़ाई की, लेकिन लक्ष्य हासिल करने से 8 रन दूर रह गई।

RCB vs CSK के बीच लाइव स्कोर के लिए क्लिक करें

चेन्नई सुपर किंग्स की पारी

चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए डेवॉन कॉनवे के 83 और शिवम दुबे के 52 रन की पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 226 रन बनाए। यह इस सीजन का सर्वाधिक टोटल है। इससे पहले टॉस हार कर बल्लेबाजी करने उतरी सीएसके की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने पारी की शुरुआत की। लेकिन मोहम्मद सिराज ने जल्द ही अपनी टीम को पहली सफलता दिला दी। उन्होंने रुतुराज गायकवाड़ को 3 रन के स्कोर पर वेन पार्नेल के हाथो कैच करवाया। डेवॉन कॉनवे और शिवम दुबे ने तीसरे विकेट के लिए केवल 37 गेंद में 80 रन की साझेदारी की। कॉनवे को 83 रन के निजी स्कोर पर हर्षल पटेल ने क्लीन बोल्ड किया। उन्होंने अपनी इस पारी में 6 चौके और 6 छक्के लगाए।

आरसीबी की टीम यहां पिछले मुकाबले में जीत दर्ज कर पहुंची है तो चेन्नई को आखिरी मुकाबले में राजस्थान के खिलाफ 3 रन से हार का सामना करना पड़ा था। दोनों टीम अब तक 4-4 मुकाबला खेल चुकी है जिसमें से 2 में उसे जीत मिली है और 2 में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

हेड टू हेड में सीएसके का पलड़ा भारी

हेड टू हेड की बात करें तो चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीम 31 बार एक दूसरे से भिड़ी है जिसमें से 21 बार जीत सीएसके को मिली है और केवल 10 बार आरसीबी की टीम जीत दर्ज करने में सफल रही है। पिछले सीजन की बात करें तो दोनों टीम दो बार खेली थी और मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा था।

दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन-

आरसीबी की प्लेइंग इलेवन-

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज़ अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वानिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार वैशाक, मोहम्मद सिराज

सीएसके की प्लेइंग इलेवन-

डेवन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायडू, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महेश तीक्ष्णा

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited