RCB vs CSK Highlights: काम नहीं आई मैक्सवेल और डुप्लेसी की पारी, चेन्नई ने आरसीबी को घर पर दी मात

IPL 2023 RCB vs CSK Highlights: आईपीएल के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 8 रन से हरा दिया। आरसीबी के सामने जीत के लिए 227 रन का लक्ष्य था, लेकिन आरसीबी की टीम निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर केवल 218 रन ही बना सकी।

एमएस धोनी

IPL 2023, RCB vs CSK Live Cricket Score Online Updates: आईपीएल के 24वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने आरसीबी को 8 रन से हरा दिया। आरसीबी के सामने जीत के लिए 227 रन का बड़ा लक्ष्य था, लेकिन आरसीबी की टीम फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल के विस्फोटक पारी के बावजूद निर्धारित ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 218 रन ही बना सकी। आखिरी ओवर में आरसीबी को 19 रन की दरकार थी, लेकिन पथिराना ने इस ओवर में 10 रन दिए और 1 विकेट भी चटकाया।

आरसीबी की पारी

इस सीजन सर्वाधिक लक्ष्य 227 रन का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पहले ओवर के चौथी गेंद पर विराट कोहली दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से बोल्ड हुए, उन्होंने 6 रन बनाए। जल्द ही आरसीबी को महिपाल लोमरोर के रुप में दूसरा झटका लगा। वह खाता भी नहीं खोल पाए और तुषार देशपांडे की गेंद पर गायकवाड़ को कैच दे बैठे। इसके बाद फाफ डुप्लेसी और ग्लेन मैक्सवेल ने चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर खबर ली और केवल 61 गेंद में 126 रन की विस्फोटक साझेदारी की। मैक्सवेल 36 गेंद में 76 और फाफ डुप्लेसी 33 गेंद में 62 रन बनाकर आउट हुए। आखिर में दिनेश कार्तिक ने 14 गेंद में 28 और प्रभदेसाई ने 11 गेंद पर 19 रन की पारी खेलकर आखिरी ओवर तक लड़ाई की, लेकिन लक्ष्य हासिल करने से 8 रन दूर रह गई।

End Of Feed