RCB vs KKR Highlights, IPL 2023: लगातार 4 हार के बाद कोलकाता ने चखा जीत का स्वाद, बैंगलोर को 21 रन से हराया

IPL 2023 RCB vs KKR Highlights: आईपीएल के 36वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स ने आरसीबी को 21 रन से हरा दिया। लगातार चार हार झेलने के बाद कोलकाता को यह जीत मिली है। अब टीम 7वें नंबर पर पहुंच गई है। कोलकाता ने इस सीजन आरसीबी को दूसरी बार हराया है।

कोलकाता बनाम बैंगलोर मैच

IPL 2023, RCB vs KKR Highlights: आईपीएल 2023 के 36वें मुकाबले में कोलकाता नाईट राइडर्स ने आरसीबी को 21 रन से हरा दिया। आरसीबी के सामने जीत के लिए इस मैच में 201 रन का लक्ष्य था, लेकिन विराट कोहली के अलावा इस मैच में कोई नहीं चले। नतीजा 20 ओवर में टीम 8 विकेट के नुकसान पर केवल 179 रन ही बना सकी। कोहली के अलावा महिपाल लोमरोर ने 18 गेंद में 34 रन की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से एकबार फिर स्पिन गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की और आपस में 5 विकेट झटके। वरुण चक्रवर्ती ने 3 और सुयश शर्मा ने 2 विकेट झटके। इन दोनों के अलावा आंद्रे रसेल ने भी 2 विकेट चटकाए।

इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 5 विकेट के नुकसान पर 200 रन बनाए। कोलकाता की तरफ से सर्वाधिक 56 रन की पारी जेसन रॉय ने खेली। रॉय के अलावा कप्तान नीतीश राणा ने 21 गेंद में 48 और वेंकटेश अय्यर ने 31 रन की पारी खेली। आरसीबी की तरफ से वानिंदु हसरंगा और विजयकुमार वैशाक ने 2-2 जबकि मोहम्मद सिराज ने 1 विकेट झटके।

End of Article
समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल...और देखें

Follow Us:
End Of Feed