RR vs GT Highlights, IPL 2023: गुजरात ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया, प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन पर बरकरार

IPL 2023 RR vs GT Highlights: आईपीएल के 48वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स अपने होम ग्राउंड पर डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के खिलाफ उतरी है जहां राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात फिलहाल प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर है और राजस्थान चौथे नंबर पर काबिज है। दोनों टीम हारकर यहां पहुंची है।

Shubman Gill

शुभमन गिल और रिद्दिमान साहा

IPL 2023, RR vs GT Highlights: आईपीएल के 48वें मुकाबले में जयपुर के सवाई मानसिंह क्रिकेट स्टेडियम में गुजरात ने राजस्थान को एकतरफा तरीके से हरा दिया। गुजरात के सामने 119 रन का लक्ष्य था, जो उसने 14वें ओवर में शुभमन गिल का विकेट खोकर हासिल कर लिया। गुजरात की तरफ से रिद्दिमान साहा ने 41 और हार्दिक पांड्या ने 39 रन की नाबाद पारी खेली। इससे पहले शुभमन गिल और रिद्दिमान साहा ने पहले विकेट के लिए 71 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। शुभमन गिल 35 गेंद में 36 रन बनाकर आउट हुए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की बल्लेबाजी पूरी तरह से फेल रही और वह पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 17.5 ओवर में केवल 118 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

राजस्थान की तरफ से सर्वाधिक 30 रन की पारी कप्तान संजू सैमसन ने खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज गुजरात के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। गुजरात की तरफ से राशिद खान ने 3, नूर अहमद ने 2 और मोहम्मद शमी ने 1 विकेट चटकाए।

RR vs GT मैच का स्कोरकार्ड यहां देखें

राजस्थान रॉयल्स की पारी टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की शुरुआत एकबार फिर अच्छी नहीं रही और जोस बटलर केवल 8 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें हार्दिक पांड्या ने मोहित शर्मा के हाथो कैच कराया। दूसरे विकेट के लिए सैमसन और जायसवाल ने तेजी से 36 रन जोड़े, लेकिन यशस्वी 11 गेंद पर 14 रन बनाकर दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हुए। जल्द ही राजस्थान को एक और झटका लगा जब कप्तान संजू सैमसन 19 गेंद पर 30 रन बनाकर जोशुआ लिटिल की गेंद पर आउट हो गए। उसके बाद राजस्थान ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और नतीजा टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 17.5 ओवर में 118 रन बनाकर आउट हो गई।

हेड टू हेड में गुजरात का पलड़ा भारी

हेड टू हेड की बात करें तो गुजरात टाइटंस का पलड़ा भारी रहा है। पिछले सीजन गुजरात ने राजस्थान को 3 बार हराया था, जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल था। हालांकि, इस सीजन राजस्थान ने 3 में से 1 हार का बदला ले लिया है। लेकिन अब गुजरात ने इस आंकड़े को 4-1 कर लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited