RR vs LSG, Match Highlights: लखनऊ ने दी राजस्थान को रोमांचक मुकाबले में मात, आखिरी ओवर में पलटी बाजी

IPL 2023 RR vs LSG Match Highlights: राजस्थान रॉयल्स को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ अपने घरेलू मैदान पर 10 रन के करीबी अंतर से हार का सामना करना पड़ा। अच्छी शुरुआत के बाद राजस्थान की टीम लय को बरकरार नहीं रख पाई और मैच गंवा दिया।

राजस्थान रॉयल्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स(साभार IPL/BCCI)

IPL 2023, RR vs LSG Match Highlights: केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ सुपर जायंट्स ने बुधवार को राजस्थान रॉयल्स को उसके घरेलू मैदान पर 10 रन के करीबी अंतर से मात दी और पहली बार राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करने में सफल रही। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने राजस्थान के सामने जीत के लिए 155 रन का लक्ष्य रखा था। अच्छी शुरुआत के बाद राजस्थान की पारी बीच के ओवरों में लड़खड़ा गई। आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन राजस्थान को बनाने थे लेकिन वो केवल 8 रन बना सकी और मैच गंवा दिया। आवेश खान ने आखिरी ओवर में देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरेल को आउट करके अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी। दीपक हुड्डा ने ध्रुव जुरेल का बाउंड्री पर शानदार कैच लपका। उसके बाद स्टेडियम में खामोशी छा गई।

संबंधित खबरें

आवेश खान लखनऊ के सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए। उनके अलावा दो विकेट मार्कस स्टोइनिस ने लिए। स्टोइनिस ने जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के विकेट अपने नाम किए। आवेश आखिरी ओवर में हैट्रिक के करीब आ गए थे लेकिन रविचंद्रन अश्विन ने पूरा नहीं करने दिया।

संबंधित खबरें

जीत के लिए मिला था 155 रन का लक्ष्य

संबंधित खबरें
End Of Feed