SRH vs MI Highlights: मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को हराकर लगाई जीत की हैट्रिक, आखिरी ओवर में छाए अर्जुन

SRH vs MI Highlights: आईपीएल के 25वें मैच में हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 14 रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली। आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर ने 20 रन डिफेंड किया। हैदराबाद के सामने 193 रन का लक्ष्य था।

mumbai indians, ipl 2023

विकेट लेने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम

SRH vs MI Highlights: राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के 25वें मैच में मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद को 14 रन से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी कर ली है। हैदराबाद के सामने जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम 19.5 ओवर में 178 रन बनकर ऑलआउट हो गई। आखिरी ओवर में हैदराबाद को 20 रन की दरकार थी, लेकिन अर्जुन तेंदुलकर ने केवल 4 रन दिए। उन्होंने अपने आईपीएल करियर का पहला विकेट भी लिया। 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर उन्होंने भुवनेश्वर कुमार को कप्तान रोहित शर्मा के हाथो कैच करवाया।

हैदराबाद की तरफ से मयंक अग्रवाल ने सर्वाधिक 48 जबकि हेनरिक क्लासेन ने 16 गेंद पर 36 रन की विस्फोटक पारी खेली। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस ने कैमरॉन ग्रीन के 64 और ईशान किशन के 38 रन की पारी के दम पर 5 विकेट खोकर 192 रन बनाए।

SRH vs MI मैच का लाइव स्कोर जानने के लिए क्लिक करें

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी193 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 11 रन के स्कोर पर उसने अपना पहला विकेट गंवा दिया। पिछले मैच के शतकवीर खिलाड़ी हैरी ब्रूक 9 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें बेहरनडार्फ ने सूर्यकुमार यादव के हाथो कैच करवाया। जल्द ही हैदराबाद को दूसरा झटका लगा जब राहुल त्रिपाठी 7 रन बनाकर बेहरनडॉर्फ की गेंद पर ईशान किशन को कैच दे बैठे।

तीसरे विकेट के लिए मयंक अग्रवाल और मार्करम ने 46 रन जोड़े, लेकिन 22 रन के निजी स्कोर पर वह ग्रीन की गेंद पर रितिक शौकीन को कैच दे बैठे। जल्द ही अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर आउट हुए, लेकिन 5वें विकेट के लिए क्लासेन और अग्रवाल ने तेजी से 55 रन जोड़े और हैदराबाद को मैच में बनाए रखा। क्लासेन ने 16 गेंद पर 36 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्हें पियुष चावला ने आउट किया।

मुंबई की पारीमुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 193 रन का लक्ष्य रखा है। मुंबई की तरफ से सर्वाधिक 64 रन की पारी कैमरॉन ग्रीन ने खेली। ग्रीन के अलावा तिलक वर्मा ने 16 गेंद पर 37 रन बनाए। इससे पहले मुंबई की तरफ से पारी की शुरुआत रोहित शर्मा और ईशान किशन ने की। दोनों ने पहले विकेट के लिए तेजी से 4.4 ओवर में 41 रन जोड़े। इस दौरान रोहित शर्मा ने अपने आईपीएल करियर का 6,000 रन पूरा किया। वह टी नटराजन की गेंद पर 28 रन बनाकर आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए ग्रीन और ईशान किशन ने 46 रन की साझेदारी की, लेकिन किशन अर्धशतक से चूक गए। वह 38 रन बनाकर मार्को यान्सेन की गेंद पर आउट हुए। तीसरा झटका मुंबई को सूर्यकुमार यादव के रुप में लगा जो 7 रन बनाकर आउट हुए। चौथे विकेट के लिए तिलक वर्मा और ग्रीन ने तेजी से 56 रन जोड़े, लेकिन 16 गेंद में 37 रन की विस्फोटक पारी खेलने के बाद तिलक भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर मयंक अग्रवाल को कैच दे बैठे।

हेड टू हेड में मुंबई का पलड़ा भारी

हेड टू हेड की बात करें तो मुंबई इंडियंस का पलड़ा भारी है। अब तक दोनों टीम के बीच कुल 19 मुकाबले हुए हैं, जिसमें से 10 में मुंबई इंडियंस को जीत मिली है, जबकि 9 मुकाबले सनराइजर्स हैदराबाद ने जीते हैं। पिछले सीजन की बात करें तो हैदराबाद ने आखिरी ओवर के रोमांच में मुंबई इंडियंस को 3 रन से हराया था।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन-

मयंक अग्रवाल, हैरी ब्रुक, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्कराम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन।

मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन-

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, कैमरन ग्रीन, अर्जुन तेंदुलकर, नेहल वढेरा, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited