SRH vs RCB Highlights: क्लासेन के शतक पर भारी पड़े किंग कोहली, हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ की उम्मीदों को रखा जिंदा
IPL 2023 SRH vs RCB Highlights: आईपीएल के प्लेऑफ हफ्ते में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया। आरसीबी के सामने 187 रन का लक्ष्य था जो उसने 4 गेंद शेष रहते 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। विराट कोहली ने शानदार शतकीय पारी खेली। इस जीत के साथ ही आरसीबी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।
विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी (साभार- ipl/bcci)
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद ने हेनरिक क्लासेन की विस्फोटक शतकीय पारी के दम पर पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए थे। क्लासेन ने 51 गेंद में 104 रन की पारी खेली। उनहोंने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए। क्लासेन के अलावा हैरी ब्रुक ने नाबाद 27 रन की पारी खेली। इस जीत के साथ आरसीबी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और वह चौथे नंबर पर पहुंच गई है।
SRH vs RCB लाइव स्कोर यहां जानें
सनराइजर्स हैदराबाद की पारी
सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत अच्छी नहीं रही और केवल 27 रन के स्कोर पर उसे पहला झटका लगा। अभिषेक शर्मा 11 रन बनाकर ब्रेसवेल की गेंद पर आउट हुए। इसी ओवर में ब्रेसवेल ने राहुल त्रिपाठी को भी पवेलियन भेजा। तीसरे विकेट के लिए कप्तान एडेन मार्करम और हेनरिक क्लासेन ने 76 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की। मार्करम 18 रन बनाकर शहबाज अहमद की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। हालांकि, हेनरिक क्लासेन की 51 गेंद पर 104 रन की विस्फोटक पारी के दम पर हैदराबाद ने 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन बनाए। यह क्लासेन के आईपीएल करियर का पहला शतक है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें
IEC 2024: भारत का सबसे लोकप्रिय खेल बनेगा पिकलबॉल, जमीनी स्तर पर सुविधाएं विकसित करने की है दरकार
Vijay Kumar Retirement: ओलंपिक मेडलिस्ट विजय कुमार ने बताया- कब और कहां कहेंगे शूटिंग को अलविदा
रोहित या राहुल कौन करे गाबा में ओपनिंग? रिकी पॉन्टिंग ने दी टीम इंडिया को सलाह
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited