SL Vs AFG 2nd T20 Highlights: श्रीलंका ने 72 रन से जीता दूसरा टी20, सीरीज में 2-0 की ली अजेय बढ़त
SL Vs AFG 2nd T20 Highlights: श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 72 रन से हरा दिया। अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य था, लेकिन श्रीलंकाई गेंदबाजों के सामने अफगानिस्तान की टीम पूरे ओवर भी नहीं खेल पाई और 17 ओवर में 115 रन पर ढेर हो गई।
Virat Kohli Become second Time become father
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 6 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। श्रीलंका की ओर से सदीरा समरविक्रमा ने सर्वाधिक 51 रन की पारी खेली।
श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिराना
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन-
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमारजई, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जन्नत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूखी।
Watch SL Vs AFG 3rd T20 Match Live Score Online Here
SL बनाम AFG लाइव स्कोर: श्रीलंका ने जीता दूसरा टी20
श्रीलंका ने दूसरा टी20 मुकाबला 72 रन से जीत लिया। इसके साथ ही 3 मैच की टी20 सीरीज में श्रीलंका ने 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। अफगानिस्तान के सामने जीत के लिए 188 रन का लक्ष्य था, लेकिन पूरी टीम केवल 115 रन पर ढेर हो गई।SL बनाम AFG लाइव स्कोर: 100 रन के भीतर अफगानिस्तान ने गंवाए 6 विकेट
अफगानिस्तान ने 100 रन के भीतर अपने 6 विकेट खो दिए हैं। अफगानिस्तान के सामने 188 रन का लक्ष्य है।SL बनाम AFG लाइव स्कोर: अफगानिस्तान की खराब शुरुआत
अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। 4 ओवर के बाद अफगानिस्तान ने 30 रन बनाए हैं जबकि उसने 3 विकेट खो दिए हैं।SL बनाम AFG लाइव स्कोर: श्रीलंका ने बनाए 6 विकेट पर 187 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 5 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए। सदीरा समरविक्रमा ने 52 रन की पारी खेली।SL बनाम AFG लाइव स्कोर: श्रीलंका ने खोया चौथा विकेट
श्रीलंका ने 13 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं। सदीरा और असलांका क्रीज पर मौजूद हैं।SL बनाम AFG लाइव स्कोर: धनजंय डी सिल्वा हुए आउट
मोहम्मद नबी ने धनंजय डी सिल्वा को आउट कर श्रीलंका को तीसरा झटका दिया है। 11वें ओवर में उसने 3 विकेट के नुकसान पर 95 रन बना लिए हैं।SL बनाम AFG लाइव स्कोर: 70 रन के पार श्रीलंका
श्रीलंका का स्कोर 8वें ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 70 रन के पार पहुंच गया। धनंजय डी सिल्वा और सदर समरविक्रमा बल्लेबाजी कर रहे हैं। दोनों तीसरे विकेट के लिए 28 रन की साझेदारी कर चुके हैं।SL Vs AFG Live Score: 50 रन के पार पहुंचा श्रीलंका
अफगानिस्तान ने 2 विकेट लेकर मैच में वापसी कर ली है। धमाकेदार शुरुआत करने वाली श्रीलंका का स्कोर छठे ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 54 रन है। दोनों ओपनर आउट हो चुके हैं। अफगानिस्तान की ओर से फारुखी और अजमतुल्लाह ने 1-1 विकेट चटकाए।SL Vs AFG Live Score: निसांका की विस्फोटक बल्लेबाजी
3 ओवर में श्रीलंका ने बिना किसी नुकसान के 34 रन बना लिए हैं। पथुम निसांका 10 गेंद में 25 और कुसल मेंडिस 8 गेंद में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं।SL Vs AFG Live Score: श्रीलंका की तेज शुरुआत
श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तेज शुरुआत की है। 1 ओवर में उसने बिना किसी नुकसान के 11 रन बना लिए हैं।SL Vs AFG Live Score: अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है
इब्राहिम जादरान (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), गुलबदीन नईब, अजमतुल्लाह ओमारजई, हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जन्नत, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूखी।SL Vs AFG Live Score: ये है दूसरे टी20 में श्रीलंका की प्लेइंग इलेवन
पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलांका, वानिंदु हसरंगा (कप्तान), एंजेलो मैथ्यूज, दासुन शनाका, महीश तीक्ष्णा, बिनुरा फर्नांडो, मथीशा पथिरानाSri Lanka vs Afghanistan Live Score: कहां देखें इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग
इस मुकाबले को टीवी पर आप सोनी स्पोर्टस नेटवर्क पर देख सकते हैं जबकि इसकी लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लीव ऐप पर देखी जा सकती है।SL Vs AFG Live Score: प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव
इस मुकाबले में दोनों टीम के प्लेइंग इलेवन में बदलाव संभव है। श्रीलंका के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज फॉर्म में नहीं हैं जबकि अफगानिस्तान के पास सीरीज में बने रहने का आखिरी मौका है।SL Vs AFG Live Score: कब शुरू होगा मुकाबला
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच यह मुकाबला शाम 7 बजे शुरू होगा जबकि इसका टॉस आधा घंटा पहले यानि 6.30 बजे होगा।SL Vs AFG Live Score: पहला मैच हुआ था रोमांचक
पहला मुकाबला श्रीलंका ने रोमांचक तरीके से 4 रन से जीता था। मैच में कप्तान वानिंदु हसरंगा ने अर्धशतकीय पारी खेली थी।SL Vs AFG Live Score: दूसरा टी20 मुकाबला आज
श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 मुकाबला आज दांबुला में खेला जाएगा। फिलहाल श्रीलंका की टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited