CSK vs LSG, IPL 2023: लखनऊ को 12 रन से हराकर चेन्नई ने दर्ज की आईपीएल 2023 की पहली जीत
CSK vs LSG, IPL 2023: लखनऊ को 12 रन से हराकर चेन्नई ने दर्ज की आईपीएल 2023 की पहली जीत
CSK vs LSG Highlights: चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर किंग्स को 12 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही सीएसके ने आईपीएल 2023 में जीत का खाता खोल लिया है। 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम निर्धारित ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 207 रन ही बना पाई। लखनऊ की तरफ से सर्वाधिक 53 रन की पारी काइल मेयर्स ने खेली। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज, चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाए। इससे पहले चेन्नई ने रुतुराज गायकवाड़ के 57 रन की पारी के दम पर 217 रन बनाए।
IPL 2023 GT vs DC Live Score: Watch Here
CSK vs LSG Live Score: चेन्नई ने लखनऊ को 12 रन से हराया
चेन्नई सुपर किंग्स ने चेपॉक में खेले गए मुकाबले में लखनऊ सुपर किंग्स को 12 रन से हरा दिया है। जीत के लिए 218 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ की टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 205 रन ही बना सकी। लखनऊ की तरफ से काइल मेयर्स ने सर्वाधिक 53 रन की पारी खेली।CSK vs LSG Live Score: दुबे ने किया गौतम का कैच ड्रॉप
17वें ओवर में कष्णप्पा गौतम को जीवनदान मिला। इस ओवर में उन्होंने 18 रन बनाए। 17 ओवर के बाद लखनऊ ने 6 विकेट के नुकसान पर 174 रन बना लिए हैं। उसे अब भी 17 गेंद पर 43 रन बनाने हैं।CSK vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा छठा झटका
लखनऊ की आखिरी उम्मीद निकोलस पूरन 32 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें तुषार देशपांडे ने बेन स्टोक्स के हाथों कैच कराया। लखनऊ ने छठा विकेट गंवा दिया है। अब चेन्नई की टीम ड्राइविंग सीट पर है।CSK vs LSG Live Score: मोईन अली ने झटका चौथा विकेट
मोईन अली ने 4 विकेट लेकर लखनऊ की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है। 14वें ओवर में 130 रन के स्कोर पर लखनऊ 5 विकेट गंवा चुका है। मार्कस स्टोइनिस 21 रन बनाकर आउट हुए।CSK vs LSG Live Score: महंगा रहा हंगरगेकर का ओवर
12वां ओवर चेन्नई के लिए अच्छा नहीं रहा। हंगरगेकर के इस ओवर में पूरन ने एक छक्का और 2 चौके की मदद से 15 रन बनाए। 12 ओवर बाद लखनऊ का स्कोर LSG 126/4CSK vs LSG Live Score: 11 ओवर बाद लखनऊ का स्कोर 110/4
चेन्नई फिलहाल मैच में बना हुआ है। 4 विकेट गंवाकर लखनऊ की टीम संघर्ष कर रही है। मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन बल्लेबाजी कर रहे हैं। अब लखनऊ को 12 की औसत से रनों की दरकार है।CSK vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा चौथा झटका
अपने 100वें मैच में क्रुणाल पांड्या 9 रन बनाकर आउट हुए। लखनऊ ने 105 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट गंवा दिया है। पांड्या को माईन अली ने आउट किया।CSK vs LSG Live Score: चेन्नई ने मैच की वापसी
3 रन के भीतर 3 विकेट लेकर चेन्नई ने मैच में वापसी कर ली है। लखनऊ अच्छी शुरुआत के बाद मुश्किल में घिरती नजर आ रही है। 79 रन पर मेयर्स आउट हुए थे और 82 रन होते-होते लखनऊ ने 3 विकेट गंवा दिए।CSK vs LSG Live Score: लखनऊ को लगा दूसरा झटका
लखनऊ ने 82 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। मिचेल सेंटनर ने 2 रन के निजी स्कोर पर दीपक हुड्डा को बेन स्टोक्स के हाथों कैच करवाया।CSK vs LSG Live Score: काइल मेयर्स हुए आउट, लखनऊ को लगा पहला झटका
काइल मेयर्स 22 गेंद पर 53 रन बनाकर आउट हो गए हैं। उन्हें मोईन अली ने डेवॉन कॉन्वे के हाथों कैच करवाया। उन्होंने राहुल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 79 रन की साझेदारी की।CSK vs LSG Live Score: मेयर्स का अर्धशतक
काइल मेयर्स ने लगातार दूसरा अर्घशतक बना लिया है। उन्होंने 21 गेंद पर 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से यह फिफ्टी पूरी की।CSK vs LSG Live Score: 4 ओवर बाद लखनऊ का स्कोर 56 रन
काइल मेयर्स, चेन्नई के गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर रहे हैं। वह 17 गेंद पर 39 रन बनाकर खेल रहे हैं। लखनऊ के सामने 218 रन का लक्ष्य है।CSK vs LSG Live Score: लखनऊ ने विस्फोटक शुरुआत की है
काइल मेयर्स ने लखनऊ को विस्फोटक शुरुआत दी है। 3 ओवर के बाद लखनऊ ने बिना किसी नुकसान के 38 रन बना लिए हैं। वह 11 गेंद में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं।CSK vs LSG Live Score: पहले ओवर में बने 7 रन
लखनऊ के खिलाफ गेंदबाजी की शुरुआत दीपक चाहर ने की। केएल राहुल ने एक बाउंड्री सहित इस ओवर में कुल 7 रन बनाए।CSK vs LSG Live Score: चेन्नई ने इंपैक्ट प्लेयर के तहत तुषार देशपांडे को किया शामिल
चेन्नई ने गेंदबाजी शुरू होने से पहले तुषार देशपांडे को इंपैक्ट खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया है। वह अंबाती रायडू के स्थान पर शामिल हुए हैं।CSK vs LSG Live Score: चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाए 217 रन
चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपर किंग्स के सामने 218 रन करा लक्ष्य रखा है। आखिरी ओवर में धोनी ने मार्क वुड की गेंद पर बैक टू बैक छक्के लगाए।CSK vs LSG Live Score: बैक टू बैक सिक्स लगाकर आउट हुए धोनी
एमएस धोनी ने मार्क वुड की दो गेंद पर बैक टू बैक छक्के लगाए, लेकिन तीसरी गेंद पर वह रवि बिश्नोई को कैच देकर आउट हुए।CSK vs LSG Live Score: आखिरी ओवर का खेल बाकी
चेन्नई ने 19 ओवर में 203 रन बना लिए हैं। अब भी 6 गेंद का खेल बाकी है। अंबाती रायडू की कोशिश होगी कि वह आखिरी ओवर को बड़ा बनाकर चेन्नई की ओर मोमेंटम शिफ्ट करें।CSK vs LSG Live Score: चेन्नई ने 5वां विकेट गंवाया
बेन स्टोक्स दूसरे मैच में भी असफल रहे हैं। वह 8 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हुए। चेन्नई ने 178 रन के स्कोर पर अपना 5वां विकेट गंवा दिया है।CSK vs LSG Live Score: चेपॉक पर एक बार फिर स्पिन का जलवा
रवि बिश्नोई 3 विकेट झटक चुके हैं। उन्होंने अपना तीसरा शिकार मोईन अली को बनाया जो 19 रन बनाकर आउट हुए। चेन्नई ने 15.2 ओवर में 166 रन बना लिए हैं।CSK vs LSG Live Score: रवि बिश्नोई ने लिया दूसरा विकेट
रवि बिश्नोई ने चेन्नई सुपर किंग्स को तीसरा झटका दिया है। उन्होंने शिवम दुबे को 27 रन के स्कोर पर आउट किया। यह उनका दूसरा विकेट है।CSK vs LSG Live Score: दो विकेट लेकर लखनऊ ने की वापसी
एक के बाद एक दो विकेट लेकर लखनऊ ने मैच में वापसी कर ली है। पिछले दो ओवर में चेन्नई केवल 11 रन ही बना पाई है।CSK vs LSG Live Score: अर्धशतक से चूके कॉन्वे
चेन्नई को एक के एक जल्दी-जल्दी दो झटके लगे हैं। पहले रुतुराज गायकवाड़ और अब डेवॉन कॉन्वे आउट हो गए हैं। कॉन्वे को मार्क वुड ने क्रुणाल पांड्या के हाथों कैच करवाया।CSK vs LSG Live Score: 110 रन के स्कोर पर चेन्नई को लगा पहला झटका
10वें ओवर की पहली गेंद पर चेन्नई ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। रवि बिश्नोई की गेंद पर गायकवाड़ 57 रन बनाकर आउट हो गए हैं।CSK vs LSG Live Score: चेन्नई की तोड़-फोड़ जारी
8 ओवर में चेन्नई की टीम 100 रन के आंकड़े पर पहुंच गई है। रुतुराज गायकवाड़ ने 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया, जबकि डेवॉन कॉन्वे 39 रन बनाकर नाबाद हैं।CSK vs LSG Live Score: पावरप्ले में चेन्नई का धमाल
पावरप्ले में चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 79 रन पहुंच गया। रुतुराज गायकवाड़ 46 और डेवॉन कॉन्वे 23 रन बनाकर नाबाद हैं। बैक टू बैक अर्धशतक से केवल 4 रन दूर हैं गायकवाड़।CSK vs LSG Live Score: 5वां ओवर रहा महंगा
चेन्नई के लिए 5वां ओवर शानदार रहा। इस ओवर मे कुल 20 रन बने। रुतुराज गायकवाड़ ने इस ओवर में 3 छक्के लगाए और चेन्नई के स्कोर को 60 रन तक पहुंचा दिया।CSK vs LSG Live Score: चौथे ओवर में ही स्पिनर की एंट्री
चौथे ओवर में ही लखनई की तरफ से स्पिन गेंदबाज की एंट्री हुई है। क्रुणाल पांड्या गेंदबाजी कर रहे है। यह मैच उनके लिए बेहद खास है क्योंकि यह उनका 100वां आईपीएल मैच है।CSK vs LSG Live Score: आवेश खान का महंगा ओवर
दूसरा ओवर आवेश खान ने डाला। उनके इस ओवर में कुल 17 रन बने। कॉन्वे ने इस ओवर में दो बैक टू बैट बाउंड्री लगाई। चेन्नई से तेज शुरुआत की है।CSK vs LSG Live Score: काइल मेयर्स ने डाला पहला ओवर
लखनऊ की तरफ से काइल मेयर्स ने पहला ओवर डाला। इस ओवर में 5 सिंगल और एक वाइड के साथ कुल 6 रन बने। लखनऊ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है।CSK vs LSG Live Score: कॉनवे और रुतुराज ने किया पारी का आगाज
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉनवे ने पारी का आगाज किया है, जबकि गेंदबाजी की शुरुआत काइल मेयर्स कर रहे हैं।CSK vs LSG Live Score: चेन्नई की तरफ से substitution विकल्प
तुषार देशपांडे, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शैक रशीद, अजिंक्य रहाणेCSK vs LSG Live Score: लखनऊ की तरफ से substitution विकल्प
आयुष बडोनी, जयदेव उनादकट, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, अमित मिश्राCSK vs LSG Live Score: चेन्नई की प्लेइंग इलेवन
डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, बेन स्टोक्स, अंबाती रायडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान), शिवम दूबे, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, आरएस हैंगरगेकरCSK vs LSG Live Score: लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, क्रुनाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई, यश ठाकुर, आवेश खानCSK vs LSG Live Score: लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
चेपॉक में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। चेन्नई बिना किसी बदलाव के उतरी है।CSK vs LSG Live Score: थोड़ी देर में होगा टॉस
चेन्नई और लखनऊ के बीच मैच का टॉस बस होने ही वाला है। चेन्नई पहली जीत की तलाश में उतरेगी जबकि लखनऊ जीत के सिलसिले को बरकरार रखने उतरेगी।CSK vs LSG Live Score: चेपॉक में फैंस का उत्साह देखने लायक
3 साल बाद चेन्नई की टीम चेपॉक में उतरी है और यहां फैंस अपने थाला को देखने के लिए खासे उत्साहित हैं। आंकड़ों में इस मैदान पर सीएसके का पलड़ा भारी, लेकिन हेड टू हेड में लखनऊ ऊपर।China Master's 2024: सेमीफाइनल में पहुंची सात्विक-चिराग की जोड़ी, क्वार्टर फाइनल में थमा लक्ष्य सेन का सफर हुआ खत्म
भारत में छाई पैडल की खुमारी: FIP Promotion India Padel Open के दूसरे दिन चैतन्य और विक्रम शाह की जोड़ी ने मचाया धमाल, ऐसा रहा दिन के खेल का हाल
IND vs AUS: विराट कोहली से डेब्यू कैप मिलने पर गदगद हुए नितीश रेड्डी, कह दी दिल की बात
FIP Promotion India Padel Open: आर्यन-राहुल की जोड़ी ने दिग्विजय-मिगुएल को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: आर्थर ह्यूगोनक और थॉमस स्वैक्स की जोड़ी ने शशांक नार्डे-आदित्य बख्शी को दी करारी मात
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited