CSK vs SRH Highlights: चेन्नई ने इस विदेशी खिलाड़ी की बदौलत घरेलू मैदान पर जड़ा जीत का चौका

CSK vs SRH Highlights:आईपीएल के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद 7 विकेट से हराया। टीम का यह मौजूदा सीजन में चौथी जीत है। इसी जीत के साथ चेन्नई पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर बरकरार है।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी। (फोटो - IPL/BCCI)

CSK vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 29वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने घरेलू मैदान पर जीत का चौका जड़ा। चेपक स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराया। टीम की यह मौजूदा सीजन में चौथी जीत है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद की टीम ने चेन्नई सुपर किंग्स को 135 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम ने 8 गेंद शेष रहते हुए 3 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। चेन्नई की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर बरकरार है, जबकि हैदराबाद की टीम 9वें नंबर पर है।

संबंधित खबरें

हैदराबाद की खराब शुरुआतटॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 134 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 100 रन के अंदर 5 खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। हैरी ब्रूक महज 18 रन पर आउट हो गए। अभिषक शर्मा ने 130.76 की स्ट्राइक रेट से 26 गेंदों पर 3 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 34 रन बनाए। राहुल त्रिपाठी ने भी 21 रन की पारी खेली। कप्तान ऐडन मार्करम एक बार फिर फेल रहे। वे महज 12 रन बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। चेन्नई के रवींद्र जडेजा ने 4 ओवर में 22 रन देकर सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।

संबंधित खबरें

संबंधित खबरें
End Of Feed