DC vs GT Highlights: साई सुदर्शन के धमाल से गुजरात ने दिल्ली को हराया, दर्ज की लगातार दूसरी जीत
RR vs PBKS Live Scorecard: Watch Here
DC vs GT Live Score: गुजरात की लगातार दूसरी जीत
गुजरात ने दिल्ली को 6 विकेट से हरा दिया है। गुजरात के सामने 163 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने साई सुदर्शन के 62 रन की पारी के दम पर 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया।DC vs GT Live Score: गुजरात के 150 रन पूरे
17 ओवर बाद गुजरात ने 4 विकेट के नुकसान पर 151 रन बना लिए हैं। मिलर 23 और साई सुदर्शन 59 रन बनाकर खेल रहे हैं।DC vs GT Live Score: गुजरात जीत की ओर
16वें ओवर में डेविड मिलर ने 20 रन बनाए और गुजरात को जीत के और करीब पहुंचा दिया। मिलर 21 और सुदर्शन 48 रन बनाकर खेल रहे हैं।DC vs GT Live Score: 15 ओवर बाद गुजरात का स्कोर 117/4
गुजरात ने 15 ओवर के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए हैं। जीत के लिए अब उनको 30 गेंद में 46 रन की दरकार है। डेविड मिलर और साई सुदर्शन क्रीज पर मौजूद हैं।DC vs GT Live Score: बाल-बाल बचे मिलर
15वें ओवर का पहला गेंद पर डेविड मिलर को जीवनदान मिला। वह 2 रन के स्कोर पर एलबीडब्ल्यू करार दे दिए गए थे, लेकिन गेंद विकेट को मिस कर रही थी और डीआरएस ने उन्हें बचा लिया।DC vs GT Live Score: मार्श ने तोड़ी सुदर्शन और शंकर की साझेदारी
मिचेल मार्श ने विजय शंकर और साई सुदर्शन के बीच 53 रन की साझेदारी को तोड़ दिया है। शंकर 29 रन बनाकर एलबीडब्ल्यू आउट हुए। गुजरात ने चौथा विकेट गंवा दिया है।DC vs GT Live Score: गुजरात के 100 रन पूरे, शंकर और सुदर्शन क्रीज पर
गुजरात दूसरी जीत की तरफ तेजी से बढ़ रही है। 13 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर टीम ने 106 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन 39 और विजय शंकर 29 रन बनाकर नाबाद हैं।DC vs GT Live Score: 10 ओवर बाद गुजरात का स्कोर 83/3
गुजरात जायंट्स ने 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 ओवर बाद 3 विकेट के नुकसान पर 83 रन बना लिए हैं। सुदर्शन 32 और विजय शंकर 16 रन बनाकर खेल रहे हैं।DC vs GT Live Score: मुश्किल में गुजरात
मुश्किल में फंसी गुजरात टाइटंस, 8 ओवर के बाद टीम 3 विकेट के नुकसान पर 66 रन बना चुकी है। सुदर्शन और इंपैक्ट प्लेयर विजय शंकर बल्लेबाजी कर रहे हैं।DC vs GT Live Score: गुजरात ने इंपैक्ट प्लेयर का किया इस्तेमाल
3 विकेट गंवाने के बाद गुजरात ने इंपैक्ट प्लेयर के तहत विजय शंकर को बल्लेबाजी करने भेजा है जो जोशुआ लिटिल के स्थान पर आए हैं। गुजरात को एक साझेदारी की जरुरत है।DC vs GT Live Score: हार्दिक पांड्या 5 रन बनाकर आउट
गुजरात ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। कप्तान हार्दिक पांड्या को 5 रन के निजी स्कोर पर खलील अहमद ने आउट किया। गुजरात के सामने 163 रन का लक्ष्य है।DC vs GT Live Score: ऐसे आउट हुए गिल
DC vs GT Live Score: 5 ओवर बाद गुजरात का स्कोर 49/2
163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात ने 5 ओवर के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 49 रन बना लिए हैं। साई सुदर्शन और हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी कर रहे हैं।DC vs GT Live Score: ऑनरिक नॉर्खिया ने गिल को किया बोल्ड
ऑनरिक नॉर्खिया ने दूसरे ओवर की शुरुआत भी विकेट के साथ की है। उन्होंने पहली ही गेंद पर इन फॉर्म बल्लेबाज शुभमन गिल को बोल्ड किया। गिल 14 रन बनाकर आउट हुए।DC vs GT Live Score: 4 ओवर बाद गुजरात का स्कोर 36/1
दिल्ली ने गेंदबाजी में अच्छी शुरुआत की है। ऑनरिक नॉर्खिया ने पहले ही ओवर में अपनी टीम को विकेट दिलाई। उन्होंने रिद्धिमान साहा को क्लीन बोल्ड किया।DC vs GT Live Score: ऑनरिक नॉर्खिया ने आते ही दिलाई सफलता
ऑनरिक नॉर्खिया ने पहली ही गेंद पर रिद्धिमान साहा को क्लीन बोल्ड किया। गुजरात ने 22 रन के स्कोर पर अपना पहला विकेट गंवाया। साहा 14 रन बनाकर आउट हो गए।DC vs GT Live Score: गुजरात ने की विस्फोटक शुरुआत
गुजरात ने 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए विस्फोटक शुरुआत की है। 2 ओवर के बाद गुजरात ने 22 रन बना लिए हैं। गिल 8 और रिद्धिमान साहा 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।DC vs GT Live Score: गुजरात के सामने 163 रन का लक्ष्य
दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए हैं। दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर ने 37 और अक्षर पटेल ने 36 रन की पारी खेली।DC vs GT Live Score: 19 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर 150 रन
दिल्ली ने 150 का आंकड़ा छू लिया है। आखिरी ओवर का खेल बाकी है। अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं।DC vs GT Live Score: 4 ओवर का खेल बाकी, दिल्ली का स्कोर 126/5
16 ओवर के बाद दिल्ली ने 5 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं। अक्षर पटेल और सरफराज खान बल्लेबाजी कर रहे हैं। दिल्ली की कोशिश होगी कि स्कोर को 170 तक ले जाया जाए।DC vs GT Live Score: 14 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 112/5
दिल्ली की टीम शुरुआती झटकों से उबर नहीं पाई है। 112 रन पर टीम 5 विकेट गंवा चुकी है। अक्षर पटेल 9 और सरफराज खान 20 रन बनाकर खेल रहे हैं।DC vs GT Live Score: राशिद खान ने आते ही दिया झटका
राशिद खान ने पहले ही ओवर में विकेट झटका है। उन्होंने अच्छी लय में नजर आ रहे युवा बल्लेबाज पोरेल को क्लीन बोल्ड किया। वह 11 गेंद पर 20 रन बनाकर आउट हुए।DC vs GT Live Score: दिल्ली कैपिटल्स के 100 रन
12 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। 4 विकेट गंवा चुकी दिल्ली के लिए पोरेल और सरफराज खान बल्लेबाजी कर रहे हैं।DC vs GT Live Score: सरफराज को मिला जीवनदान
यश दयाल की गेंद पर सरफराज खान को जीवनदान मिला है। 16 रन के निजी स्कोर पर उनका कैच जोशुआ लिटिल ने ड्रॉप किया है। दिल्ली पहले ही 4 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही है।DC vs GT Live Score: 10 ओवर के बाद दिल्ली 78/4
दिल्ली एक बार फिर से मुश्किल में नजर आ रही है। 10 ओवर के बाद टीम 4 विकेट गंवा चुकी है और उसके केवल 78 रन बने हैं। रिले रुसो अपना खाता भी नहीं खोल पाए।DC vs GT Live Score: अल्जारी जोसेफ एक ओवर में दो विकेट
DC vs GT Live Score: दिल्ली की टीम मुश्किल में
दिल्ली की टीम मुश्किल में, अल्जारी जोसेफ ने 2 गेंद पर दो विकेट लिया। उन्होंने पहले वॉर्नर को क्लीन बोल्ड किया और फिर अगली ही गेंद पर उसने रिले रुसो को गोल्डन डक पर पवेलियन भेजा।DC vs GT Live Score: डेविड वॉर्नर हुए आउट
दिल्ली ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है। डेविड वॉर्नर 37 रन बनाकर अल्जारी जोसेफ की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए।DC vs GT Live Score: 8 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर 67/2
दिल्ली ने होम ग्राउंड पर सधी हुई शुरुआत की है। दो विकेट गंवाने के बाद दिल्ली ने 8 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 67 रन बना लिए हैं। सरफराज खान और डेविड वॉर्नर बल्लेबाजी कर रहे हैं।DC vs GT Live Score: पावरप्ले में दिल्ली का स्कोर 52/2
दिल्ली ने पावरप्ले के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 52 रन बना लिए हैं। वॉर्नर और सरफराज खान मैदान पर मौजूद हैं। पृथ्वी शॉ और मिचेश मार्श आउट हो चुके हैं।DC vs GT Live Score: शमी ने दिल्ली को दिया दूसरा झटका
दिल्ली को दूसरा झटका लगा है। मोहम्मद शमी ने मिचेल मार्श को 4 रन के स्कोर पर क्लीन बोल्ड किया। मार्श पहले मैच में भी नहीं चले थे।DC vs GT Live Score: शमी ने दिलाई पहली सफलता
गुजरात की तरफ से मोहम्मद शमी ने पहली सफलता हासिल कर ली है। उन्होंने पृथ्वी शॉ को 7 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा। शॉ लगातार दूसरी बार सस्ते में आउट हुए हैं।DC vs GT Live Score: गुजरात की अनुशासनहीन गेंदबाजी
गुजरात की तरफ से अनुशासनहीन गेंदबाजी हो रही है। मोहम्मद शमी दूसरा ओवर कर रहे हैं और अब तक वह 4 वाइड डाल चुके हैं। पहले ओवर में भी शमी ने कुल 11 रन खर्च किए थे।DC vs GT Live Score: दिल्ली की अच्छी शुरुआत
गुजरात की तरफ से गेंदबाजी की शुरुआत मोहम्मद शमी ने की। उनके इस ओवर में कुल 11 रन बने जिसमें डेविड वॉर्नर ने थर्ड मैन पर चौका मारा।DC vs GT Live Score: वॉर्नर और शॉ की जोड़ी मैदान पर
दिल्ली की तरफ से डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने पारी की शुरुआत की है, जबकि गेंदबाजी में मोहम्मद शमी ने शुरुआत की है। पिछले मैच में शमी ने अच्छी गेंदबाजी की थी।DC vs GT Live Score: दो बदलाव के साथ ऐसी है गुजरात की प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साई सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहम्मद शमी, जोशुआ लिटिल, यश दयाल, अल्जारी जोसेफ।DC vs GT Live Score: दिल्ली की प्लेइंग इलेवन
पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, रिले रुसो, सरफराज खान (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल, कुलदीप यादव, चेतन सकारिया, खलील अहमद, ऑनरिक नॉर्खियाDC vs GT Live Score: गुजरात ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
दिल्ली में हो रहे आईपीएल के 7वें मैच में गुजरात के कप्तान हार्दिक पांड्या ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। गुजरात दो बदलाव के साथ उतरेगी।DC vs GT Live Score: थोड़ी देर मे होगा टॉस
दिल्ली और गुजरात के बीच होने वाले मुकाबले का टॉस बस होने ही वाला है। आंकड़ों की बात करें तो टॉस जीतकर टीम पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। चेज करने वाली टीम यहां 10 में से 8 बार जीती है।DC vs GT Live Score: तैयार है दिल्ली की टीम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited