DC vs KKR Highlights: कोलकाता के खिलाफ घर में दिल्ली ने चखा जीत का स्वाद
IPL 2023, DC vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ दिल्ली ने घरेलू मैदान जीत का स्वाद भी चखा। बारिश के कारण 1.15 मिनट देरी से टॉस हुआ था। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी।
कोलकाता की पारीटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 96 रन पर टीम के 9 खिलाड़ी आउट हो चुके थे, लेकिन आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार साझेदारी कर टीमो को 127 रन तक पहुंचाया। पारी की आखिरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती रन आउट हो गए। जेसन रॉय ने 110.25 की स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। इसके बाद आंद्रे रसेल ने नाबाद 38 रन की पारी खेली। वहीं, वेंकटेश अय्यर, लिटन दास, रिंकू सिंह सहित अन्य खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दिल्ली के इशांत शर्मा, अनरिक नॉर्खिया, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके।
दिल्ली की पारीजवाब में खेलने उतरी दिल्ली की टीम ने 4 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाए। वॉर्नर ने 139.02 की स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी करने आए पृथ्वी शॉ एक बार फिर असर दिखाने में बेअसर रहे। वे 13 रन पर आउट हो गए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडेय ने 21 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाए। अक्षर पटेल और ललित यादव ने दिल्ली को पहली जीत दिलाई। अक्षर ने 19 रन, जबकि ललित ने 4 रन की नाबाद पारी खेली। कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय और नीतिश राणा ने दो-दो विकेट लिए।
हेड टू हेड में कोलकाता का पलड़ा भारी
हेड टू हेड की बात करें तो इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच कुल 31 मैच खेले गए हैं। इसमें कोलकाता नाइटराइडर्स को 16 मैचों में, जबकि दिल्ली कैपिटल्स को 14 मैचों में जीत मिली है। दोनों टीमों के बीच एक मुकाबले का परिणाम नहीं निकल सका था। दिल्ली का कोलकाता के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 228 रन है, जबकि कोलकाता का दिल्ली के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 210 रन रहा है।
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग-11:
डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन खान, ललित यादव, कुलदीप यादव, ऑनरिक नार्खिया, इशांत शर्मा, मुकेश कुमार।
कोलकाता नाइटराइडर्स की प्लेइंग-11:
वेंकटेश अय्यर, लिटन दास (विकेटकीपर), जेसन रॉय, सुनील नरेन, नीतीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, मनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, वरुण चक्रवर्ती, उमेश यादव, कुलवंत खेजरोलिया।
DC vs KKR के बीच मैच कब और कहां देखें?
दिल्ली कैपिटल्स और कोलकाता नाइटराइडर्स के बीच इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। फैंस इस मैच की कॉमेंट्री 12 अलग-अलग भाषाओं में सुन सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited