DC vs KKR Highlights: कोलकाता के खिलाफ घर में दिल्ली ने चखा जीत का स्वाद

IPL 2023, DC vs KKR Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 28वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ दिल्ली ने घरेलू मैदान जीत का स्वाद भी चखा। बारिश के कारण 1.15 मिनट देरी से टॉस हुआ था। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

दिल्ली कैपिटल्स के खिलाड़ी।

IPL 2023, DC vs KKR Highlights: आईपीएल के 16वें सीजन में गुरुवार को खेले गए डबल हेडर के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने आखिरकार जीत का स्वाद चख लिया। लगातार पांच हार के बाद गुरुवार को दिल्ली ने अपने घरेलू मैदान पर कोलकाता नाइटराइडर्स को 4 विकेट से हराया। दिल्ली की यह मौजूदा सीजन में पहली जीत है। बारिश के कारण तय समय पर टॉस नहीं हो सका। डेढ़ घंटे की देरी यानी 8.15 बजे टॉस हुआ। दिल्ली कैपिटलस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में 8.30 बजे कोलकाता की टीम बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरी। पहले खेलते हुए कोलकाता की टीम 127 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में खेलने उतरी दिल्ली की टीम ने 4 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।

कोलकाता की पारीटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता नाइटराइडर्स ने 20 ओवर में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 96 रन पर टीम के 9 खिलाड़ी आउट हो चुके थे, लेकिन आंद्रे रसेल और वरुण चक्रवर्ती ने शानदार साझेदारी कर टीमो को 127 रन तक पहुंचाया। पारी की आखिरी गेंद पर वरुण चक्रवर्ती रन आउट हो गए। जेसन रॉय ने 110.25 की स्ट्राइक रेट से 30 गेंदों पर 5 चौके और एक छक्के की मदद से 43 रन बनाए। इसके बाद आंद्रे रसेल ने नाबाद 38 रन की पारी खेली। वहीं, वेंकटेश अय्यर, लिटन दास, रिंकू सिंह सहित अन्य खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दिल्ली के इशांत शर्मा, अनरिक नॉर्खिया, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने दो-दो विकेट झटके।

दिल्ली की पारीजवाब में खेलने उतरी दिल्ली की टीम ने 4 गेंद शेष रहते हुए 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के कप्तान डेविड वॉर्नर ने कप्तानी पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाए। वॉर्नर ने 139.02 की स्ट्राइक रेट से 41 गेंदों पर 11 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 57 रन बनाए। इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में बल्लेबाजी करने आए पृथ्वी शॉ एक बार फिर असर दिखाने में बेअसर रहे। वे 13 रन पर आउट हो गए। पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए मनीष पांडेय ने 21 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत के करीब पहुंचाए। अक्षर पटेल और ललित यादव ने दिल्ली को पहली जीत दिलाई। अक्षर ने 19 रन, जबकि ललित ने 4 रन की नाबाद पारी खेली। कोलकाता के वरुण चक्रवर्ती, अनुकूल रॉय और नीतिश राणा ने दो-दो विकेट लिए।

End Of Feed