GT vs DC Highlights: पॉइंट टेबल की आखिरी टीम ने टॉप की टीम को दी पटखनी

IPL 2023, GT vs DC Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 44वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने रोमांचक मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 5 रन से हराया। दिल्ली की यह तीसरी जीत है, जबकि गुजरात की तीसरी हार है।

गुजरात और दिल्ली के मैच की हर जानकारी यहां देखें। (फोटो - IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैच खेला गया।
  • अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया।
  • दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया।

IPL 2023, GT vs DC Highlights: आईपीएल के 44वें मैच में पॉइंट टेबल की अंतिम टीम ने टेबल की टॉप की टीम को रोमांचक मुकाबले में मात दी यानी दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को घरेलू मैदान पर 5 रन से हराया। इसी जीत के साथ दिल्ली की यह तीसरी जीत है, जबकि गुजरात की यह तीसरी हार है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दिल्ली ने 8 विकेट पर 130 रन बनाए और गुजरात को 131 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी गुजरात की टीम निर्धारित ओवर में 6 विकेट पर 125 रन बना सकी।

संबंधित खबरें

दिल्ली की खराब शुरुआत

संबंधित खबरें

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 130 रन बनाए। पारी के पहले ही गेंद पर फिल सॉल्ट आउट हो गए। उनको मोहम्मद शमी ने आउट किया। इसके बाद कप्तान डेविड वॉर्नर 2 रन पर रन आउट हो गए। रिले रोसौव भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 8 रन पर आउट हो गए। इसके बाद मनीष पांडेय कुछ खास नहीं कर पाए। वे महज 1 रन पर आउट हो गए। इसके बार प्रियम गर्ग भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। वे 10 रन पर आउट हो गए। सभी विकेट मोहम्मद शमी ने चटकाए। लड़खड़ाई टीम को अक्षर पटेल ने शानदार बल्लेबाज कर 70 के पार पहुंचाया। वे दो चौके और एक छक्के की मदद से 27 रन बनाए। इसके बाद अमन खान ने भी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। अमन 3 चौके और इतने ही छक्क की मदद से सबसे ज्यादा 51 रन बनाए। रिपल पटेल भी 23 रन की पारी खेलकर आउट हो गए। गुजरात के मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए।

संबंधित खबरें
End Of Feed