LSG vs MI Highlights: लखनऊ के नवाबों ने अपने घर पर मुंबई की पलटन को बड़े ही अदब से हराया

LSG vs MI Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 5 रन से हराया। लखनऊ की यह सातवीं जीत है। इसी जीत के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।

क्रुणाल पंड्या और रोहित शर्मा।

मुख्य बातें
  • लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस।
  • लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह मैच खेला गया था।
  • मुंबई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।

IPL 2023, LSG vs MI Highlights: लखनऊ के नवाबों ने अपने घरेलू मैदान पर मुंबई की पलटन काे बड़े ही अदब से हराया।आईपीएल के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस को 5 रन से हराया। लखनऊ के होम ग्राउंड पर खेले गए मुकाबले में मुंबई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। टॉस हार पहले खेलने उतरी लखनऊ ने की टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 177 रन बनाए। टीम ने मुंबई को 178 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी मुंबई की टीम निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। इस जीत के बाद भी लखनऊ की टीम प्लेऑफ से एक कदम दूर है।

स्टोइनिस और क्रुणाल का बल्ला जमकर चलाटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए । 50 रन के अंदर टीम के शुरुआती तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ओपनिंग करने गए थे, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। दीपक हुड्डा महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद प्रेरक मांकड़ गोल्डन डक हो गए। क्विंटन डी कॉक ने क्रुणाल पंड्या के साथ साझेदारी कर टीम के स्कोर को 30 के पार ले गए, लेकिन इसके बाद वे भी इशान किशन को कैच थमा बैठे। टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके साथ ही वे अर्धशतक से भी चूक गए। क्रुणाल ने 42 गेंदों पर 49 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाती कर टीम को स्कोर को 175 के पार पहुंचाया। स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 47 गेंदों पर 4 चौके और 8 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 89 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, पूरन का भी बल्ला जमकर चला। उन्होंने 8 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के जेसन बेहरेनडॉर्फ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

शानदार शुरुआत के बाद भी हारी मुंबई की टीम जवाब में खेलने उतरी मुंबई की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसको जीत में नहीं बदल पाए। टीम ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोहित 37 रन पर आउट हो गए, जबकि इशान ने अर्धशतकीय पारी खेली। इशान ने 39 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार का बल्ला शांत रहा। वे 9 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। उनको यश ठाकुर ने बोल्ड किया। नेहाल वढेरा भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। वे 20 गेंदों पर 2 चौकोंं की मदद से 16 रन बनाए। विष्णु विनोद एक बार फिर टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 2 रन पर आउट हो गए। टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। टिम डेविड ने 19 गेंदों पर एक चौका और 3 छक्के की मदद से 32 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, कैमरून ग्रीन ने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए।

End of Article
शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें

Follow Us:
End Of Feed