LSG vs MI Highlights: लखनऊ के नवाबों ने अपने घर पर मुंबई की पलटन को बड़े ही अदब से हराया
LSG vs MI Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 63वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम को 5 रन से हराया। लखनऊ की यह सातवीं जीत है। इसी जीत के साथ लखनऊ की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर पहुंच गई है।
क्रुणाल पंड्या और रोहित शर्मा।
- लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस।
- लखनऊ के इकाना स्टेडियम में यह मैच खेला गया था।
- मुंबई ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया था।
IPL 2023,
स्टोइनिस और क्रुणाल का बल्ला जमकर चलाटॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 177 रन बनाए । 50 रन के अंदर टीम के शुरुआती तीन खिलाड़ी आउट होकर पवेलियन लौट गए। क्विंटन डी कॉक और दीपक हुड्डा ओपनिंग करने गए थे, लेकिन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। दीपक हुड्डा महज 5 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद प्रेरक मांकड़ गोल्डन डक हो गए। क्विंटन डी कॉक ने क्रुणाल पंड्या के साथ साझेदारी कर टीम के स्कोर को 30 के पार ले गए, लेकिन इसके बाद वे भी इशान किशन को कैच थमा बैठे। टीम के कप्तान क्रुणाल पंड्या रिटायर्ड हर्ट हो गए। इसके साथ ही वे अर्धशतक से भी चूक गए। क्रुणाल ने 42 गेंदों पर 49 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस और निकोलस पूरन ने ताबड़तोड़ बल्लेबाती कर टीम को स्कोर को 175 के पार पहुंचाया। स्टोइनिस ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर अर्धशतक पूरा किया। उन्होंने 47 गेंदों पर 4 चौके और 8 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 89 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, पूरन का भी बल्ला जमकर चला। उन्होंने 8 गेंदों पर 8 रन बनाकर नाबाद रहे। मुंबई के जेसन बेहरेनडॉर्फ ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
शानदार शुरुआत के बाद भी हारी मुंबई की टीम जवाब में खेलने उतरी मुंबई की टीम ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन उसको जीत में नहीं बदल पाए। टीम ने निर्धारित ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 172 रन बनाए। रोहित शर्मा और इशान किशन ने पहले विकेट के लिए 90 रन की साझेदारी की। इसके बाद रोहित 37 रन पर आउट हो गए, जबकि इशान ने अर्धशतकीय पारी खेली। इशान ने 39 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 59 रन बनाए। शतकीय पारी खेलने वाले सूर्यकुमार का बल्ला शांत रहा। वे 9 गेंदों पर 7 रन बनाकर आउट हो गए। उनको यश ठाकुर ने बोल्ड किया। नेहाल वढेरा भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। वे 20 गेंदों पर 2 चौकोंं की मदद से 16 रन बनाए। विष्णु विनोद एक बार फिर टीम के लिए बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 2 रन पर आउट हो गए। टिम डेविड और कैमरून ग्रीन ने शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए। टिम डेविड ने 19 गेंदों पर एक चौका और 3 छक्के की मदद से 32 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, कैमरून ग्रीन ने 6 गेंदों पर 4 रन बनाए।
हेड टू हेड में लखनऊ का पलड़ा भारी
हेड टू हेड में लखनऊ सुपर जायंट्स का पलड़ा काफी भारी है। लखनऊ और मुंबई के बीच दो मुकाबले खेले गए हैं। इसमें दोनों मुकाबले में लखनऊ को जीत मिली है। मुंबई को लखनऊ के खिलाफ पहली जीत का इंतजार है। लखनऊ का मुंबई के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 199 रन है, जबकि मुंबई का लखनऊ के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 181 रन है।
लखनऊ सुपर जायंट्स की प्लेइंग इलेवन
क्रुणाल पंड्या(कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, नवीन उल हक, रवि बिश्नोई, स्वप्निल सिंह, मोहसिन खान।
लखनऊ सुपर जायंट्स के सबस्टिट्यूट खिलाड़ी
यश ठाकुर, के गौतम, डेनियल सैम्स, युधवीर सिंह, काइल मेयर्स।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, नेहल वढेरा, टिम डेविड, ऋतिक शौकीन, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, जेसन बेहरेनडॉर्फ, आकाश मधवाल।
मुंबई इंडियंस के सबस्टिट्यूट खिलाड़ी
विष्णु विनोद, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, कुमार कार्तिकेय, राघव गोयल।
LSG vs MI मैच कब और कहां देखें?
लखनऊ सुपर जायंट्स और मुंबई इंडियंस बेंगलोर के बीच इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। फैंस इस मैच की कॉमेंट्री 12 अलग-अलग भाषाओं में सुन सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited