LSG vs SRH Highlights: लखनऊ की होम ग्राउंड पर दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब इस टीम को हराया
LSG vs SRH Highlights: लखनऊ की होम ग्राउंड पर दूसरी जीत, दिल्ली कैपिटल्स के बाद अब इस टीम को हराया
आईपीएल के 10मैच में लखनऊ सुपर जाएंट्स ने सनराइर्ज हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। लखनऊ की यह होम ग्राउंड पर लगातार दूसरी जीत है। हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए। टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। बतौर कप्तान पहला मैच खेल रहे एडेन मार्करम गोल्डन डक हुए। क्रुणाल पंड्या ने तीन, जबकि अमित मिश्रा ने दो विकेट लिए। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ ने 24 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने सबसे ज्यादा 35 रन, जबकि क्रुणाल पंड्या ने 34 रन की पारी खेली।
IPL 2023, LSG vs SRH Live Score: watch here
IPL 2023, LSG vs SRH Live Match Streaming & Telecast: लखनऊ सुपर जाएंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2023 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग आप Jio Cinema App देख सकते हैं। Lucknow Super Giants and Sunrisers Hyderabad के बीच मुकाबला आप Star Sports Network के विभिन्न चैनल (Star Sports 1, Star Sports 2 Hindi, Star Sports 3) पर देख सकते हैं। जिसमें अलग-अलग भाषाओं में कमेंट्री के विकल्प मौजूद हैं।
LSG vs SRH LIVE Score : लखनऊ की होम ग्राउंड पर दूसरी जीत
लखनऊ सुपर जाएंट्स ने होम ग्राउंड पर लगातार दूसरी जीत हासिल की। आईपीएल के 10वें मैच में लखनऊ ने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया। टॉस जीतकर पहले खेलते हुए हैदराबाद ने 8 विकेट पर 121 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी लखनऊ ने 24 गेंद शेष रहते हुए पांच विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया।LSG vs SRH LIVE Score : राहुल के बाद शेफर्ड भी हुए आउट
आदिल राशीद ने केएल राहुल के बाद रोमारियो शेफर्ड को भी वापस भेजा। रोमारियो शेफर्ड को पहली ही गेंद पर आदिल ने आउट किया।LSG vs SRH LIVE Score : केएल राहुल हुए आउट
लखनऊ को बड़ा झटका लगा। टीम के कप्तान केएल राहुल 31 गेंदों पर 4 चौकों की मदद से सबसे ज्यादा 35 रन बनाए और आदिल राशीद ने उनको आउट किया।LSG vs SRH LIVE Score : लखनऊ को लगा तीसरा झटका
हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ को तीसरा झटका लगा। राहुल और क्रुणाल की जोड़ी को उमरान मलिक ने रोका। क्रुणाल पंड्या 34 रन पर आउट होकर पवेलियन लौटे।LSG vs SRH LIVE Score : लखनऊ ने पूरा किया 100 रन
हैदराबाद के खिलाफ बल्लेबाजी कर रही लखनऊ की टीम का स्कोर 100 के पर पहुंच गया। लखनऊ ने 13वें ओवर की पहली गेंद पर दो विकेट के नुकसान पर 100 रन पूरा किया।LSG vs SRH LIVE Score : लखनऊ जीत के करीब
हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम जीत के करीब पहुंच गई है। टीम को जीत के लिए 51 गेंदों पर 27 रन की जरूरत है। टीम के कप्तान केएल राहुल 34 रन और क्रुणाल पंड्या 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।LSG vs SRH LIVE Score : हुड्डा दूसरे मैच में भी रहे फेल
हैदराबाद के खिलाफ लखनऊ को दूसरा बड़ा झटका लगा। दीपक हुड्डा लगाकर दूसरे मुकाबले में फेल रहे। दीपक को भुवनेश्वर कुमार ने सात रन पर आउट किया।LSG vs SRH LIVE Score :काइल मेयर्स लंबी पारी नहीं खेल पाए
हैदराबाद को लखनऊ के खिलाफ पहली सफलता मिली। शुरुआती दो मैचों में तूफानी पारी खेलने वाले काइल मेयर्स सस्ते में आउट हुए। मेयर्स को इम्पैक्ट प्लेयर फजल हक फारुखी ने मयंक अग्रवाल के हाथों आउट कराया।LSG vs SRH LIVE Score : हैदराबाद ने भी इम्पैक्ट खिलाड़ी का उपयोग किया
दूसरी पारी के शुरू होने से पहले हैदराबाद ने इम्पैक्ट प्लेयर के नाम का ऐलान किया। राहुल त्रिपाठी की जगह फजल हक फारूकी को मैदान पर उतारा।LSG vs SRH LIVE Score : हैदराबाद ने लखनऊ को दिया 122 रन का लक्ष्य
हैदराबाद ने लखनऊ को 122 रन का लक्ष्य दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने आई हैदराबाद की टीम का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। हैदराबाद ने 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 121 रन बनाए।LSG vs SRH LIVE Score : आयुष बडोनी आए मैदान पर
आयुष बडोनी को इम्पैक्ट खिलाड़ी के रूप में मैदान पर लाया गया। हैदराबाद के खिलाफ कहर बरपाने वाले अतिम मिश्रा बाहर चले गए हैं। अमित ने 4 ओवर में 23 रन देकर दो विकेट झटके।LSG vs SRH LIVE Score : हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा
लखनऊ के खिलाफ हैदराबाद की टीम लड़खड़ा गई है। 115 रन पर टीम का आठवां विकेट गिरा। उमरान मलिक रन आउट होकर वापस लौटे।LSG vs SRH LIVE Score : अमित मिश्रा को मिला पहला विकेट
लखनऊ के लिए पहला मैच खेल रहे अमित मिश्रा ने हैदराबाद को एक ओवर में दूसरा झटका दिया। अमित ने आदिल राशीद को भी चला किया।LSG vs SRH LIVE Score : अमित मिश्रा को मिला पहला विकेट
हैदराबाद का छठा विकेट गिरा। वॉशिंगटन सुंदर को अतिम मिश्रा ने दीपक हुड्डा के हाथों कैच आउट कराया।LSG vs SRH LIVE Score : हैदराबाद को लगा पांचवां झटका
हैदराबाद टीम को पांचवां झटका लगा। हैदराबाद की लड़खड़ाई टीम को संभालने वाले राहुल त्रिपाठी भी आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए। राहुल को यश ठाकुर ने अमित मिश्रा के हाथों कैच आउट कराया।LSG vs SRH LIVE Score : अमित मिश्रा ने कंजूसी से की गेंदबाजी
लखनऊ के लिए आईपीएल में डेब्यू करने वाले अतिम मिश्रा ने अपने पहले मैच के पहले ओवर में कंजूसी से गेंदबाजी की। अमित ने छह गेंद पर कुल तीन रन दिए।LSG vs SRH LIVE Score : हैरी ब्रूक भी सस्ते में हुए आउट
आईपीएल के पांचवें और हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी हैरी ब्रूक सस्ते में आउट हो गए। हैरी ब्रूक ने चार गेंदों का सामना किया और तीन रन बनाकर आउट हो गए। ब्रूक को रवि बिश्नोई की गेंद पर निकोलस पूरन से स्टंप किया।LSG vs SRH LIVE Score : क्रुणाल का कहर जारी
हैदराबाद के खिलाफ क्रुणाल पंड्या कहर बरपा रहे हैं। हैदराबाद की टीम लड़खड़ा गई है। कप्तान सहित तीन खिलाड़ी आउट हो चुके हैं। क्रुणाल ने तीन ओवर में महज 17 रन देकर तीन विकेट झटके।LSG vs SRH LIVE Score : कप्तान मार्करम भी हुए आउट
आईपीएल के 16वें सीजन का पहला मैच खेल रहे सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान एडेन मार्करम गोल्डन डक हुए। मार्करम को क्रुणाल पंड्या ने बोल्ड किया।LSG vs SRH LIVE Score : अनमोलप्रीत भी वापस लौटे
हैदरबाद को दूसरा बड़ा झटका लगा। अनमोलप्रीत ने 26 गेंदों का सामना कर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 31 रन बनाए।LSG vs SRH LIVE Score : मयंक अग्रवाल हुए आउट
लखनऊ के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद टीम को पहला झटका लगा। मयंक अग्रवाल सस्ते में आउट होकर पवेलियन लौट गए। मयंक ने 7 गेंदों का सामना किया और 8 रन पर क्रुणाल पंड्या ने उनको अपना शिकार बनाया।LSG vs SRH LIVE Score : अनमोलप्रीत के बल्ले से निकाला पहला छक्का
लखनऊ के खिलाफ अनमोलप्रीत सिंह के बल्ले से पहला छक्का निकला। अनमोल 9 गेंदों पर एक छक्के की मदद से 12 रन बनाकर खेल रहे हैं।LSG vs SRH LIVE Score : काइल मेयर्स डाल रहे पहला ओवर
लखनऊ के धाकड़ खिलाड़ी काइल मेयर्स पहला ओवर डालने आए। अभी तक दो मैचों में गेंदबाजी कर चुके हैं, लेकिन विकेट लेने में सफल नहीं हो पाए हैं।LSG vs SRH LIVE Score : बल्लेबाजी करने आए हैदराबाद के खिलाड़ी
लखनऊ के खिलाफ मैदान पर बल्लेबाजी करने उतरे खिलाड़ी। मयंक अग्रवाल और अनमोलप्रीत सिंह बल्लेबाजी करने मैदान पर आए।LSG vs SRH LIVE Score : लखनऊ के लिए दो खिलाड़ी करेंगे डेब्यू
पिछले सीजन में आईपीएल में डेब्यू करने वाली टीम लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए रोमारियो शेफर्ड और अमित मिश्रा डेब्यू करेंगे।LSG vs SRH LIVE Score : लखनऊ की प्लेइंग-11
केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), रोमारियो शेफर्ड, कुणाल पंड्या, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, जयदेव उनादकट, रवि बिश्नोई।LSG vs SRH LIVE Score : सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
मयंक अग्रवाल, अनमोलप्रीत सिंह (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हैरी ब्रूक, वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, आदिल राशिद।LSG vs SRH LIVE Score : एडेन मार्करम ने जीता टॉस
हैदराबाद ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। एडेन मार्करम की कप्तानी में टीम उतरेगी।LSG vs SRH LIVE Score : काइल मेयर्स पर रहेगी नजर
लखनऊ के स्टार बल्लेबाज काइल मेयर्स पर सबकी नजर रहेगी। मौजूदा आईपीएल के शुरुआती दो मैचों में अर्धशतक जमा चुके हैं। मेयर्स ने दिल्ली के ख्सिलाफ 73 रन की पारी खेली थी, जबकि चेन्नई के खिलाफ 53 रन की शानदार पारी खेली थी।LSG vs SRH LIVE Score : हैदराबाद के खिलाफ आवेश सफल
हैदराबाद के खिलाफ आवेश खान को हमेशा सफलता मिलती है। पिछले सीजन में हैदराबाद के खिलाफ आवेश ने शानदार गेंदबाजी की थी। उन्होंने 4 ओवर में 24 रन देकर सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए थे।LSG vs SRH LIVE Score : लखनऊ की संभावित प्लेइंग-11
क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, मार्क वुड, आवेश खान।LSG vs SRH LIVE Score : हैदराबाद की संभावित प्लेइंग-11
मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम, हैरी ब्रूक, ग्लेन फिलिप्स (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक, फजलहक फारूकी।LSG vs SRH LIVE Score : आवेश पर रहेगी नजर
लखनऊ के स्टार गेंदबाजों में से एक आवेश खान पर भी सबकी नजर रहेगी। वे अभी तक दो मैचों में तीन विकेट ले चुके हैं। आवेश ने दिल्ली के खिलाफ दो और चेन्नई के खिलाफ एक विकेट लिया था।LSG vs SRH LIVE Score : राहुल ने जड़ा था अर्धशतक
पिछले सीजन में हैदराबाद के खिलाफ केएल राहुल का बल्ला जमकर चला था। राहुल ने 136 की स्ट्राइक रेट से 6 चौके और एक छक्के की मदद से 50 गेंदों पर 68 रन की पारी खेली थी।Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited