MI vs KKR Highlights: वेंकटेश के शतक पर फिरा पानी, मुंबई ने अर्जुन के डेब्यू पर दर्ज की जीत

IPL 2023, MI vs KKR TATA IPL Highlights: आईपीएल के 22वें मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली। केकेआर के लिए यह लगातार दूसरी हार है। वेंकटेश अय्यर की शतकीय पारी भी कोलकाता को जीत नहीं दिला पाई।

mumbai indians, ipl 2023

मुंबई इंडियंस

IPL 2023, MI vs KKR TATA IPL Highlights: आईपीएल के 22वें मुकाबले में मुंबई ने कोलकाता को 5 विकेट से हराकर इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज कर ली है। मुंबई के सामने जीत के लिए 186 रन का लक्ष्य था, जिसे उसने 5 विकेट खोकर 14 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया। मुंबई की तरफ से ईशान किशन ने 25 गेंद में 58, सूर्यकुमार यादव ने इतने ही गेंद में 43 और तिलक वर्मा ने 30 रन की पारी खेली। कोलकाता की तरफ से सुयश शर्मा ने 2 और वरुण चक्रवर्ती ने 1 विकेट चटकाए। कोलकाता ने पहले बल्लेबाजी करते हुए वेंकटेश अय्यर के 104 रन की विस्फोटक पारी के दम पर 6 विकेट के नुकसान पर 185 रन बनाए थे।

मुंबई की पारी186 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने 14 गेंद पहले 5 विकेट के नुकसान पर यह लक्ष्य हासिस कर लिया। इससे पहले रोहित शर्मा और ईशान किशन ने मुंबई के लिए विस्फोटक शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 4.5 ओवर में 65 रन जोड़े। रोहित 20 रन बनाकर सुयश शर्मा की गेंद पर उमेश यादव के हाथो कैच आउट हुए। दूसरे विकेट के लिए सूर्या और किशन के बीच 22 रन की साझेदारी हुई। ईशान किशन 25 गेंद पर 58 रन की पारी खेलकर आउट हुए। उन्हें वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड किया। ईशान किशन ने सर्वाधिक 58 रन की पारी खेली।

कोलकाता की पारीकोलकाता की तरफ से वेंकटेश अय्यर ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक जड़ा। उन्होंने 51 गेंद पर 104 रन की पारी खेली। इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कोलकाता की तरफ से रहमानुल्लाह गुरबाज और एन जगदीशन ने पारी की शुरुआत की, लेकिन कैमरॉन ग्रीन ने दूसरे ही ओवर में मुंबई को पहली सफलता दिला दी। उन्होंने जगदीशन को शून्य के स्कोर पर पवेलियन भेजा। दूसरे विकेट के लिए गुरबाज और वेंकटेश अय्यर ने तेजी से 46 रन की साझेदारी की, लेकिन पियुष चावला ने उन्हें 8 रन के निजी स्कोर पर आउट किया। जल्द ही कोलकाता को एक और बड़ा झटका नीतीश राणा के रुप में लगा। वह 5 रन बनाकर शौकीन के शिकार बने।

मुंबई ने अब तक खेले गए 3 मुकाबलों में 1 जीत दर्ज की है नीतीश राणा के नेतृत्व में कोलकाता ने 4 में से दो मैच में जीत दर्ज की है। कोलकाता के लिए अच्छी बात यह है कि पिछले तीन मुकाबलों में टीम 200 रन के पार पहुंची है। ऐसे में मुंबई के गेंदबाजों को सावधान रहने की जरुरत होगी। रिंकू सिंह, नीतीश राणा और वेंकटेश अय्यर शानदार फॉर्म में हैं जबकि वरुण चक्रवर्ती और सुयश शर्मा ने अच्छी गेंदबाजी की है।

कोलकाता के लिए चिंता की बात है आंद्रे रसेल की इंजरी जो पिछले मुकाबले में केवल 2.1 ओवर की गेंदबाजी करने के बाद मैदान से बाहर चले गए थे, जबकि सूर्यकुमार यादव की फॉर्म मुंबई को लगातार परेशान कर रही है।

हेड टू हेड में मुंबई का पलड़ा भारी

हेड टू हेड की बात करें तो मुंबई का पलड़ा भारी नजर आता है। दोनों टीमें अभी तक 31 मुकाबलों में आमने-सामने आई है। इसमें से 22 मुकबले मुंबई इंडियंस के नाम रहे हैं तो केवल 9 मुकाबलों में कोलकाता को जीत मिली है। हालांकि, आईपीएल 2022 में जब दोनों टीम भिड़ी थी तो दोनों ही बार कोलकाता को जीत मिली थी।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

कोलकाता की प्लेइंग इलेवन-

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), एन जगदीसन, नितीश राणा (कप्तान), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, सुयश शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती

मुंबई की प्लेइंग इलेवन-

ईशान किशन (विकेटकीपर), कैमरॉन ग्रीन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), टिम डेविड, नेहाल वढेरा, अर्जुन तेंदुलकर, ऋतिक शौकीन, पीयूष चावला, डुआन जानसन, रिले मेरेडिथ

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited