PBKS vs DC, IPL 2023 Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने दी पंजाब को मात, मुश्किल हुई प्लेऑफ की राह

IPL 2023 , PBKS vs DC TATA IPL Today Match Highlights: दिल्ली कैपिटल्स ने बुधवार को पंजाब किंग्स को धर्मशाला में खेले गए मुकाबले में 15 रन के अंतर से मात देकर उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को झटका दिया है।

पंजाब किंग्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स। (फोटो- IPL/BCCI)

IPL 2023, PBKS vs DC Match Highlights: आईपीएल के 64वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला हुआ। इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 214 रन का लक्ष्य पंजाब किंग्स के सामने रखा था लेकिन पंजाब की टीम इस लक्ष्य को लियाम लिविंगस्टोन की 94 रन की आतिशी पारी की बदौलत भी हासिल नहीं कर सकी। अंतिम ओवरों में जल्दी जल्दी विकेट गंवाने का खामियाजा पंजाब को भुगतना पड़ा। इस हार के साथ ही उसकी प्लेऑफ में पहुंचने की संभावनाओं को करारा झटका लगा है। दिल्ली की ये 13वें मैच में पांचवीं जीत है इस जीत की वजह से दिल्ली नौवें पायदान पर पहुंच गई है।

संबंधित खबरें

खराब रही पंजाब की शुरुआत

संबंधित खबरें

जीत के लिए 214 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की टीम को पहली झटका पारी के दूसरे ओवर में ही लग गया। कप्तान शिखर धवन ईशांत शर्मा की पहली ही गेंद पर कैच आउट हो गए। उनके बाद बल्लेबाजी करने अथर्व ताइदे उतरे और उन्होंने प्रभसिमरन सिंह के साथ मिलकर अपनी टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। लेकिन उसके बाद अक्षर पटेल की गेंद पर प्रभसिमरन यश धुल के हाथों लपके गए।

संबंधित खबरें
End Of Feed