PBKS vs MI Highlights: रोहित की पलटन ने हिसाब किया चुकता, धवन के 'किंग्स' को घर में दी पटखनी
IPL 2023, PBKS vs MI Highlights: आईपीएल के 46वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराया। मुंबई की यह पांचवीं जीत है और इसी जीत के साथ मुंबई पॉइंंट टेबल में 10 अंक के साथ छठे नंबर पर पहुंच गई है।
पंजाब और मुंबई के मैच का ताजा अपडेट यहां देखें। (फोटो - IPL/BCCI)
- पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया।
- यह मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया।
- इशान किशन-सूर्यकुमार यादव ने खेली अर्धशतकीय पारी।
IPL 2023,
लिविंगस्टोन ने खेली तूफानी पारी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई पंजाब की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पंजाब ने 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। टीम को दूसरे ओवर में ही पहला झटका लगा। प्रभसिमरन सिंह एक बार फिर लंबी पारी नहीं खेल सके। वे महज 9 रन पर आउट हो गए। उनको अरशद खान ने इशान किशन के हाथों कैच आउट कराया। शिखर धवन भी टीम के लिए लंबी पारी नहीं खेल पाए। वे 30 रन पर आउट हो गए। उनको इशान ने स्टंप कर वापस पवेलियन भेजा। मैथ्यू शॉर्ट भी ज्यादा देर क्रीज पर नहीं रुक सके। उनको 27 रन पर पीयूष चावला ने बोल्ड कर दिया। लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने शानदार साझेदारी कर टीम को 210 के पार पहुंचाया। लियाम लिविंगस्टोन ने मौजूदा सीजन में पहला अर्धशतक जड़ा। उन्होंने 42 गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से नाबाद 82 रन बनाए। वहीं, जितेश शर्मा अर्धशतक से चूक गए। वे 49 रन बनाकर नाबाद रहे।
इशान ने खेली अर्धशतकीय पारी
जवाब में खेलने उतरी मुंबई की भी शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन इशान किशन और सूर्यकुमार ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर लड़खड़ाई टीम को संभाला। मुंबई ने 7 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम के कप्तान रोहित शर्मा एक बार बड़ी पारी खेलने में फेल रहे और बिना खाता खोले वापस पवेलियन लौट गए। उनको पारी की तीसरी गेंद पर ऋषि धवन ने मैथ्यू शॉर्ट के हाथों कैच आउट कराया। कैमरून ग्रीन भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 4 चौकों की मदद से 23 रन पर आउट हो गए। उनको नाथन एलिस ने दीपक चाहर के हाथों कैच आउट कराया। इशान किशन ने तीसरे विकेट के लिए सूर्या के साथ शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचाए। दोनों ने 55 गेंदों पर 116 रन की साझेदारी की। सूर्या अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए। अर्शदीप ने उनका शानदार कैच लपका। 360 डिग्री एक्सपर्ट सूर्या ने 212.90 की स्ट्राइक रेट से 31 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्के की मदद से 66 रन बनाए। सूर्या का यह मौजूदा सीजन में तीसरा अर्धशतक है। अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद इशान किशन भी आउट हो गए। उन्होंने 182.92 की स्ट्राइक रेट से 41गेंदों पर 7 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 75 रन बनाए। उनको अर्शदीप सिंह ने ऋषि धवन के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद टिम डेविड और तिलक वर्मा ने शानदार साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई। टिम डेविड ने 10 गेंदों पर 19 रन बनाकर नाबाद रहे, जबकि तिलक वर्मा ने भी 10 गेंदों पर 26 रन की नाबाद पारी खेली।
हेड टू हेड में दोनों के बीच कड़ा मुकाबला
हेड टू हेड में पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच कड़ा टक्कर है। दोनों टीमें 30 बार आमने-सामने हो चुकी है। इसमें इसमें पंजाब को 15 मैचों में जीत मिली है, जबकि मुंबई को भी इतने मुकाबले में जीत मिली है। मुंबई का पंजाब के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 223 रन है, जबकि पंजाब का मुंबई के खिलाफ 230 रन का हाईएस्ट स्कोर है।
पंजाब किंग्स की प्लेइंग-11
शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम कुरेन, शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह।
पंजाब किंग्स के सबस्टिट्यूट खिलाड़ी
नाथन एलिस, सिकंदर रजा, अथर्व तायडे, मोहित राठी, शिवम सिंह।
मुंबई इंडियंस की प्लेइंग-11
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहल वढेरा, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, अरशद खान।
मुंबई इंडियंस के सबस्टिट्यूट खिलाड़ी
सूर्यकुमार यादव, देवल्ड ब्रेविस, विष्णु विनोद, रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स।
PBKS vs MI मैच कब और कहां देखें?
पंजाब किंग्स और मुंबई इडियंस के बीच इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। फैंस इस मैच की कॉमेंट्री 12 अलग-अलग भाषाओं में सुन सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
Champions Trophy 2025: करुण नायर का चयन नहीं किए जाने से नाराज हुए हरभजन सिंह, घरेलू क्रिकेट के महत्व पर उठाए सवाल
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अकेले पड़े गंभीर, रोहित-अगरकर ने दो बड़े फैसलों पर नहीं दिया साथ- रिपोर्ट
Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited