RCB vs GT Highlights: बारिश ने नहीं, गुजरात ने बेंगलोर के उम्मीदों पर फेरा पानी, प्लेऑफ में पहुंची मुंबई
RCB vs GT Highlight: आईपीएल 2023 के लीग के आखिरी मुकाबले यानी 70वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से हराया। इसी हार के साथ बेंगलोर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई। इस मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई।
गुजरात और बेंगलोर के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)
- रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस।
- बारिश के कारण टॉस 45 मिनट देरी से हुआ।
- गुजरात ने बेंगलोर को 6 विकेट से शिकस्त दी
IPL 2023,
कोहली का फिर चला बल्ला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 62 रन बनाए। टीम को 8वं ओवर में पहला झटका कप्तान फाफ डु प्लेसिस के रूप में लगा। प्लेसिस सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनको 11 रन पर राशिद खान ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद महिपाल लोमरोर भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। वे महज एक बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। माइकल ब्रेसवेल ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 5 चौकों की मदद से 26 रन पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक एक बार फिर फ्लॉप रहे। वे गोल्डन डक हो गए। उनको यश दयाल ने आउट किया। विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 101 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, अनुज रावत ने 15 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 23 रन की नाबाद पारी खेली। गुजरात के नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।
शुभमन ने खेली शतकीय पारी
जवाब में खेलने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन इसके बाद भी टीम ने पांच गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका रिद्धिमान साहा के रूप में लगा। साहा 14 गेंदों पर महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल और विजय शंकर ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला। विजय शंकर अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 151.42 की स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए और इसके बाद आउट हो गए। दासुन शनाका भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने महज 3 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आउट हो गए। शुभमन गिल ने नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 52 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। वहीं, राहुल तेवतिया 4 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलोर के मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।
कोहली लगातार दो शतक जड़ने वाले तीसरे खिलाड़ी
विराट कोहली का शानदार प्रदर्शन जारी है। उन्होंने 60 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से शतक जड़ा। यह उनका मौजूदा सीजन में लगातार दूसरा शतक है। वे आईपीएल में ऐसा कारनामा करने वाले तीसरी, जबकि दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले 2018 में शिखर धवन और 2022 में जोस बटलर ऐसा कर चुके हैं। इसके अलावा कोहली आईपीएल में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। आईपीएल में उनके बल्ले से 7 शतक निकले हैं।
हेड टू हेड में दोनों का रिकॉर्ड बराबर
हेड टू हेड में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और गजरात टाइटंस का रिकॉर्ड बराबर है। दोनों के बीच अभी तक दो मुकाबले खेले गए हैं। इसमें बेंगलोर को एक मैच में जीत मिली है, जबकि गुजरात ने एक मुकाबले में जीत हासिल की है। गुजरात का बेंगलोर के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 174 रन है, जबकि बेंगलोर का गुजरात के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 170 रन है।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की प्लेइंग-11:
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन मैक्सवेल, महिपाल लोमरोर, अनुज रावत, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, विजयकुमार वैशाक।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबस्टिट्यूट खिलाड़ी
हिमांशु शर्मा, एस प्रभुदेसाई, फिन एलन, सोनू यादव, आकाश दीप।
गुजरात टाइटंस की प्लेइंग-11:
शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), दासुन शनाका, डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, मोहित शर्मा, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, यश दयाल।
गुजरात टाइटंस के सबस्टिट्यूट खिलाड़ी
विजय शंकर, केएस भरत, शिवम मावी, साई किशोर, अभिनव मनोहर।
पॉइंट टेबल में बेंगलोर-गुजरात का ऐसा है हाल
पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम को 14 मैचों में से 7 में जीत मिली है और 7 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। टीम कुल 14 अंक के साथ टेबल में छठे नंबर पर है। वहीं, गुजरात की टीम ने 14 मैचों में से 10 में जीत हासिल की है और 4 मुकाबलों में हार झेलनी पड़ी है। कुल 20 अंक के साथ गुजरात टेबल में टॉप पर बरकरार है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
EXPLAINED: WTC प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कैसे फिनिश सकती है भारतीय टीम? जानें समीकरण
WI vs BAN 3rd ODI Pitch Report: वेस्टइंडीज-बांग्लादेश तीसरे वनडे मैच की पिच रिपोर्ट
पूर्व टेनिस दिग्गज आंद्रे अगासी 13 दिसंबर को मुंबई में करेंगे PWR DUPR India League का करेंगे शुभारंभ
मोहम्मद सिराज और ट्रेविस हेड के बीच हुए विवाद पर रिकी पॉन्टिंग ने रखी अपनी राय
नाथन मैकस्वीनी ने बताया गाबा में कैसे करेंगे जसप्रीत बुमराह का सामना, तारीफ में पढ़े कसीदे
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited