RCB vs GT Highlights: बारिश ने नहीं, गुजरात ने बेंगलोर के उम्मीदों पर फेरा पानी, प्लेऑफ में पहुंची मुंबई

RCB vs GT Highlight: आईपीएल 2023 के लीग के आखिरी मुकाबले यानी 70वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से हराया। इसी हार के साथ बेंगलोर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई। इस मुकाबले के बाद मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई।

गुजरात और बेंगलोर के खिलाड़ी। (फोटो- IPL/BCCI)

मुख्य बातें
  • रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर बनाम गुजरात टाइटंस।
  • बारिश के कारण टॉस 45 मिनट देरी से हुआ।
  • गुजरात ने बेंगलोर को 6 विकेट से शिकस्त दी

IPL 2023, RCB vs GT Highlights: आईपीएल का लीग मुकाबला रविवार को खत्म हो गया। रविवार को खेले गए मौजूदा सीजन के आखिरी मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को 6 विकेट से हराया। बेंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। बारिश के कारण टॉस 45 मिनट देरी से हुआ। बेंगलोर ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। विराट कोहली के शतकीय पारी की बदौलत बेंगलोर ने गुजरात को 198 रन का लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी गुजरात ने 5 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। इसी हार के साथ बेंगलोर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद भी खत्म हो गई। अब मुंबई इंडियंस प्लेऑफ में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई। इससे पहले गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंगस और लखनऊ सुपर जायंट्स पहुंच चुकी थी।

कोहली का फिर चला बल्ला

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 197 रन बनाए। पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 62 रन बनाए। टीम को 8वं ओवर में पहला झटका कप्तान फाफ डु प्लेसिस के रूप में लगा। प्लेसिस सिर्फ 28 रन बनाकर आउट हो गए। ग्लेन मैक्सवेल भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उनको 11 रन पर राशिद खान ने अपना शिकार बनाया। इसके बाद महिपाल लोमरोर भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। वे महज एक बनाकर वापस पवेलियन लौट गए। माइकल ब्रेसवेल ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन 5 चौकों की मदद से 26 रन पर आउट हो गए। दिनेश कार्तिक एक बार फिर फ्लॉप रहे। वे गोल्डन डक हो गए। उनको यश दयाल ने आउट किया। विराट कोहली ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 61 गेंदों पर 13 चौके और एक छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 101 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, अनुज रावत ने 15 गेंदों पर एक चौका और एक छक्के की मदद से 23 रन की नाबाद पारी खेली। गुजरात के नूर अहमद ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए।

शुभमन ने खेली शतकीय पारी

जवाब में खेलने उतरी गुजरात की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। लेकिन इसके बाद भी टीम ने पांच गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम को तीसरे ओवर में पहला झटका रिद्धिमान साहा के रूप में लगा। साहा 14 गेंदों पर महज 12 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद शुभमन गिल और विजय शंकर ने शानदार साझेदारी कर टीम को संभाला। विजय शंकर अर्धशतकीय पारी खेलकर आउट हो गए। उन्होंने 151.42 की स्ट्राइक रेट से 35 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 53 रन बनाए और इसके बाद आउट हो गए। दासुन शनाका भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। उन्होंने महज 3 गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले आउट हो गए। शुभमन गिल ने नाबाद शतकीय पारी खेली। उन्होंने 52 गेंदों पर 5 चौके और 8 छक्के की मदद से नाबाद 104 रन बनाए। वहीं, राहुल तेवतिया 4 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलोर के मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

End Of Feed