RCB vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में लखनऊ ने आरसीबी को उसके घर में दी पटखनी
RCB vs LSG Highlights: आखिरी ओवर के रोमांच में लखनऊ ने आरसीबी को उसके घर में दी पटखनी
एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में लखनऊ ने आखिरी ओवर के रोमांच में आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया। लखनऊ के सामने जीत के लिए 213 रन का लक्ष्य था जो उसने आखिरी गेंद तक चले मैच में 9 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। लखनऊ की तरफ से निकोलस पूरन ने 19 गेंद पर 62 और मार्कस स्टोइनिस ने 30 गेंद पर 65 रन की पारी खेली। इससे पहले आरसीबी ने टॉप ऑर्डर के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक 79 रन की पारी कप्तान फाफ डु प्लेसी ने खेली। डुप्लेसी के अलावा विराट कोहली ने 61 और ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रन की पारी खेली।
IPL 2023, RCB vs LSG Live Score
RCB vs LSG Live Score: लखनऊ ने आखिरी ओवर के रोमांच में दर्ज की जीत
लखनऊ ने आखिरी गेंद तक चले मुकाबले में आरसीबी को 1 विकेट से हरा दिया। 213 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने 9 विकेट के नुकसान पर इसे हासिल कर लिया।RCB vs LSG Live Score: 19 गेंद पर 62 रन बनाकर आउट पूरन
लखनऊ ने 189 रन के स्कोर पर अपना छठा विकेट गंवा दिया है। निकोलस पूरन 19 गेंद पर 62 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर आउट हो गए हैं। अब लखनऊ को 18 गेंद में 24 रन की दरकार है।RCB vs LSG Live Score: जीत से केवल 24 रन दूर लखनऊ
लखनऊ ने निकोलस पूरन की ताबड़तोड़ पारी के दम पर 16.4 ओवर के बाद 5 विकेट के नुकसान पर 189 रन बना लिए हैं और अब वह जीत से केवल 24 रन दूर हैं।RCB vs LSG Live Score: निकोलस पूरन ने जड़ा आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक
निकोलस पूरन ने 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़ दिया है। उन्होंने केवल 15 गेंद पर फिफ्टी पूरी की। इससे पहले यह रिकॉर्ड अजिंक्य रहाणे के नाम था।RCB vs LSG Live Score: 10 ओवर बाद लखनऊ का स्कोर 91/3
मार्कस स्टोइनिस के अर्धशतकीय पारी के दम पर लखनऊ ने कुछ हद तक वापसी कर ली है। 10 ओवर के बाद लखनऊ ने 3 विकेट के नुकसान पर 91 रन बना लिए हैं।RCB vs LSG Live Score: आरसीबी ने गेंदबाजी में की ठोस शुरुआत
आरसीबी ने गेंदबाजी में ठोस शुरुआत की है। 33 रन के स्कोर पर लखनऊ ने 3 विकेट गंवा दिया है।RCB vs LSG Live Score: हुडा भी हुए आउट
लखनऊ ने 23 रन के स्कोर पर अपना दूसरा विकेट गंवा दिया है। अपना पहला मैच खेल रहे वेन पार्नेल ने हुडा को 9 रन के निजी स्कोर पर चलता किया। इससे पहले मेयर्स खाता भी नहीं खोल पाए थे।RCB vs LSG Live Score: लखनऊ की खराब शुरुआत
213 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। काइल मेयर्स बिना खाता खोले सिराज की गेंद पर आउट हो गए। 2 ओवर के बाद लखनऊ ने 1 विकेट के नुकसान पर 12 रन बना लिए हैं।RCB vs LSG Live Score: चिन्नास्वामी में आरसीबी के टॉप ऑर्डर का धमाल
चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए हैं। आरसीबी की तरफ से सर्वाधिक 79 रन कप्तान फाफ डुप्लेसी ने बनाए।RCB vs LSG Live Score: दूसरा ओवर रहा महंगा
दूसरा ओवर आवेश खान ने किया। इस ओवर में कुल 12 रन बने। ओवर में एक छक्का और चौका लगा। 2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर बिना किसी नुकसान के 17 रनRCB vs LSG Live Score: आरसीबी कर रही है बल्लेबाजी
लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। आरसीबी की तरफ से विराट कोहली और फाफ डुप्लेसी ने पारी की शुरुआत की है।RCB vs LSG Live Score: लखनऊ की प्लेइंग इलेवन
1 केएल राहुल (कप्तान), 2 काइल मेयर्स, 3 दीपक हुड्डा, 4 मार्कस स्टोइनिस, 5 निकोलस पूरन, 6 निकोलस पूरन (विकेटकीपर), 7 जयदेव उनादकट, 8 अमित मिश्रा, 9 आवेश खान, 10 मार्क वुड, 11 रवि बिश्नोईRCB vs LSG Live Score: आरसीबी की प्लेइंग इलेवन-
विराट कोहली, 2 फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), 3 महिपाल लोमरोर, 4 ग्लेन मैक्सवेल, 5 शाहबाज़ अहमद, 6 दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), 7 अनुज रावत, 8 डेविड विली, 9 वेन पार्नेल, 10 हर्षल पटेल, 11 मोहम्मद सिराजRCB vs LSG Live Score: लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल मे टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया।RCB vs LSG Live Score: थोड़ी देर में होगा टॉस
आरसीबी और लखनऊ के बीच आईपीएल का 15वां मुकाबला एमए चिंदबरम क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। शाम 7 बजे होगा मैच का टॉस।RCB vs LSG Live Score: केएल राहुल और सिराज में टक्कर
केएल राहुल और सिराज में होगी टक्कर, राहुल का पलड़ा है भारी। उन्होंने 48 गेंद खेले और 91 रन बनाए।RCB vs LSG Live Score: क्या फिर होगी मार्क वुड की वापसी
मार्क वुड पिछला मुकाबला नहीं खेले थे ऐसे में क्या एक बार फिर टीम में उनकी वापसी होगी। उन्होंने पहले मुकाबले में 5 विकेट लेकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।RCB vs LSG Live Score: 7वें नंबर पर है आरसीबी
आरसीबी मे 2 मैच खेले हैं और एक मुकाबला जीता है जबकि दूसरे मुकाबले में उसे हार मिली है। प्वाइंट्स टेबल में वह 7वें नंबर पर है।RCB vs LSG Live Score: केएल राहुल को दिखाना होगा दम
अब तक केएल राहुल का बल्ला खामोश है, ऐसे में आरसीबी के खिलाफ मैच में उन्हें आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होगी। पिछला मुकाबला लखनऊ जीत कर यहां पहुंची है।RCB vs LSG Live Score: क्विंटन डीकॉक को मिल सकता है मौका
पिछले मुकाबले में क्विंटन डीकॉक टीम से जुड़ तो गए थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला था। आज के मैच में लखनऊ उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकती है।RCB vs LSG Live Score: रजत पाटीदार ने जड़ा था शतक
रजत पाटीदार ने पिछले सीजन में शानदार शतक जड़ा था, लेकिन इस बार वह चोट के कारण बाहर हैं।RCB vs LSG Live Score: हेड टू हेड में आरसीबी का पलड़ा भारी
हेड टू हेड में आरसीबी का पलड़ा भारी है। अब तक खेले गए दो मुकाबले में आरसीबी ने लखनऊ को हराया है, जिसमें से एक एलिमिनेटर मुकाबला है।RCB vs LSG Live Score: जीत कर पहुंची है लखनऊ की टीम
लखनऊ की टीम यहां जीत कर पहुंची है। पिछले मुकाबले में उसने हैदराबाद को 5 विकेट से हराया था।RCB vs LSG Live Score: पिछले मैच की गलती भुलाकर उतरेगी आरसीबी
पिछले मैच में आरसीबी के बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों के सामने फेल रहे थे। ऐसे में लखनऊ के सामने उन्हें सावधान रहना होगा।RCB vs LSG Live Score: अपने होम ग्राउंड पर आरसीबी
फाफ डुप्लेसी की कप्तानी में दूसरी बार इस सीजन में अपने घर पर उतरेगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लखनऊ की टीम होगी सामने।Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
ICC Champions Trophy 2025: स्टार कमेंटेटर ने उठाए मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर किए जाने पर सवाल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited