RR vs CSK Highlights: जीत की पटरी से उतरी चेन्नई एक्सप्रेस, टॉप पर फिर पहुंचा राजस्थान
RR vs CSK Highlights: आईपीएल के 37वें आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स 32 रन से हराया। राजस्थान की यह मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी जीत है। इसी जीत के साथ राजस्थान की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर एक बार फिर पहुंच गई।
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का ताजा अपडेट यहां देखें
यशस्वी ने खेली ताबड़तोड़ पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। 9वें ओवर में टीम को पहला झटका लगा। जोस बटलर 27 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने शिवम दुबे के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान संजू सैमसन लंबी पारी नहीं खेल पाए। वे 17 रन बनाकर आउट हो गए। उनको तुषार देशपांडे ने रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया। यशस्वी जायसवाल भी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए। उन्होंने 43 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। हेटमायर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वे महज 8 रन पर आउट हो गए। उनको महीश तीक्ष्णा ने बोल्ड कर दिया। अंतिम ओवर में ध्रुव जुरेल रन आउट हो गए। उन्होंने 15 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन की शानदार पारी खेली।
शिवम का अर्धशतक नहीं आया काम
जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 170 रन बना सकी। चेन्नई की धीमी शुरुआत हुई। टीम को पहला झटका छठे ओवर में डेवोन कॉन्वे के रूप में लगा। कॉन्वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 8 रन पर एडम जम्पा की गेंद पर संदीप शर्मा को कैच थमा बैठे। रुतुराज गायकवाड़ अर्धशतक से चूक गए। वे 47 रन पर एडम जम्पा की गेंद पर देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच थमा बैठे। अजिंंक्य रहाणे भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। रहाणे 15 रन पर आउट हो गए। उनको रवि अश्विन ने आउट किया। इम्पैक्ट खिलाड़ी अंबाती रायडू असर दिखाने में असफल रहे। वे पहली गेंद पर आउट हो गए। उनको रवि अश्विन ने होल्डर के हाथों कैच आउट कराया। मोइन अली भी टीम को जीत के करीब तक नहीं ले जा सके। वे 23 रन पर आउट हो गए। उनको एडम जम्प ने संजू सैमसन के हाथों कैच आउट कराया। शिवम दुबे ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 157.57 की स्ट्राइक रेट से 33 गेंदों पर 2 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 52 रन बनाए। वहीं, मोइन अली ने 23 रन और रवींद्र जडेजा ने भी नाबाद 23 रन बनाए।
हेड टू हेड में चेन्नई का पलड़ा भारी
हेड टू हेड में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स का पलड़ा भारी है। दोनों टीमों के बीच अभी तक 27 मैच खेले गए हैं। इसमें चेन्नई ने 15 मैचों में, जबकि राजस्थान ने 12 मैचों में जीत दर्ज की है। चेन्नई का राजस्थान के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 246 रन है, जबकि राजस्थान का चेन्नई के खिलाफ 223 रन का हाईएस्ट स्कोर है।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11:
संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमेयर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, एडम जम्पा, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल।
राजस्थान रॉयल्स के सबस्टिट्यूट खिलाड़ी
डोनोवन फरेरा, एम अश्विन, रियान पराग, केएम आसिफ, कुलदीप सेन।
चेन्नई सुपर किंग्स की प्लेइंग-11:
एमएस धोनी (कप्तान-विकेटकीपर), रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉन्वे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दूबे, रवींद्र जडेजा, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे, महीश तीक्ष्णा, आकाश सिंह।
चेन्नई सुपर किंग्स के सबस्टिट्यूट खिलाड़ी
अंबाती रायडू, ड्वेन प्रिटोरियस, सुभ्रांशु सेनापति, शेख रशीद, राजवर्धन हैंगरगेकर।
RR vs CSK के बीच मैच कब और कहां देखें
राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। फैंस इस मैच की कॉमेंट्री 12 अलग-अलग भाषाओं में सुन सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें
भारत या ऑस्ट्रेलिया? तीसरे टेस्ट के आगाज से पहले सुनील गावस्कर ने बताया किस टीम के पास है लय
World Chess Championship: डी गुकेश ने रचा इतिहास, बने चेस इतिहास के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन, पीएम मोदी ने दी बधाई
Under-19 Womens Asia Cup: अंडर-19 महिला एशिया कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, वर्ल्ड चैम्पियन खिलाड़ी को मिला मौका
IND vs AUS: टीम इंडिया ने इस कारण खोया मोमेंटम, बोले- हरभजन सिंह- दी खास सलाह
WPL 2025 गुजरात जायंट्स ने आईपीएल में हैट्रिक लेने वाले को बनाया बॉलिंग कोच
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited