RR vs CSK Highlights: जीत की पटरी से उतरी चेन्नई एक्सप्रेस, टॉप पर फिर पहुंचा राजस्थान

RR vs CSK Highlights: आईपीएल के 37वें आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स 32 रन से हराया। राजस्थान की यह मौजूदा सीजन में लगातार दूसरी जीत है। इसी जीत के साथ राजस्थान की टीम पॉइंट टेबल में टॉप पर एक बार फिर पहुंच गई।

राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के मैच का ताजा अपडेट यहां देखें

RR vs CSK Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 37वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 32 रन से हराया। इसी जीत के साथ राजस्थान की टीम पॉइंट टेबल के टॉप पर पहुंच गई। राजस्थान की मौजूदा आईपीएल में यह चेन्नई के खिलाफ लगातार दूसरी और ओवरऑल लगातार चौथी जीत है। वहीं, चेन्नई की बात करें तो चेन्नई एक्सप्रेस जीत की पटरी से डिरेल हो गई। हार के साथ चेन्नई की टीम पॉइंट टेबल में तीसरे नंबर पर आ गई। पहले खेलते हुए राजस्थान की टीम ने 5 विकेट पर 202 रन बनाए। जवाब में उतरी चेन्नई की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 170 रन बना सकी।

संबंधित खबरें

यशस्वी ने खेली ताबड़तोड़ पारी

संबंधित खबरें

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अच्छी शुरुआत की। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। 9वें ओवर में टीम को पहला झटका लगा। जोस बटलर 27 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने शिवम दुबे के हाथों कैच आउट कराया। कप्तान संजू सैमसन लंबी पारी नहीं खेल पाए। वे 17 रन बनाकर आउट हो गए। उनको तुषार देशपांडे ने रुतुराज गायकवाड़ के हाथों कैच आउट कराया। यशस्वी जायसवाल भी अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए। उन्होंने 43 गेंदों पर 8 चौके और 4 छक्के की मदद से सबसे ज्यादा 77 रन बनाए। हेटमायर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। वे महज 8 रन पर आउट हो गए। उनको महीश तीक्ष्णा ने बोल्ड कर दिया। अंतिम ओवर में ध्रुव जुरेल रन आउट हो गए। उन्होंने 15 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 34 रन की शानदार पारी खेली।

संबंधित खबरें
End Of Feed