RR vs DC Highlights, IPL 2023: दिल्ली की लगातार तीसरी हार, राजस्थान ने 57 रन से हराया
RR vs DC Highlights, IPL 2023: दिल्ली की लगातार तीसरी हार, राजस्थान ने 57 रन से हराया
IPL 2023,RR vs DC Highlights: दिल्ली और राजस्थान के बीच बारसापारा गुवाहाटी में खेले जा रहे मैच में राजस्थान की टीम ने दिल्ली को तीसरी हार थमा दी है। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की टीम निर्धारित ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन बना सकी। दिल्ली की तरफ से सर्वाधिक 65 रन कप्तान डेविड वॉर्नर ने बनाए। इससे पहले राजस्थान की टीम ने जोस बटलर के 79 और यशस्वी जायसवाल के 60 रन की पारी के दम पर 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए थे।
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन-जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल
दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन- डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एरिक नार्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार
RR VS DC Live Score: राजस्थान की घर पर पहली जीत
राजस्थान ने दिल्ली को 57 रन से हराकर घर पर पहली जीत दर्ज कर ली है। 200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना सकी।RR VS DC Live Score: दिल्ली की आखिरी उम्मीद भी खत्म
डेविड वॉर्नर 65 रन बनाकर आउट हो गए हैं। अब दिल्ली जीत से बहुत दूर है औ राजस्थान की टीम जीत के करीब नजर आ रही है।RR VS DC Live Score: दिल्ली को लगा छठा झटका
दिल्ली ने अपना छठा विकेट गंवा दिया है, लेकिन डेविड वॉर्नर अब भी खेल रहे हैं। दिल्ली के लिए जीत यहां से बेहद मुश्किल है।RR VS DC Live Score: दिल्ली को 100 रन के स्कोर पर लगा चौथा झटका
दिल्ली ने गंवाया चौथा विकेट, ललित यादव 38 रन बनाकर हुए आउट। वॉर्नर अब भी 43 रन पर नाबाद हैंRR VS DC Live Score: वॉर्नर और ललित के बीच अर्धशतकीय साझेदारी
वॉर्नर और ललित यादव ने कुछ हद तक दिल्ली की वापसी करा दी है। दोनों ने चौथे विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी पूरी कर ली है। वॉर्नर 39 और ललित यादव 30 रन बनाकर खेल रहे हैं।RR VS DC Live Score: 10 ओवर बाद दिल्ली का स्कोर 68/3
200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली ने 10 ओवर के बाद 3 विकेट के नुकसान पर 68 रन बना लिए हैं। वॉर्नर और ललित यादव क्रीज पर मौजूद हैं। दोनों चौथे विकेट के लिए 35 रन की साझेदारी कर चुके हैं।RR VS DC Live Score: पहले पावरप्ले के बाद दिल्ली ने 3 विकेट गंवा दिए हैं
पहले पावरप्ले के बाद दिल्ली ने 38 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा दिए हैं। दिल्ली के सामने 200 रन का लक्ष्य है। डेविड वॉर्नर 20 रन बनाकर नाबाद हैं।RR VS DC Live Score: 5वें ओवर में 11 रन
दिल्ली की तरफ से 5वें ओवर में 11 रन बने हैं। 5 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 32/2, डेविड वॉर्नर 18 और रिले रुसो 11 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।RR VS DC Live Score: पहला ओवर डबल विकेट मेडेन
बोल्ट का पहला ओवर न केवल मेडन रहा, बल्कि इस ओवर में उन्होंने दिल्ली की टीम को दो झटके दिए। बिना खाता खोले दिल्ली ने 2 विकेट गंवा दिए हैं।RR VS DC Live Score: गेंदबाजी में राजस्थान की धमाकेदार शुरुआत
राजस्थान की तरफ से एक बार फिर ट्रेंट बोल्ट ने धमाकेदार शुरुआत की है। उन्होंने दो गेंद पर दो विकेट झटके। बोल्ट ने तीसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ को और चौथी गेंद पर मनीष पांडे को आउट किया।RR VS DC Live Score: राजस्थान ने 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए
राजस्थान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 199 रन बनाए हैं। दिल्ली को पहली जीत के लिए 200 रन बनाने होंगे।RR VS DC Live Score: 18 ओवर के बाद राजस्थान 168/3
2 ओवर का खेल बाकी है। राजस्थान ने 3 विकेट के नुकसान पर 168 रन बना लिए हैं। राजस्थान की तरफ से हेटमॉयर और बटलर की विस्फोटक जोड़ी मैदान पर डटी हुई है।RR VS DC Live Score: 5 ओवर का खेल बाकी, राजस्थान का स्कोर 130/3
15 ओवर का खेल हो चुका है। राजस्थान ने 3 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए हैं। जोस बटलर और शिमरॉन हेटमायर बल्लेबाजी कर रहे हैं।RR VS DC Live Score: राजस्थान को लगा तीसरा झटका
रियान पराग को पावेल ने किया क्लीन बोल्ड, उन्होंने 7 रन की पारी खेली। राजस्थान का लगने वाला यह तीसरा झटका है और उसने 126 रन बना लिए हैं।RR VS DC Live Score: बटलर का अर्धशतक
जोस बटलर ने 32 गेंद पर पूरा किया अपना अर्धशतक। 13 ओवर बाद राजस्थान का स्कोर 122/2RR VS DC Live Score: संजू सैमन बिना रन बनाए आउट
राजस्थान ने एक के बाद एक दूसरा विकेट गंवा दिया है। संजू सैमसन बिना कोई रन बनाए कुलदीप यादव की गेंद पर आउट हुए। 10 ओवर बाद राजस्थान का स्कोर 103/2RR VS DC Live Score: राजस्थान को लगा पहला झटका
98 रन के स्कोर पर राजस्थान ने अपना पहला विकेट गंवा दिया है। 31 गेंद पर 60 रन बनाने के बाद यशस्वी जायसवाल आउट हो गए हैं। उन्हें मुकेश ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया।RR VS DC Live Score: बारसापारा में जारी है राजस्थान का तूफान
राजस्थान की विस्फोटक बल्लेबाजी जारी है। केवल 8 ओवर के बाद टीम का स्कोर 96 रन हो गया है। जायसवाल 59 और बटलर 34 रन बनाकर खेल रहे हैं।RR VS DC Live Score: जायसवाल का अर्धशतक
यशस्वी जायसवाल ने केवल 25 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। उन्होंने अपनी इस पारी में 11 चौके लगाए। यह आईपीएल 2023 में उनका दूसरा अर्धशतक है।RR vs DC Live Score: पावरप्ले राजस्थान के नाम
पहला पावरप्ले राजस्थान के नाम रहा। 6 ओवर बाद राजस्थान ने बिना किसी नुकसान के 68 रन बना लिए हैं। यशस्वी जायसवाल 41 और जोस बटलर 24 रन बनाकर खेल रहे हैं।RR vs DC Live Score: अक्षर पटेल भी साबित हुए महंगे
अक्षर पटेल के ओवर में 13 रन आए। इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 3 शानदार बाउंड्री लगाई और राजस्थान के स्कोर को 60 रन के पार पहुंचा दिया।RR vs DC Live Score: बटलर को मिला जीवनदान
जोस बटलर को 20 रन के स्कोर पर जीवनदान मिला है। ऑनरिक नॉर्खिया ने बेहतरीन प्रयास किया लेकिन वह इस कैच को फिनिश नहीं कर पाए। 4 ओवर बाद राजस्थान का स्कोर 50/0RR vs DC Live Score: नॉर्खिया के ओवर में लगे 3 चौके
ऑनरिक नॉर्खिया का पहला ओवर भी महंगा रहा। इस ओवर में 12 रन बने और ये 12 रन 3 चौकों से आए। 2 ओवर बाद राजस्थान का स्कोर बिना नुकसान के 32 रन हो गया है।RR vs DC Live Score: राजस्थान की धमाकेदार शुरुआत
राजस्थान ने धमाकेदार शुरुआत की है। पहले ही ओवर में जायसवाल ने खलील अहमद की गेंद पर 5 चौके जड़े हैं। 1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 20/0RR vs DC Live Score: राजस्थान रॉयल्स सब्चिट्यूट
राजस्थान रॉयल्स सब्चिट्यूट: नवदीप सैनी, आकाश वशिष्ट, मुरगन अश्विन, केएम आसिफ, डोनावॉन फेरिराRR vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स सब्सिट्यूट
दिल्ली कैपिटल्स सब्सिट्यूट: अमान हाकीम खान, पृथ्वी शॉ, सरफराज खान, इशांत शर्मा, प्रवीन दुबेRR vs DC Live Score: राजस्थान की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान की प्लेइंग इलेवन-जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरॉन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, जेसन होल्डर, ट्रेंट बोल्ट, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहलRR vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स की प्लेइंग इलेवन
डेविड वार्नर (कप्तान), मनीष पांडे, रिले रोसौव, रोवमैन पॉवेल, ललित यादव, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), एरिक नार्जे, खलील अहमद, कुलदीप यादव, मुकेश कुमारRR vs DC Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी
दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी। जोस बटलर पूरी तरह से फिट हैं और वह आज का मैच खेल रहे हैं।RR vs DC Live Score: दिल्ली की पॉजिटिव चीजें
पहले मैच में डेविड वॉर्नर का अर्झशतक, अक्षर पटेल का अच्छा फॉर्म और ऑनरिक नॉर्खिया की जबरदस्त चीजें हैं, जबकि पृथ्वी शॉ को अपना दम दिखाना होगा। मिचेल मार्श के न होने से मनीष पांडे को मौका मिल सकता है।RR vs DC Live Score: दोनों टीम हार कर यहां पहुंची है
दोनों टीम हार कर यहां पहुंची है। राजस्थान को जहां करीबी मुकाबले में पंजाब के हाथो हार मिली थी तो वहीं दिल्ली को गुजरात टाइटंस ने 6 विकेट से हराया था।RR vs DC Live Score: आज होंगे डबल हेडर मुकाबले
पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स की टीम राजस्थान से भिड़ेगी तो दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस की टीम चेन्नई सुपर किंग्स से भिड़ेगी। मुंबई इस सीजन पहली बार अपने मैदान में उतरेगी।RR vs DC Live Score: ऑनरिक नॉर्खिया का दिखेगा दम
ऑनरिक नॉर्खिया ने पहले मैच में शानदार गेंदबाजी की थी। इस मैच में भी उनसे उसी तरह के प्रदर्शन की उम्मीद होगी।RR vs DC Live Score: दिल्ली को बल्लेबाजी में दिखाना होगा दम
दिल्ली की टीम अब तक बल्लेबाजी में फ्लॉप रही है। ऐसे में उसे जीत दर्ज करने के लिए अपनी बल्लेबाजी का दम दिखाना होगा।RR vs DC Live Score: जोस बटलर के खेलने पर सस्पेंस
जोस बटलर को पंजाब के खिलाफ पहले मुकाबले में चोट लग गई थी। इस मैच में उनके खेलने पर सस्पेंस है। ऐसे में राजस्थान की मुश्किल बढ़ सकती है।RR vs DC Live Score: पहली जीत की तलाश में दिल्ली
दिल्ली अब तक दो मुकाबले खेल चुकी है और दोनों ही मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है।Kho-Kho World Cup 2025: पहले खो-खो विश्व कप में दोहरी हुई खुशी, महिलाओं के बाद पुरुष टीम भी बनी वर्ल्ड चैंपियन
IND vs ENG T20 Series: टीम इंडिया ने शुरू किया अभ्यास, शमी ने घुटने पर मोटी पट्टी बांधकर की गेंदबाजी
Neeraj Chopra Wedding: विवाह बंधन में बंधे गोल्डन ब्वॉय नीरज चोपड़ा, जानिए कौन बनी उनकी दुल्हन
Kho-Kho World Cup 2025: भारतीय महिला टीम ने रचा इतिहास, बनी खो-खो की पहली वर्ल्ड चैंपियन
Women's U19 World Cup 2025: भारत ने जीत के साथ की अपने अभियान की शुरुआत, विंडीज को दी करारी मात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited