RR vs RCB Highlights: बेंगलोर की जयपुर में शानदार जीत, राजस्थान को 60 रन के अंदर किया ढेर

IPL 2023, RR vs RCB Highlights: आईपीएल के 60वें मेच मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने राजस्थान रॉयल्स 112 रन से हराया। टीम की यह छठी जीत है। इसी जीत के साथ बेंगलोर की टीम 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है।

संजू सैमसन और फाफ डु प्लेसिस।

मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के बीच मैच खेला गया।
  • यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया।
  • बेंगलोर ने राजस्थान को 60 रन के अंदर ढेर कर दिया।

IPL 2023, RR vs RCB Highlights: आईपीएल के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलजेंर्स बेंलगोर ने राजस्थान को उसके घर में 112 रन से हराया। टीम की यह छठी जीत है। इसी जीत के साथ बेंगलोर की टीम 12 अंक के साथ पॉइंट टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई है। जयपुर सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए बेंगलोर ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। इसके साथ ही बेंगलोर ने राजस्थान को 172 रन का आसान लक्ष्य दिया। जवाब में खेलने उतरी राजस्थान की टीम 60 रन के अंदर ढेर हो गई।

लड़खड़ाई टीम को डुप्लेसिस-मैक्सवेल ने संभाला

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल्स चैलेंजर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही। टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए। राजस्थान को सातवें ओवर में पहला झटका विराट कोहली के रूप में लगा। कोहली महज 18 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद कप्तान फाफ डु प्लुसिस और ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार पारी खेलकर लड़खड़ाई टीम को संभाला। फाफ डु प्लेसिस अर्धशतकीय पारी खेलने के बाद आउट हो गए। वे 44 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। इसके बाद महिपाल लोमरोर भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। वे दो गेदों पर एक रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद दिनेश कार्तिक भी लंबी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने महज दो गेंदों का सामना किया और बिना खाता खोले वापस लौट गए। ग्लेन मैक्सवेल ने भी अर्धशतकीय पारी खेली। वे 33 गेंंदों पर 54 रन बनाकर आउट हो गए। अनुज रावज ने शानदार बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 170 के पार पहुंचाया। उन्होंने 263.63 की स्ट्राइक रेट से 11 गेंदों पर 3 चौके और 2 छक्के की मदद से 29 रन की नाबाद पारी खेली। राजस्थान के एडम जम्पा और केएम आसिफ ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट चटकाए।

End Of Feed