RR vs SRH Highlights: जीती बाजी हारा राजस्थान, हैदराबाद ने अंतिम गेंद में हासिल की जीत
IPL 2023 Live Score, RR vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया। हैदराबाद की यह चौथी जीत है। इसके साथ ही टीम 8 अंक के साथ पॉइट टेबल के नौवें नंबर पर पहुंच गई है।
राजस्थान और हैदराबाद के मैच का ताजा अपडेट यहां देखें।
मुख्य बातें
- राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया।
- हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 4 विकेट से हराया।
- प्लेयर ऑफ द मैच रहे ग्लेन फिलिप्स का बल्ला जमकर चला।
RR vs SRH Highlights: आईपीएल में 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीता और घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ जीत हासिल की।
बलटर-सैमसन ने खेली शानदार पारी
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की। राजस्थान ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल लंबी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 194.44 की स्ट्राइक से महज 18 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन की शानदार पारी खेली। उनको मार्को जानसन ने टी. नटराजन के हाथों कैच आउट कराया। जोश बटलर ने शानदार पारी खेली, लेकिन वे शतक से चूक गए। उन्होंने 59 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 95 रन बनाए। उनको भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। टीम के कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे। शिमरोन हेटमायर ने 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और मार्को जानसेन ने एक-एक विकेट लिए।
फिलिप्स का जमकर चला बल्ला
जवाब खेलने उतरी हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर लक्ष्य हासिल कर लिया। टीम को छठे ओवर में पहला झटका लगा। अनमोलप्रीत सिंह 33 रन पर आउट हो गए। वे बतौर इम्पैक्ट खिलाड़ी मैदान पर आए थे। उनको चहल ने शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया। अभिषेक शर्मा ने अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया। अभिषेक ने 34 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। उनका यह मौजूदा सीजन में दूसरा अर्धशतक है। उनको अश्विन ने चहल के हाथों कैच आउट कराया। हेनरिक क्लासेन बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे 26 रन पर आउट हो गए। उनको चहल ने आउट कर वापस पवेलियन भेजा। राहुल त्रिपाठी अर्धशतक से चूक गए। वे 47 रन पर आउट हो गए। उनको चहल ने यशस्वी जायसवाल के कैच आउट कराया। कप्तान एडेन मार्करम बड़ी पारी नहीं खेल पाए। वे महज 6 रन पर आउट हो गए। उनकेा चहल ने अपना शिकार बनाया। ग्लेल फिलिप्स ने ताबड़तोड़ पारी खेली। वे महज 7 गेंदों पर एक चौका और 3 छक्के की मदद से 25 रन बनाकर आउट हो गए। हैदराबाद यह मुकाबला लगभग हार चुका था, लेकिन अंतिम ओवर की अंतिम गेंद नो होने के कारण टीम को एक मौका और मिल गया। अब्दुल समद ने इस फायदा उठाते हुए अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ टीम को जीत दिलाई। समद ने नाबाद 17 रन, जबकि मार्को जानसन ने 3 रन की नाबाद पारी खेली। राजस्थान के युजवेंद्र चहल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट चटकाए
हेड टू हेड में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुकाबला
हेड टू हेड में देखें तो राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच कड़ा मुकाबला है। दोनों टीमों के बीच अभी तक कुल 17 मैच खेले गए हैं। इसमें 9 मैचों में राजस्थान की टीम ने जीत दर्ज की है, जबकि 8 मैच हैदराबाद के नाम है। राजस्थान का हैदराबाद के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर 220 रन है, जबकि हैदराबाद का राजस्थान के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 201 रन है।
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग-11
यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान-विकेटकीपर), जो रूट, ध्रुव जुरेल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, मुरुगन अश्विन, संदीप शर्मा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल।
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग-11
अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मार्को जानसन, विवरांत शर्मा, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन।
RR vs SRH मैच कब और कहां देखें?
राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच इस मैच का सीधा प्रसारण आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं। इसके अलावा आप इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग हॉटस्टार और जियो सिनेमा एप पर देख सकते हैं। फैंस इस मैच की कॉमेंट्री 12 अलग-अलग भाषाओं में सुन सकते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
शेखर झा author
शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के म...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited