RR vs SRH Highlights: जीती बाजी हारा राजस्थान, हैदराबाद ने अंतिम गेंद में हासिल की जीत

IPL 2023 Live Score, RR vs SRH Highlights: इंडियन प्रीमियर लीग के 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया। हैदराबाद की यह चौथी जीत है। इसके साथ ही टीम 8 अंक के साथ पॉइट टेबल के नौवें नंबर पर पहुंच गई है।

राजस्थान और हैदराबाद के मैच का ताजा अपडेट यहां देखें।

मुख्य बातें
  • राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मैच खेला गया।
  • हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान को 4 विकेट से हराया।
  • प्लेयर ऑफ द मैच रहे ग्लेन फिलिप्स का बल्ला जमकर चला।

RR vs SRH Highlights: आईपीएल में 52वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 4 विकेट से हराया। जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीता और घरेलू मैदान पर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए राजस्थान ने 2 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम ने अंतिम ओवर की अंतिम गेंद पर छक्का जड़ जीत हासिल की।

बलटर-सैमसन ने खेली शानदार पारी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे राजस्थान ने अच्छी शुरुआत की। राजस्थान ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए। टीम ने पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 61 रन बनाए। यशस्वी जायसवाल लंबी पारी नहीं खेल पाए। उन्होंने 194.44 की स्ट्राइक से महज 18 गेंदों पर 5 चौके और 2 छक्के की मदद से 35 रन की शानदार पारी खेली। उनको मार्को जानसन ने टी. नटराजन के हाथों कैच आउट कराया। जोश बटलर ने शानदार पारी खेली, लेकिन वे शतक से चूक गए। उन्होंने 59 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के की मदद से 95 रन बनाए। उनको भुवनेश्वर कुमार ने आउट किया। टीम के कप्तान संजू सैमसन ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों पर 4 चौके और 5 छक्के की मदद से 66 रन बनाकर नाबाद रहे। शिमरोन हेटमायर ने 5 गेंदों पर 7 रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार और मार्को जानसेन ने एक-एक विकेट लिए।

End Of Feed