IND vs SA 1st Test Highlights: साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रन से जीता सेंचुरियन टेस्ट
India Vs South Africa Highlights: साउथ अफ्रीका ने एक तरफा मुकाबले में टीम इंडिया को पारी और 32 रन से हराकर 2 मैच की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली।
IND vs SA 1st Test Highlights: साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रन से जीता सेंचुरियन टेस्ट
India Vs South Africa Highlights: साउथ अफ्रीका ने भारत को पारी और 32 रन से हराकर तीसरे दिन ही सेंचुरियन टेस्ट जीत लिया है। साउथ अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 163 रन की बढ़त हासिल की थी, जिसके जवाब में टीम इंडिया की दूसरी पारी केवल 131 रन पर सिमट गई। टीम इंडिया की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 76 रन बनाए। उनको छोड़कर कोई भी बल्लेबाज साउथ अफ्रीकी गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाया। साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने सबसे अधिक 4 विकेट चटकाए, जबकि मार्को यान्सेन ने 3 और कगिसो रबाडा ने 2 विकेट चटकाए।
इससे पहले साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया की पहली पारी 245 रन के जवाब में 408 रन बनाए थे। डीन एल्गर ने 185 और मार्को यान्सेन के 84 रन की नाबाद पारी खेली थी। दोनों छठे विकेट के लिए शानदार 199 गेंद में 111 रन जोड़े।
India Vs South Africa 1st Test, Day 2 Highlights
IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन ही जीता सेंचुरियन टेस्ट
भारत की दूसरी पारी केवल 131 रन के स्कोर पर सिमट गई है। साउथ अफ्रीका ने पारी और 32 रन से सेंचुरियन टेस्ट जीत लिया है। आखिरी विकेट के तौर पर विराट कोहली आउट हुए जिन्होंने 76 रन की पारी खेली।IND vs SA Live Score: जीत से 3 विकेट दूर अफ्रीका
टीम इंडिया को 105 रन के स्कोर पर लगा 7वां झटका, विराट अर्धशतक लगाकर अब भी क्रीज पर मौजूद हैं।IND vs SA Live Score: भारत के विकेट गिरने का सिलसिला जारी है
टीम इंडिया ने चौथा विकेट खो दिया है। श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर मार्को यान्सेन की गेंद पर आउट हो गए हैं।IND vs SA Live Score: आखिरी सेशन का खेल शुरू
आखिरी सेशन का खेल जारी, अब भी टीम 98 रन पीछे है। विराट कोहली और श्रेयस अय्यर क्रीज पर मौजूद हैं।IND vs SA Live Score: चाय तक टीम इंडिया ने बनाए 62 रन
चाय तक टीम इंडिया ने 62 रन बना लिए हैं। कोहली 18 और श्रेयस अय्यर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs SA Live Score: टीम इंडिया को लगा तीसरा झटका
शुभमन गिल 26 रन बनाकर आउट हो गए हैं। टीम इंडिया ने 52 रन के स्कोर पर 3 विकेट खो दिया है।IND vs SA Live Score: जायसवाल भी हुए आउट
यशस्वी जायसवाल 5 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें बर्गर आउट किया। टीम इंडिया 13 रन के स्कोर पर 2 विकेट खो चुकी है।IND vs SA Live Score: रबाडा ने रोहित को भेजा पवेलियन
रबाडा ने तीसरे ही ओवर में साउथ अफ्रीका को पहली सफलता दिला दी है। उन्होंने रोहित शर्मा को खाता भी खोलने नहीं दिया।IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका की पहली पारी खत्म
साउथ अफ्रीका की पहली पारी 9 विकेट के नुकसान पर 408 रन बनाकर सिमट गई है। इस तरह साउथ अफ्रीका ने पहली पारी के आधार पर 163 रन की बढ़त हासिल कर ली है। मार्को यान्सेन 84 रन बनाकर नाबाद रहे। डीन एल्गर ने 185 रन की पारी खेली।IND vs SA Live Score: बुमराह ने दिलाई सफलता
बुमराह ने रबाडा को आउट कर साउथ अफ्रीका को 8वां झटका दिया है। साउथ अफ्रीका की बढ़त 147 रन हो गई है।भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर: पहला सेशन मिला-जुला
साउथ अफ्रीका ने लंच तक 7 विकेट के नुकसान पर 392 रन बना लिए हैं। मार्को यान्सेन 72 रन बनाकर नाबाद हैं। पहले सेशन में साउथ अफ्रीका ने 136 रन बनाए और डीन एल्गर और जेराल्ड कोएट्जे का विकेट गंवाया।भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका लाइव स्कोर: साउथ अफ्रीका को लगा 7वां झटका
अश्विन ने कोएट्जे को आउट कर साउथ अफ्रीका को 7वां झटका दिया। उन्होंने 19 रन की पारी खेली।Bharat Banaam Dakshin Africa Live Score: 185 रन बनाकर आउट हुए एल्गर
साउथ अफ्रीका ने तीसरे दिन डीन एल्गर का विकेट खो दिया है। उन्होंने 287 गेंद पर 185 रन की पारी खेली। उन्हें शार्दूल ने राहुल के हाथो कैच कराया। एल्गर ने यान्सेन के साथ छठे विकेट के लिए शानदार 111(199) रन की साझेदारी की।Bharat Banaam Dakshin Africa Live Score: साउथ अफ्रीका की बढ़त 100 रन के पार
साउथ अफ्रीका ने 100 रन की बढ़त हासिल कर ली है। मार्को यान्सेन और एल्गर के बीच छठे विकेट के लिए 100 रन की साझेदारी हो चुकी है।IND vs SA Live Score: साउथ अफ्रीका की बढ़त 100 रन के करीब
साउथ अफ्रीका ने 85 रन की बढ़त हासिल कर ली है। यान्सेन ने 87 गेंद में अपने 50 रन पूरे कर लिए हैं।IND vs SA Live Score: मैच में साउथ अफ्रीका ने बनाई पकड़
तीसरे दिन के पहले सेशन में अब तक हुए खेल में साउथ अफ्रीका की टीम बीस साबित हुई है। कल के स्कोर में उसने 55 रन जोड़ लिए हैं और एक भी विकेट नहीं खोया है।IND vs SA Live Score: एल्गर के 150 रन पूरे
डीन एल्गर ने 228 गेंद पर 150 रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने अपनी इस पारी में 24 चौके लगाए हैं। भारतीय गेंदबाज तीसरे दिन आसानी से रन लुटा रहे हैं।IND vs SA Live Score: प्रसिद्ध कृष्णा ने डाला तीसरे दिन का पहला ओवर
प्रसिद्ध कृष्णा ने तीसरे दिन का पहला ओवर डाला। इस ओवर में उन्होंने दो बाउंड्री सहित कुल 8 रन लुटाए। साउथ अफ्रीका की बढ़त 31 रन तक पहुंच गई है।IND vs SA Live Score: तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल जारी
तीसरे दिन के पहले सेशन का खेल जारी है। बुमराह और सिराज की जोड़ी कर रही है गेंदबाजी। 150 रन के करीब डीन एल्गर 142 रन पर खेल रहे हैं।IND vs SA Live Score: शुरू हुआ तीसरे दिन का खेल
तीसके दिन का खेल हुआ शुरू, एल्गर और मार्को यान्सेन करेंगे शुरुआत, बुमराह डालेंगे दिन का पहला ओवरIND vs SA Live Score: सिराज और बुमराह पर पड़ी जिम्मेदारी
सेंचुरियन टेस्ट के तीसरे दिन बुमराह और सिराज की जोड़ी पर बड़ी जिम्मेदारी है। मैच में साउथ अफ्रीका की टीम 11 रन की बढ़त लेकर फिलहाल आगे है। भारतीय गेंदबाजों की कोशिश होगी कि साउथ अफ्रीका को 300 रन से भीतर आउट किया जाए।IND vs SA Live Score: डीन एल्गर को आउट करने की फिराक में होगी भारतीय टीम
भारतीय क्रिकेट टीम मैच में सबसे पहले द.अफ्रीका के पूर्व कप्तान डीन एल्गर को आउट करने का सोचेगी। वे 139 पर खेल रहे हैं और टीम को मजबूती प्रदान कर रहे हैं।IND vs SA Live Score: केएल राहुल ने बताई टीम की रणनीति
केएल राहुल के मुताबिक भारतीय टीम पहले सेशन में दबाव बनाने को देखेगी और ज्यादा आगे का नहीं सोचने वाली है।IND vs SA Live Score: केएल राहुल की शानदार पारी
भारत और द.अफ्रीका के बीच खेले जा रहे मैच में केएल राहुल ने शानदार पारी खेली और सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने शतक जड़ा और भारत के स्कोर को आगे ले गए।IND vs SA Live Score: भारत को खल रही मोहम्मद शमी की कमी
भारतीय क्रिकेट टीम को तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी की कमी खल रही है। शमी ने पिछली बार द.अफ्रीका में अपनी गेंदबाजी से कहर बरपा दिया था और 5 विकेट हॉल भी लिए थे।India Vs South Africa Live Score: पहला सेशन रहेगा दोनों टीम के लिए खास
तीसरे दिन का पहला सेशन दोनों टीम के लिए खास रहेगा। एल्गर जहां अपनी पारी को और बड़ी करना चाहेंगे वहीं भारतीय गेंदबाज साउथ अफ्रीकी पारी को जल्द से जल्द रोकना चाहेंगे।India Vs South Africa Live Score: भारतीय गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी
तीसरे दिन भारतीय गेंदबाजों पर बड़ी जिम्मेदारी है। टीम कोशिश करेगी कि साउथ अफ्रीका की पारी को जल्द से जल्द खत्म करे।India Vs South Africa Live Score: तीसरे दिन 256 रन से आगे खेलना शुरू करेगी अफ्रीका
तीसरे दिन साउथ अफ्रीका 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन से आगे खेलना शुरू करेगी। एल्गर 140 और यान्सेन 3 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं।India Vs South Africa Live Score: पहली पारी के आधार पर 11 रन आगे अफ्रीका
भारत के 245 रन के जवाब साउथ अफ्रीका ने 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक साउथ अफ्रीका ने 11 रन की बढ़त हासिल कर ली है।India Vs South Africa Live Score: एल्गर के नाम रहा दूसरा दिन
भारत के 245 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 256 रन बना लिए हैं। डीन एल्गर 140 रन की पारी खेलकर अब भी नाबाद हैं।IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL 2025, India Premier League Mega Auction Live: ऑक्शन से पहले देख लीजिए किस टीम के पास कितने पर्स, इन मार्की खिलाड़ियों पर रहेगी नजर
FIP Promotion India Padel Open: चैतन्य शाह और विक्रम शाह ने मेन्स सेमीफाइनल में जगह बनाई
FIP Promotion India Padel Open: हुगोनेंक-स्यूक्स की जोड़ी ने फाइनल में जगह बनाई, अब अलसीना-रोस से होगा खिताबी मुकाबला
Champions Trophy 2025: पीसीबी ने चैम्पियंस ट्रॉफी विवाद सुलझाने को लेकर आईसीसी पर लगाया यह आरोप
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited