श्रीसंत को गंभीर के खिलाफ लड़ाई के बाद मिला लीगल नोटिस, LLC ने जारी किया वीडियो हटाने का फरमान

Sreesanth handed legal notice by LCC: पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज एस श्रीसंत को लीजेंड्स लीग क्रिकेट में गौतम गंभीर के साथ झगड़े के बाद कानूनी नोटिस जारी किया गया है। साथ ही उनको सभी वीडियो हटाने के लिए कहा गया है जो उन्होंने सोशल मीडिया पर गौतम गंभीर के खिलाफ शेयर किए हैं।

एस श्रीसंत को लीगल नोटिस जारी (Instagram)

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (LLC) के दौरान दो पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और एस श्रीसंत (S Sreesanth) के बीच मैदान पर मैच के दौरान हुई कहासुनी के बाद एस श्रीसंत को लीगल नोटिस जारी किया गया है। गौरतलब है कि इंडिया कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच हुए मुकाबले के दौरान गंभीर और श्रीसंत के बीच कुछ अनबन हुई थी जिसके बाद श्रीसंत ने सोशल मीडिया पर गंभीर के खिलाफ बोलते हुए कुछ वीडियो भी जारी किए थे।

एस श्रीसंत ने गौतम गंभीर के साथ इस झगड़े के बाद सोशल मीडिया के बाद कुछ वीडियो जारी किए थे जिसमें उन्होंने गौतम गंभीर के खिलाफ काफी तीखी टिप्पणी की थीं और ये भी आरोप लगाया था कि गंभीर ने उनको मैच के दौरान कई बार 'फिक्सर' बोला।

End Of Feed