एस श्रीसंत की शिकायत पर गंभीर के खिलाफ जांच करेगा लीजेंड लीग क्रिकेट

लीजेंड क्रिकेट लीग के मैच के दौरान गौतम गंभीर द्वारा एस श्रीसंत को फिक्सर कहे जाने के आरोपों की जांच करेगा। उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन का गंभीर आरोप लगा है।

एस श्रीसंत और गौतम गंभीर (Fancode)

सूरत: भारत के पूर्व तेज गेंदबाज एस श्रीसंत के गुरुवार को लीजेंड्स लीग (एलएलसी) क्रिकेट के मैच के दौरान गौतम गंभीर पर उन्हें ‘फिक्सर’ कहने का आरोप लगाने के बाद एलएलसी ने कहा कि वह इसकी आंतरिक जांच करायेगा। एलएलसी ने कहा कि अगर किसी भी खिलाड़ी के खिलाफ गलत आचरण के साक्ष्य मिलते हैं तो इससे सख्ती से निपटा जायेगा।

संबंधित खबरें

गंभीर ने मैच के दौरान श्रीसंत को कहा फिक्सर

संबंधित खबरें

बुधवार को इंडियन कैपिटल्स और गुजरात जायंट्स के बीच एलएलसी के एलिमिनेटर मैच के दौरान श्रीसंत और उनके पूर्व साथी गंभीर के बीच तीखी बहस हो गयी थी। इसके बाद दोनों विश्व कप विजेता खिलाड़ियों को अलग करने के लिए अंपायर को हस्तक्षेप करना पड़ा। श्रीसंत ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लाइव आकर कहा, 'वह लाइव टीवी पर मुझे ‘फिक्सर फिक्सर’ कहता रहा, तुम फिक्सर हो।'

संबंधित खबरें
End Of Feed