NZ vs PNG: लॉकी फर्ग्यूसन ने रच दिया इतिहास, 24 के 24 गेंद डाल दिए डॉट

T20 World Cup 2024, NZ vs PNG: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के 39वें मुकाबले में न्यूजीलैंड का सामना पापुआ न्यू गिनी से हुआ। इस मुकाबले में न्यूजीलैंड के घातक गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन ने घातक गेंदबाजी करते हुए अपने नाम रिकॉर्ड दर्ज किया। उन्होंने पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ बिना रन दिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए।

टीम के साथियों के साथ जश्न मनाते हुए लॉकी फर्ग्यूसन। (फोटो- T20 World Cup Twitter)

मुख्य बातें
  • न्यूजीलैंड का सामना पापुआ न्यू गिनी से हुआ।
  • त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला गया मुकाबला।
  • न्यूजीलैंड के लॉकी फर्ग्यूसन ने रच दिया इतिहास।

T20 World Cup 2024, NZ vs PNG: टी20 वर्ल्ड कप का रोमांच अब पूरी तरह से बढ़ चुका है। हर दिन कोई न कोई रिकॉर्ड बन रहे हैं। सोमवार को भी एक तगड़ा रिकॉर्ड बना। न्यूजीलैंड के स्टार गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन पापुआ न्यू गिनी के खिलाफ गेंदबाजी करने आए। उन्होंने कुल 4 ओवर किए यान कुल 24 गेंद डाली। पापुआ न्यू गिनी टीम के बल्लेबाजी उनकी गेंद पर एक भी रन नहीं ले पाए और उन्होंने 3 विकेट भी चटकाए। इसके साथ ही उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप में इतिहास रच दिया।

त्रिनिदाद के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरीह पापुआ न्यू गिनी की टीम पूरा ओवर भी नहीं खेल पाई। टीम 19.4 ओवर में 78 रन पर ऑलआउट हो गई।

टी20 वर्ल्ड कप में बेस्ट इकोनॉमिकल गेंदबाजी

न्यूजीलैंड के गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन टी20 वर्ल्ड वर्ल्ड कप में बेस्ट इकोनॉमिकल (कम रन देने वाले) गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज बन गए। उन्होंने अपनी साथी गेंदबाज टिम साउदी को पीछे छोड़ा। फर्ग्यूसन ने 4 ओवर में बिना रन दिए तीन विकेट चटकाए, जबकि टिम साउदी ने 2024 में 4 ओवर में 4 रन देकर तीन विकेट चटकाए थे।

End Of Feed