IPL 2025: कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले पंजाब किंग्स को लगा झटका, बाहर हुआ यह तेज गेंदबाज

IPL 2025: पंजाब किंग्स को कोलकाता के खिलाफ मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। चोट के कारण तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन बाहर हो गए हैं। इसकी जानकारी गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने दी। कोच ने कहा ,‘‘ पिछला मैच हमारे लिये निराशाजनक था।

Lockie Ferguson IPL 2025

लॉकी फर्ग्यूसन (साभार-IPL)

तस्वीर साभार : भाषा

IPL 2025: लॉकी फर्ग्युसन चोट के कारण आईपीएल के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं और पंजाब किंग्स के तेज गेंदबाजी कोच जेम्स होप्स ने कहा कि टूर्नामेंट के आखिरी चरण में भी उनकी वापसी की संभावना कम ही है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज लॉकी पिछले सप्ताह सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो गेंद फेंकने के बाद ही बाहर हो गए थे। उनके बायें पैर में चोट लगी है।

होप्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच से पूर्व कहा ,‘‘ फर्ग्युसन अनिश्चितकाल के लिये बाहर हैं। टूर्नामेंट के आखिरी चरण में भी उनकी वापसी की उम्मीद कम ही है। उसे काफी चोट लगी है।’’ पंजाब के लिये यह करारा झटका है क्योंकि बीच के ओवरों में लॉकी उनके प्रमुख गेंदबाज रहे हैं। पंजाब की फील्डिंग भी चिंता का सबब रही है। कोच ने कहा ,‘‘ पिछला मैच हमारे लिये निराशाजनक था। हमें पता था कि इसमें काफी रन बनेंगे। हमने भी बड़ा स्कोर बनाया लेकिन कैच टपकाने से पराजय का सामना करना पड़ा।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हम अभी तक 12 कैच छोड़ चुके हैं। अगर वे कैच ले लिये होते तो चार और एक का रिकॉर्ड होता। हम इस पर मेहनत कर रहे हैं।’’ पंजाब ने तीन मैच जीते और दो हारे हैं। अगले दो मैचों में उसका सामना केकेआर और आरसीबी से होगा।

पंजाब किंग्स के बाकी बचे मैचपंजाब किंग्स 5 मैच में 3 जीत हासिल कर चुकी है। अब उसे और 9 मुकाबले खेलने हैं। पंजाब को 15 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ, 18 और 20 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ, 26 अप्रैल को केकेआर के खिलाफ, 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ, 4 मई को लखनऊ, 8 मई को दिल्ली, 11 मई को मुंबई और 16 मई को राजस्थान रॉयल्स से मुकाबला खेलना है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited