IPL 2023: कोलकाता की सड़कों पर लॉकी ढूंढते लॉकी फर्ग्यूसन की मस्ती, वीडियो हुआ वायरल

IPL 2023: कोलकाता के तेज गेंदबाज लॉकी फर्ग्यूसन आईपीएल से पहले अपनी टीम से जुड़ गए हैं। केकेआर ने उनके टीम से जुड़ने की खबर को एक मस्ती भरे अंदाज में पेश किया है। लॉकी फर्ग्यूसन का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फर्ग्यूसन लॉकी ढूंढते नजर आ रहे हैं।

Lockie Ferguson

लॉकी फर्ग्यूसन

इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का आगाज 31 मार्ट से होने जा रहा है। सभी टीमों ने अपने-अपने हिसाब से तैयारी शुरू कर दी है। लेकिन इस बीच आईपीएल की दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसने फैंस का खूब ध्यान खींचा है। इस वीडियो में लोग कोलकाता की सड़कों पर फ्रैश लॉकी ढूंढ रहे हैं जिसका जवाब उन्हें आखिर में मिलता है।

कोलकाता की सड़कों पर लॉकी फर्ग्यूसन

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज और आईपीएल में कोलकाता टीम से खेलने वाले लॉकी फर्ग्यूसन आगामी सीजन के लिए टीम से जुड़ गए हैं। उनके टीम के जुड़ने को केकेआर ने अनोखे तरीके से एक वीडियो के माध्यम से साझा किया है। इस वीडियो में लॉकी फर्ग्यूसन कोलकाती की सड़कों पर फ्रेश लॉकी ढूंढते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो के आखिर में उनके हाथ में एक फ्रेश लॉकी है और वह कह रहे हैं कि लोग इस लॉकी को ढूंढ रहे हैं न कि फ्रेश लॉकी को।

लॉकी फर्ग्यूसन का आईपीएल करियर

लॉकी फर्ग्यूसन, कोलकाता की गेंदबाजी लाइनअप की जान हैं। पिछले सीजन में उन्होंने 13 मैच में 12 विकेट झटके थे। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो 35 मैच में उनके नाम कुल 36 विकेट हैं। लॉकी फर्ग्यूसन इस सीजन भी कोलकाता के लिए अहम रोल में होंगे।

1 अप्रैल से कोलकाता करेगी आगाज

कोलकाता की बात करें तो आईपीएल 16वें सीजन में वह अपना पहला मैच 1 अप्रैल को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन बिंद्रा स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलेगी। टीम अपना आखिरी लीग मुकाबला 20 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ खेलेगी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

समीर कुमार ठाकुर author

मैं समीर कुमार ठाकुर टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम का अहम सदस्य हूं। मैं मूल रूप से बिहार, बांका जिले का रहने वाला हूं। पत्रका...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited