'अगला मैच हारो, मुस्कुराओ और फिर ये बकवास दोबारा करो': हार्दिक पांड्या पर बरस पड़ा ये पूर्व दिग्गज

Dale Steyn Lashes Out At MI Captain Hardik Pandya: मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या एक बार फिर निशाने पर हैं। सोमवार को मुंबई इंडियंस उनकी कप्तानी में आईपीएल 2024 का 5वां मैच हार गई। बार-बार मिल रही हार और गलत कप्तानी को लेकर अब पूर्व दक्षिण अफ्रीकी दिग्गज क्रिकेटर डेल स्टेन ने हार्दिक पांड्या को खरी-खोटी सुनाई है।

Dale Steyn Slams Hardik Pandya After RR beat MI In IPL 2024

हार्दिक पांड्या (AP)

मुख्य बातें
  • आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस की 8 मैचों में पांचवीं हार
  • इस बार राजस्थान रॉयल्स ने 9 विकेट से मात दी
  • हार के बाद कप्तान हार्दिक पांड्या पर बरस पड़े डेल स्टेन

IPL 2024, RR vs MI, Hardik Pandya Lashed Out By Dale Steyn: आईपीएल 2024 (इंडियन प्रीमियर लीग) में एक बार फिर से मुंबई इंडियंस को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। इस बार जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम पर राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी। इसके साथ ही मुंबई इंडियंस अब तक खेले अपने 8 मैचों में 5 मैच हार चुकी है और अंक तालिका में 6 अंकों के साथ सातवें पायदान पर है। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस के इतने खराब प्रदर्शन के बाद एक बार फिर उनके नए कप्तान हार्दिक पांड्या पर फैंस व पूर्व क्रिकेटर बरस रहे हैं। चौतरफा आलोचनाओं के बीच अब दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने भी हार्दिक पांड्या की जमकर आलोचना की है।

इस मैच में 180 रनों का लक्ष्य देने के बावजूद 9 विकेट से हारने के बाद हार्दिक पांड्या काफी सामान्य नजर आ रहे थे। मैच के बाद उनसे उनकी भावनाओं को लेकर सवाल हुआ तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा कि ये खिलाड़ियों की आलोचना करने का सही समय नहीं है क्योंकि टीम में सभी पेशेवर खिलाड़ी हैं। उनके इस जवाब के बाद सोशल मीडिया पर फैंस ने ताबड़तोड़ आलोचनाओं का सिलसिला शुरू कर दिया और दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने तो हार्दिक पांड्या की धज्जियां ही उड़ा डालीं।

डेल स्टेन इस बात से बेहद नाराज नजर आए कि आजकल खिलाड़ी खराब प्रदर्शन के बाद आम शब्दों व बातों का इस्तेमाल करते हुए हार को रफा-दफा करने का प्रयास करन लगते हैं। स्टेन ने अपने ट्वीट में लिखा, "मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं जब खिलाड़ी वो कहें जो हकीकत में उनके दिमाग में चल रहा है, ना कि खुद को अजीब साबित करते हुए वो बातें करें जिससे आपको सुरक्षा मिलती हो। मैच हारो, मुस्कुराओ और फिर इस बकवास को दोहराओ।"

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ मैच में मुंबई इंडियंस ने खराब प्रदर्शन किया इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन कप्तान हार्दिक पांड्या की तरफ से भी कुछ ऐसा नजर नहीं आया कि वो एक शीर्ष ऑलराउंडर और टीम के कप्तान होते हुए कुछ अहम योगदान दें या खिलाड़ियों को अपने प्रदर्शन से प्रेरित करें।

RR vs MI Highlights: राजस्थान-मुंबई मैच का पूरा हाल जानने के लिए यहां क्लिक करें

पांड्या ने खुद राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 10 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हो गए। जब गेंदबाजी की बारी आई तो उन्होंने सिर्फ 2 ओवर किए जिसमें बिना किसी सफलता के 21 रन लुटा डाले।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

    TNN स्पोर्ट्स डेस्क author

    खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप दुनियाभर की खेल गतिविधियों के पल-पल के अपडेट्स, घ...और देखें

    End of Article
    Subscribe to our daily Newsletter!
    संबंधित खबरें
    Who Won Yesterday IPL Match 30 March 2025 RR vs CSK कल का मैच कौन जीता Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी देखें मैच हाइलाइट्सअवार्ड्स की सभी डिटेल्स

    Who Won Yesterday IPL Match (30 March 2025), RR vs CSK: कल का मैच कौन जीता? Rajasthan Royals vs Chennai Super Kings, राजस्थान रॉयल्स बनाम चेन्नई सुपर किंग्स मैच में राजस्थान ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

    Orange Cap IPL 2025  ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हुए अनिकेत वर्मा रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

    Orange Cap IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में शामिल हुए अनिकेत वर्मा, रनों की रेस में ये हैं टॉप-5 बल्लेबाज

    Purple Cap IPL 2025 पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद टॉप पर बरकरार मिचेल स्टार्क की हुई टॉप-5 में एंट्री ये गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

    Purple Cap IPL 2025: पर्पल कैप की रेस में नूर अहमद टॉप पर बरकरार, मिचेल स्टार्क की हुई टॉप-5 में एंट्री, ये गेंदबाज है विकेटों की रेस में सबसे आगे

    RR vs CSK Today IPL Match RR बनाम CSK Highlights राजस्थान ने चेन्नई को रोमांचक मैच में पटखनी देकर खोला जीत का खाता चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार दूसरी हार

    RR vs CSK Today IPL Match, RR बनाम CSK Highlights: राजस्थान ने चेन्नई को रोमांचक मैच में पटखनी देकर खोला जीत का खाता, चेन्नई सुपर किंग्स को मिली लगातार दूसरी हार

    Gujarat Titans vs Mumbai Indians चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी देखें मैच हाइलाइट्सअवार्ड्स की सभी डिटेल्स

    Gujarat Titans vs Mumbai Indians, चेन्नई सुपर किंग्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर मैच में आरसीबी ने मारी बाजी, देखें मैच हाइलाइट्स,अवार्ड्स की सभी डिटेल्स

    © 2025 Bennett, Coleman & Company Limited