IPL 2024 Final: सनराइजर्स हैदराबाद के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड, मुंबई ने किया था 129 रन के स्कोर का बचाव

सनराइजर्स हैदराबाद ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ रविवार को चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले जा रहे खिताबी मुकाबले में सबले छोटे स्कोर का शर्मनाक रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया।

सनराइजर्स हैदराबाद(साभार IPL/BCCI)

चेन्नई: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन के फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद का हाल केकेआर के खिलाफ बेहाल हो गया। सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 18.3 ओवर में 113 रन बनाकर ढेर हो गई। पैट कमिंस हैदराबाद के सबसे सफल बल्लेबाज रहे उन्होंने 24 रन बनाए। इसी के साथ ही हैदराबाद ने आईपीएल के फाइनल में सबसे छोटे स्कोर का नया अनचाहा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। इससे पहले ये रिकॉर्ड एमएस धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स के नाम दर्ज था। साल 2013 में मुंबई इंडियन्स के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 125 रन बनाकर ढेर हो गई थी। 11 साल बाद चेन्नई के दामन पर लगा दाग अब धुल गया है।

आईपीएल के फाइनल में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए बनाया सबसे छोटा स्कोर 129 रन है। ये स्कोर मुंबई इंडियन्स ने राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स के खिलाफ साल 2027 के फाइनल में बनाया था। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इस छोटे स्कोर का बचाव करने में भी सफल रही थी। जो कि आईपीएल की खिताबी जंग में आज भी डिफेंड किया गया सबसे छोटा स्कोर है।

End Of Feed