क्या बोलूं, सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद अवाक नजर आए राहुल, कमिंस ने की तारीफ
LSG vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार के बाद झेलने के बाद केएल राहुल की प्रतिक्रिया सुनने लायक थी। हार से हताश राहुल ने मैच के बाद कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या बोलें, लखनऊ को इस मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार मिली थी।

पैट कमिंस और केएल राहुल (साभार-IPL)
LSG vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को ऐसी हार थमाई जिसने कप्तान केएल राहुल की बोलती बंद कर दी। 167 रन का लक्ष्य 9.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल करने वाली हैदराबाद अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस करारी हार के बाद केएल राहुल का रिएक्शन देखने लायक था। मैच के बाद हताश राहुल से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं। हमने इस तरह की बैटिंग टीवी पर देखी थी, लेकिन यह कमाल है। सब शॉट बीच बैट के लग रहे थे। उनके स्किल के लिए उन्हें धन्यवाद। उन्होंने सिक्स मारने की योग्यता को दुरुस्त किया है। उन्होंने दूसरी पारी में जानने का मौका ही नही दिया की पिच कैसा खेल रही है। पहली गेंद से उन्हें रोकना हमारे लिए मुश्किल था।
उन्होंने इस हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा। राहुल ने कहा 'हम पावरप्ले में अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए' हालांकि, खुद राहुल ने पावरप्ले के दौरान धीमी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 33 गेंद में 29 रन की पारी खेली। पावरप्ले में टीम केवल 27 रन ही बना पाई। जब उनसे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'जब आपकी टीम हारती है तो इस तरह के सवाल उठते हैं। हम 40-50 रन कम थे और जब हमने पावरप्ले में विकेट खोया तो उसके बाद मोमेंटम हासिल नहीं कर पाए।
लखनऊ के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के बाद पैट कमिंस ने अपने बल्लेबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाजी एकदम अनरियल थी। उन्होंने आगे कहा 'यह सीजन अभिषेक और ट्रेविस हेड के लिए शानदार रहा है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने आज 10 ओवर से पहले लक्ष्य हासिल किया वह अनरियल है।
कमिंस से जब हेड के फॉर्म को लेकर पूछा गया तो उन्होंने कहा ये उनके लिए नया नहीं है। वह पिछले दो साल से यह करते आ रहे हैं। हेड 11 मैच में 53.30 की औसत से 533 रन बना चुके हैं वहीं अभिषेक 12 मैच में 401 रन बना चुके हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ अंडर-19 टीम के कप्तान बने आयुष म्हात्रे, वैभव सूर्यवंशी को भी मिला मौका

GT vs LSG Pitch Report: गुजरात और लखनऊ के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

Mumbai VS Delhi Highlights: दिल्ली कैपिटल्स को पटखनी देकर मुंबई इंडियन्स ने की प्लेऑफ में एंट्री

IND vs ENG: क्या रोहित-विराट के बिना भारत को हराना होगा आसान? बेन स्टोक्स ने दिया जवाब

ENG vs WI: विंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर हुआ धाकड़, इस प्लेयर की हुई टीम में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited