क्या बोलूं, सनराइजर्स हैदराबाद से हार के बाद अवाक नजर आए राहुल, कमिंस ने की तारीफ

LSG vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करारी हार के बाद झेलने के बाद केएल राहुल की प्रतिक्रिया सुनने लायक थी। हार से हताश राहुल ने मैच के बाद कहा कि उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि वह क्या बोलें, लखनऊ को इस मुकाबले में 10 विकेट से करारी हार मिली थी।

पैट कमिंस और केएल राहुल (साभार-IPL)

LSG vs MI: सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स को ऐसी हार थमाई जिसने कप्तान केएल राहुल की बोलती बंद कर दी। 167 रन का लक्ष्य 9.4 ओवर में बिना किसी नुकसान के हासिल करने वाली हैदराबाद अब तीसरे नंबर पर पहुंच गई है। इस करारी हार के बाद केएल राहुल का रिएक्शन देखने लायक था। मैच के बाद हताश राहुल से जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'मुझे शब्द नहीं मिल रहे हैं। हमने इस तरह की बैटिंग टीवी पर देखी थी, लेकिन यह कमाल है। सब शॉट बीच बैट के लग रहे थे। उनके स्किल के लिए उन्हें धन्यवाद। उन्होंने सिक्स मारने की योग्यता को दुरुस्त किया है। उन्होंने दूसरी पारी में जानने का मौका ही नही दिया की पिच कैसा खेल रही है। पहली गेंद से उन्हें रोकना हमारे लिए मुश्किल था।

उन्होंने इस हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा। राहुल ने कहा 'हम पावरप्ले में अच्छी बैटिंग नहीं कर पाए' हालांकि, खुद राहुल ने पावरप्ले के दौरान धीमी बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 33 गेंद में 29 रन की पारी खेली। पावरप्ले में टीम केवल 27 रन ही बना पाई। जब उनसे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के फैसले पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा 'जब आपकी टीम हारती है तो इस तरह के सवाल उठते हैं। हम 40-50 रन कम थे और जब हमने पावरप्ले में विकेट खोया तो उसके बाद मोमेंटम हासिल नहीं कर पाए।

लखनऊ के खिलाफ एकतरफा जीत हासिल करने के बाद पैट कमिंस ने अपने बल्लेबाजों की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह बल्लेबाजी एकदम अनरियल थी। उन्होंने आगे कहा 'यह सीजन अभिषेक और ट्रेविस हेड के लिए शानदार रहा है, लेकिन जिस तरह से उन्होंने आज 10 ओवर से पहले लक्ष्य हासिल किया वह अनरियल है।

End Of Feed